Question :
A) 63.5 लीटर
B) 10 × 10-5 लीटर
C) 22.4 लीटर
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
N.T.P. पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता है-
A) 63.5 लीटर
B) 10 × 10-5 लीटर
C) 22.4 लीटर
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
NTP पर किसी गैस के एक मोल का आयतन 22.4 लीटर होता है।
Related Questions - 1
प्रोड्यूसर गैस का ईधन तथा नाइट्रोजन के स्रोत के रुप मे प्रयोग किया जाता है। यह गैस प्राप्त की जाती है-
A) गर्म वर्कयंत्र (Retort) पर तेल के छिड़काव द्वारा
B) पानी और हवा का मिश्रण तप्त कोक पर प्रवाहित करने पर
C) हवा को उदीप्त कोक के फैलाव पर प्रवाहित कराने पर
D) भाप को उदीप्त कोक पर प्रवाहित करने पर
Related Questions - 2
‘कार्बन डाइऑक्साइड चक्र’ का अर्थ है-
A) कार्बन डाइऑक्साइड वायु में चक्र में घूमता है
B) कार्बन डाइऑक्साइड की संरचना चक्रीय है
C) कार्बन डाइऑक्साइड ऑक्सीजन का अपभोग करती है
D) मनुष्यों की श्वसन क्रिया से ऑक्सीजन कार्बन डाइऑक्साइड में परिवर्तित होती है तत्पश्चात हरे पेड़-पौधों के द्वारा ऑक्सीजन तथा कार्बन में परिवर्तित होती है
Related Questions - 3
ईधन के जलते समय उनमें जो कार्बन और हाइड्रोजन मौजूद हैं वे-
A) वातावरण में आ जाते हैं
B) कार्बन डाइऑक्साइड और जलवाष्प में बदल जाते हैं
C) परिवेश के द्वारा अवशोषित हो जाते हैं
D) हाइड्रोकार्बन में बदल जाते हैं
Related Questions - 5
बिटुमेनी कोयला से कोक का उत्पादन निम्न प्रक्रम से होता है-
A) भंजन
B) संश्लेषण
C) प्रतिस्थापन
D) भंजन आसवन