Question :
A) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
B) कैल्सियम मैग्नीशियम
C) कैल्सियम नाइट्रेट
D) कैल्सियम फॉस्फेट
Answer : D
हड्डियों और दाँतों का मुख्य संघटक क्या है?
A) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
B) कैल्सियम मैग्नीशियम
C) कैल्सियम नाइट्रेट
D) कैल्सियम फॉस्फेट
Answer : D
Description :
कैल्सियम फॉस्फेट हड्डियों और दाँतों का मुख्य संघटक है।
Related Questions - 1
पेट्रोल से लगी आग को बुझाने के लिए प्रायः जल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, क्योकि -
A) आग की लपटें काफी गर्म होती हैं तथा जल से ठंडी नहीं की जा सकतीं
B) जल और पेट्रोल रासायनिक तौर पर अभिक्रिया करते है
C) जल और पेट्रोल आपस में मिश्रणीय (miscible) होते हैं
D) जल और पेट्रोल आपस में अमिश्रणीय हैं, पेट्रोल जल की सतह पर परत बना लेता है
Related Questions - 2
मिश्र धातु इस्पात जंग को रोकने के लिए क्रोमियमयुक्त मिश्रधातु इस्पात कहलाता है-
A) पिटवां लोहा (wrought iron)
B) ढलवां लोहा
C) कठोर इस्पात
D) जंगरोधी इस्पात
Related Questions - 3
हीमोग्लोबिन-
A) पेड़ पौधों के पत्ते को रंग प्रदान करने वाला एक तत्व है
B) लाल रक्त कोशिकाओं को रंग प्रदान करने वाला एक तत्व है
C) दूध में मौजूद एक यौगिक
D) मस्तिष्क तक संकेत पहुंचाने वाला एक यौगिक
Related Questions - 4
कागज पर पुराने उंगलियों के निशान निम्नलिखित में डेवेलप किया जा सकता है -
A) सिल्वर नाइट्रेट विलयन
B) निनहाइड्रिन विलयन (H2 O2)
C) आयोडीन धूमन (fuming)
D) सार्वात्रिक धूसर चूर्ण (universal grey powder)
Related Questions - 5
27°C और 760 मिमी. दाब पर एक गैस का आयतन 200 घन सेमी. है। -3°C और 760 मिमी. दाब पर इस गैस का आयतन होगा-
A) 210 घन सेमी
B) 240 घन सेमी
C) 260 घन सेमी
D) 180 घन सेमी