Question :

रंगबंधक (mordant) वह पदार्थ है जो


A) कपड़ों पर रंग पक्का करने के काम आता है
B) विरंजक का काम करता है
C) रंग को प्रगाढ़ बनाने के लिए सक्षम है
D) अत्यन्त कठोर ठोस होते हैं

Answer : A

Description :


रंगबंधक (mordant) वह पदार्थ है जो कपड़ों पर रंग पक्का करने के काम आता है।

 

रंगबंधक के उदाहरण है-Tannic acid, एलम, सोडियम क्लोराइड, क्रोनियम, तांबा, लोहा तथा आयोडिन के लवण।


Related Questions - 1


तापमान को कितना कम कर देने से सभी गैस शून्य आयतन घेरेंगी?


A) 273°C
B) 27.3°C
C) -273°C
D) 0°C

View Answer

Related Questions - 2


वायुमंडलीय हवा का सबसे बड़ा घटक है-


A) ऑक्सीजन
B) नाइट्रोजन
C) कार्बन डाईआक्साइड
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


प्रकाश रासायनिक धूम कुहरा (smog) के उत्पाद है

 

1. परऑक्सीलऐसीटिक नाइट्रेट

 

2. कार्बन मोनोऑक्साइड

 

3. ओजोन

 

सही उत्तर है-


A) 1, 2 और 3
B) 1 और 2
C) 2 और 3
D) 1 और 3

View Answer

Related Questions - 4


गैस की लौ का सबसे गर्म हिस्से को कहते हैं -


A) दीप्त क्षेत्र (luminous Zone)
B) अदीप्त क्षेत्र (dark zone)
C) नीला क्षेत्र (blue zone)
D) ज्योतिहीन क्षेत्र (non-luminous Zone)

View Answer

Related Questions - 5


जब एक हवा भरा हुआ टायर फटता है, तब निकलने वाली हवा-


A) गर्म हो जाएगी
B) तापमान समान बना रहेगा
C) इसमें से कोई नहीं
D) ठंडी हो जाएगी

View Answer