Question :
A) बोरेक्स
B) सोडियम कार्बोनेट की अधिकता
C) हाइड्रोफ्लूओरिक अम्ल
D) लेड क्रोमेट
Answer : D
फ्लिंट (flint) कांच में होता है-
A) बोरेक्स
B) सोडियम कार्बोनेट की अधिकता
C) हाइड्रोफ्लूओरिक अम्ल
D) लेड क्रोमेट
Answer : D
Description :
लेड क्रोमेट फ्लिंट (Flint) कांच होता है।
यह पोटैशियम कार्बोनेट और लेड सिलिकेट का मिश्रण होता है इसका उपयोग प्रिज्म तथा लेंस बनाने में होता है।
बोरेक्स या सुहागा (Borax) सोडियम टेट्रावोरेट डेका हाइड्रेट (Na2B4O7H2O) को सुहागा या वोरेक्स कहा जाता है। यह जल में विलेय होता है। इसका उपयोग मोमबत्ती बनाने में कागज व सिंरोमिक की वस्तुओं पर ग्लेज करने में, जल को मृदु करने में, चमड़ा उद्योग में खोल को साफ करने व चमड़े की रंगाई करने में होता है।
Related Questions - 1
सुरा से शुद्ध ऐल्कोहॉल इस प्रक्रम से प्राप्त किया जा सकता है -
A) क्रिस्टलन
B) आसवन
C) भंजन
D) ऑक्सीकरण
Related Questions - 2
ऐसे पदार्थ को जिसका जलीय विलयन जल से अच्छा बिजली का चालक होता है -
A) इक्षु शर्करा (cane sugar)
B) ग्लूकोज
C) साधारण लवण
D) एथिल ऐल्कोहाँल
Related Questions - 3
हीमोग्लोबिन-
A) पेड़ पौधों के पत्ते को रंग प्रदान करने वाला एक तत्व है
B) लाल रक्त कोशिकाओं को रंग प्रदान करने वाला एक तत्व है
C) दूध में मौजूद एक यौगिक
D) मस्तिष्क तक संकेत पहुंचाने वाला एक यौगिक
Related Questions - 4
एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्रोत क्या है?
A) नाभिकीय रिऐक्टर
B) डायनमो
C) थर्मोपाइल
D) सौर सेल
Related Questions - 5
शैलों तथा खनिजों में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है -
A) सिलिकन
B) कार्बन
C) हाइड्रोजन
D) सोना