Question :

भारी जल है-


A) समुद्र का जल (H2O + लवण)
B) H2 O2
C) D2O
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


भारी जल D2O है इसका अणु भार 20 होता है।


Related Questions - 1


जल के प्राप्त गुणधर्म है-

 

I. यह चुम्बक द्वारा आकर्षित होता है।

 

II. यह विद्युत का बहुत अच्छा चालक है।

 

III. इसमें ऑक्सीजन परमाणु के विपरीत दिशा में हाइड्रोजन के साथ ध्रुवीय सहसंयोजक आबंध हैं जिसकी वजह से अणु रैखिक है।


A) I, II, व III
B) केवल I व II
C) केवल II व III
D) केवल II

View Answer

Related Questions - 2


प्रबल अम्लों को रखने के बर्तन निम्नलिखित के बने होते हैं-


A) प्लेटिनम
B) पीतल
C) तांबा
D) काँच

View Answer

Related Questions - 3


प्लास्टर ऑफ पेरिस हैं-


A) CaSO4.5H2O
B) CaSO4.2H2O
C) CaSO4.1/2H2O
D) CaSO4.MgO

View Answer

Related Questions - 4


ऐसी वस्तु जिसकी पहचान मृदु एक्स-रे (soft X-ray) द्वारा हो सकती है -


A) निषिद्ध माल
B) गोलियों में सीसा
C) स्वापक
D) नकली सिक्कों को असली सिक्के से

View Answer

Related Questions - 5


नाइट्रोजन यौगिकीकरण (fixation) का अर्थ है -


A) नाइट्रोजन का द्रवीकरण (liquefication)
B) वायुमंडलीय नाइट्रोजन का जरुरी यौगिकों में परिवर्तन
C) नाइट्रोजन का ऐमीनों में परिवर्तन
D) वायुमंडल की नाइट्रोजन का पिंडन (solidification)

View Answer