Question :

फ्लिंट (flint) कांच में होता है-


A) बोरेक्स
B) सोडियम कार्बोनेट की अधिकता
C) हाइड्रोफ्लूओरिक अम्ल
D) लेड क्रोमेट

Answer : D

Description :


लेड क्रोमेट फ्लिंट (Flint) कांच होता है।

 

यह पोटैशियम कार्बोनेट और लेड सिलिकेट का मिश्रण होता है इसका उपयोग प्रिज्म तथा लेंस बनाने में होता है।

 

बोरेक्स या सुहागा (Borax) सोडियम टेट्रावोरेट डेका हाइड्रेट (Na2B4O7H2O) को सुहागा या वोरेक्स कहा जाता है। यह जल में विलेय होता है। इसका उपयोग मोमबत्ती बनाने में कागज व सिंरोमिक की वस्तुओं पर ग्लेज करने में, जल को मृदु करने में, चमड़ा उद्योग में खोल को साफ करने व चमड़े की रंगाई करने में होता है।


Related Questions - 1


दूध निम्नलिखित का उदाहरण है।


A) निलंबन (suspension)
B) जेल (gel)
C) पायस (emulsion)
D) झाग (foam)

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित के ऐसीटिलीकरण (acetylation) से हेरोइन बताई जा सकती है-


A) रिसर्पीन
B) मॉर्फीन
C) सेलिसिलिक अम्ल
D) कुनैन (क्वीनीन)

View Answer

Related Questions - 3


लोहे के उत्पादन के लिए जिस कच्ची वस्तु का इस्तेमाल होता है, वह है -


A) चूना पत्थर
B) कोक
C) पेट्रोल
D) रबर

View Answer

Related Questions - 4


मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है-


A) प्रोटीन
B) जल
C) वसा
D) प्लाज्मा

View Answer

Related Questions - 5


किस अणु में बन्ध कोण अधिकतम है-


A) CH4
B) H2O
C) BF4
D) CO2

View Answer