Question :

रंगबंधक (mordant) वह पदार्थ है जो


A) कपड़ों पर रंग पक्का करने के काम आता है
B) विरंजक का काम करता है
C) रंग को प्रगाढ़ बनाने के लिए सक्षम है
D) अत्यन्त कठोर ठोस होते हैं

Answer : A

Description :


रंगबंधक (mordant) वह पदार्थ है जो कपड़ों पर रंग पक्का करने के काम आता है।

 

रंगबंधक के उदाहरण है-Tannic acid, एलम, सोडियम क्लोराइड, क्रोनियम, तांबा, लोहा तथा आयोडिन के लवण।


Related Questions - 1


पीने वाला सोडा होता है -


A) उदासीन (neutral)
B) ऑक्सीकारक
C) प्रकृति से अम्लीय
D) प्रकृति से क्षारकीय

View Answer

Related Questions - 2


रेत पर पदचिह्नों का सांचा ढालने के लिए सबसे अच्छी सामग्री है -


A) गलित (molten) सीसा
B) सल्फर
C) पैराफिन मोम
D) प्लास्टर ऑफ पेरिस

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस गैस का उपयोग बैक्टीरिया को मारने में किया जाता है?


A) क्लोरीन
B) नाइट्रोजन
C) कार्बन डाईऑक्साइड
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


पृथ्वी की पपड़ी में ऐल्यूमिनियम निम्नलिखित के रुप में पाया जाता है -


A) क्रायोलाइड
B) बॉक्साइट
C) जिप्सम
D) प्राकृतिक धातु

View Answer

Related Questions - 5


विकृतीकृत (denatured) ऐल्कोहॉल


A) हेल्कोहॉल का एक अति-शुद्ध प्रकार है
B) यह पीने के लिए अनुपयुक्त होता है क्योंकि इसमें जहरीले पदार्थ होते हैं
C) इनमें रंगीन अपद्रव्य (impurities) होते है
D) इसका स्वाद मीठा होता है

View Answer