फ्लिंट (flint) कांच में होता है-
A) बोरेक्स
B) सोडियम कार्बोनेट की अधिकता
C) हाइड्रोफ्लूओरिक अम्ल
D) लेड क्रोमेट
Answer : D
Description :
लेड क्रोमेट फ्लिंट (Flint) कांच होता है।
यह पोटैशियम कार्बोनेट और लेड सिलिकेट का मिश्रण होता है इसका उपयोग प्रिज्म तथा लेंस बनाने में होता है।
बोरेक्स या सुहागा (Borax) सोडियम टेट्रावोरेट डेका हाइड्रेट (Na2B4O7H2O) को सुहागा या वोरेक्स कहा जाता है। यह जल में विलेय होता है। इसका उपयोग मोमबत्ती बनाने में कागज व सिंरोमिक की वस्तुओं पर ग्लेज करने में, जल को मृदु करने में, चमड़ा उद्योग में खोल को साफ करने व चमड़े की रंगाई करने में होता है।
Related Questions - 1
साधारण विसंक्रामक के रुप में और गर्भ निरोधक के घटक के रुप में काम आने वाला रसायन है-
A) ऐसीटोन
B) सल्फर
C) पैराफॉर्मेल्डीहाइड
D) बैंजोइक अम्ल
Related Questions - 2
तेल कूंओं में, तेल, जल और गैस इस आरोही क्रम में होते हैं -
A) गैस, तेल, जल
B) जल, तेल, गैस
C) जल, गैस तेल
D) तेल, गैस, जल
Related Questions - 3
पौधों की वृद्धि के लिए सबसे महत्वपूर्ण यौगिक निम्नलिखित से बने होते हैं -
A) कार्बन
B) नाइट्रोजन
C) ऑक्सीजन
D) सल्फर
Related Questions - 4
Related Questions - 5
वृक्षों के समीप या उनके नीचे रात को नहीं सोना चाहिए क्योंकि वृक्ष रात के समय _______ छोड़ते हैं -
A) कार्बन डाइऑक्साइड
B) ऑक्सीजन
C) कार्बन मोनोऑक्साइड
D) सल्फर डाइऑक्साइड