Question :

रंगबंधक (mordant) वह पदार्थ है जो


A) कपड़ों पर रंग पक्का करने के काम आता है
B) विरंजक का काम करता है
C) रंग को प्रगाढ़ बनाने के लिए सक्षम है
D) अत्यन्त कठोर ठोस होते हैं

Answer : A

Description :


रंगबंधक (mordant) वह पदार्थ है जो कपड़ों पर रंग पक्का करने के काम आता है।

 

रंगबंधक के उदाहरण है-Tannic acid, एलम, सोडियम क्लोराइड, क्रोनियम, तांबा, लोहा तथा आयोडिन के लवण।


Related Questions - 1


प्रतिरोधी और विसंक्रामक के रुप में प्रयोग किया जाने वाला गहरे बैंगनी रंग का यौगिक है-


A) पोटैशियम नाइट्रेट
B) सोडियम थायोसल्फेट
C) पोटैशियम परमैंगनेट
D) कैल्सियम फॉस्फेट

View Answer

Related Questions - 2


किसी रेडियों सक्रिय वस्तु से उत्सर्जित अल्फा किरणें हैं-


A) हाइड्रोजन नाभिक
B) ऋणात्मक रुप से आवेशित कण
C) हीलियम नाभिक
D) न्यूट्रॉन

View Answer

Related Questions - 3


वायु के नमुने में क्या है?


A) केवल ऑक्सीजन गैस
B) केवल ऑक्सीजन और नाइट्रोजन गैस
C) केवल कार्बन डाइऑक्साइड गैस
D) ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, कार्बन डाइऑक्साइड, जलवाष्प और कुछ अक्रिय गैसें

View Answer

Related Questions - 4


गन्ने की शक्कर को ग्लूकोज तथा फ्रक्टोज में जल अपघटित करने वाला एन्जाइम है -


A) लाइपेज
B) इनवर्टेज
C) जायमेज
D) डाइस्टेज

View Answer

Related Questions - 5


एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्रोत क्या है?


A) नाभिकीय रिऐक्टर
B) डायनमो
C) थर्मोपाइल
D) सौर सेल

View Answer