फ्लिंट (flint) कांच में होता है-
A) बोरेक्स
B) सोडियम कार्बोनेट की अधिकता
C) हाइड्रोफ्लूओरिक अम्ल
D) लेड क्रोमेट
Answer : D
Description :
लेड क्रोमेट फ्लिंट (Flint) कांच होता है।
यह पोटैशियम कार्बोनेट और लेड सिलिकेट का मिश्रण होता है इसका उपयोग प्रिज्म तथा लेंस बनाने में होता है।
बोरेक्स या सुहागा (Borax) सोडियम टेट्रावोरेट डेका हाइड्रेट (Na2B4O7H2O) को सुहागा या वोरेक्स कहा जाता है। यह जल में विलेय होता है। इसका उपयोग मोमबत्ती बनाने में कागज व सिंरोमिक की वस्तुओं पर ग्लेज करने में, जल को मृदु करने में, चमड़ा उद्योग में खोल को साफ करने व चमड़े की रंगाई करने में होता है।
Related Questions - 1
एल्यूजेन (allugel) की गोलियां अम्लता कम करने के लिए ली जाती है जिसमें होता है -
A) सोडियम कार्बोनेट
B) सोडियम हाइड्रोऑक्साइड
C) अमोनिया
D) ऐलुमिनियम हाइड्रोऑक्साइड
Related Questions - 2
निम्नलिखित में कौन-सी आदर्श गैस (Ideal Gas) नहीं है?
A) रेडॉन
B) ऑर्गन
C) सिलिकॉन
D) निऑन
Related Questions - 3
लकड़ियों के जलने से निकलने वाली मुख्य गैस है-
A) कार्बन मोनोऑक्साइड
B) सल्फर डाइऑक्साइड
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) मेथेन
Related Questions - 4
निम्नलिखित तत्व से सर्वाधिक यौगिक बनते हैं-
A) हाइड्रोजन
B) कार्बन
C) ऑक्सीजन
D) नाइट्रोजन
Related Questions - 5
निम्नलिखित यौगिक के समूह पर विचार कीजिए
I. प्रोटीन
II. इन्टरफेरॉन
III. कार्बोहाइड्रेट
उपर्युक्त तीनों में से, यौगिकों का वर्ग जिसमें पेप्टाइड अनुबंध होता है-
A) I और III
B) II और III
C) I, II और III
D) I और II