फ्लिंट (flint) कांच में होता है-
A) बोरेक्स
B) सोडियम कार्बोनेट की अधिकता
C) हाइड्रोफ्लूओरिक अम्ल
D) लेड क्रोमेट
Answer : D
Description :
लेड क्रोमेट फ्लिंट (Flint) कांच होता है।
यह पोटैशियम कार्बोनेट और लेड सिलिकेट का मिश्रण होता है इसका उपयोग प्रिज्म तथा लेंस बनाने में होता है।
बोरेक्स या सुहागा (Borax) सोडियम टेट्रावोरेट डेका हाइड्रेट (Na2B4O7H2O) को सुहागा या वोरेक्स कहा जाता है। यह जल में विलेय होता है। इसका उपयोग मोमबत्ती बनाने में कागज व सिंरोमिक की वस्तुओं पर ग्लेज करने में, जल को मृदु करने में, चमड़ा उद्योग में खोल को साफ करने व चमड़े की रंगाई करने में होता है।
Related Questions - 1
मधुमेह से ग्रस्त रोगियों के मूत्र के नमूने में होता है-
A) सूक्रोज
B) ग्लूकोज
C) लेक्टाज
D) माल्टोज
Related Questions - 2
ऑक्सीकरण वह प्रक्रिया है जिसमें-
A) इलेक्ट्रॉनों की हानि होती है
B) हाइड्रोजन का लाभ होता है
C) इलेक्ट्रॉनों का लाभ होता है
D) इलेक्ट्रॉनों की संख्या में कोई बदलाव नहीं होता है
Related Questions - 3
लाल तप्त कोक पर भाप प्रवाहित करने से प्राप्त होता है-
A) जल गैस
B) हाइड्रोजन
C) नाइट्रोजन
D) कार्बन डाइऑक्साइड
Related Questions - 4
विद्युत चुम्बकों में निम्नलिखित धातु काम आती है-
A) नर्म लोहा
B) क्रोमियम
C) निकेल
D) तांबा
Related Questions - 5
निम्नलिखित खाद्य पदार्थो के बारे में विचार कीजिए-
I. पनीर
II. शर्करा
III. सिरका
उपर्युक्त तीनों में से कौन-से खाद्य पदार्थ किण्वन प्रौद्योगिकी द्वारा प्राप्त होते हैं?
A) I और III
B) I और II
C) II और III
D) I, II और III