Question :

रंगबंधक (mordant) वह पदार्थ है जो


A) कपड़ों पर रंग पक्का करने के काम आता है
B) विरंजक का काम करता है
C) रंग को प्रगाढ़ बनाने के लिए सक्षम है
D) अत्यन्त कठोर ठोस होते हैं

Answer : A

Description :


रंगबंधक (mordant) वह पदार्थ है जो कपड़ों पर रंग पक्का करने के काम आता है।

 

रंगबंधक के उदाहरण है-Tannic acid, एलम, सोडियम क्लोराइड, क्रोनियम, तांबा, लोहा तथा आयोडिन के लवण।


Related Questions - 1


‘तिर्यक्बद्ध बहुलक’ (cross linked polymer) का उदाहरण है-


A) पॉलिथीन
B) नायलॉन
C) बैकेलाइट
D) पी.वी.सी.

View Answer

Related Questions - 2


सबसे पुराना पीडकनाशी है-


A) पर्मेथ्रिन
B) डी.डी.टी.
C) नीकोटीन
D) जिएटिन

View Answer

Related Questions - 3


तात्कालिक शक्ति के लिए धावकों को दिया जाता हैं -


A) सूक्रोज
B) विटामिन सी
C) सोडियम क्लोराइड
D) ग्लूकोज

View Answer

Related Questions - 4


‘अपवर्जन’ (exclusion) शब्द निम्नलिखित वैज्ञानिक द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत से सम्बद्ध है-


A) पॉउली
B) आइन्सटाइन
C) न्यूटन
D) डार्विन

View Answer

Related Questions - 5


नाइट्रिक अम्ल (95%) को इसके तनु विलयन (dilute solution) से निम्नलिखित विधि से प्राप्त किया जा सकता है-


A) वाष्पीकरण
B) आसवन
C) हिमीकरण
D) मैग्नीशियम नाइट्रेट के द्वारा निर्जलीकरण

View Answer