Question :

‘कार्बन डाइऑक्साइड चक्र’ का अर्थ है-


A) कार्बन डाइऑक्साइड वायु में चक्र में घूमता है
B) कार्बन डाइऑक्साइड की संरचना चक्रीय है
C) कार्बन डाइऑक्साइड ऑक्सीजन का अपभोग करती है
D) मनुष्यों की श्वसन क्रिया से ऑक्सीजन कार्बन डाइऑक्साइड में परिवर्तित होती है तत्पश्चात हरे पेड़-पौधों के द्वारा ऑक्सीजन तथा कार्बन में परिवर्तित होती है

Answer : D

Description :


कार्बन डाइऑक्साइड चक्र का अर्थ मनुष्यों की श्वसन क्रिया से ऑक्सीजन कार्बन डाइऑक्साइड में परिवर्तित होती है तत्पश्चात हरे पेड़-पौधे के द्वारा ऑक्सीजन तथा कार्बन से परिवर्तित होता है।


Related Questions - 1


आदर्श गैस की ऊर्जा आधारित होती है-


A) दाब पर
B) आयतन पर
C) तापमान पर
D) मोल की संख्या पर

View Answer

Related Questions - 2


संक्रमण तथा अपक्षय को रोकने वाली औषधि कहलाती है -


A) प्रतिरोधी (antiseptic)
B) मलेरियारोधी औषधि (antimalarial drug)
C) रोगाणु नाशी (germicide)
D) पीड़ाहारी (analgesic)

View Answer

Related Questions - 3


कार्बोमेट कीटनाशी के उत्पादन में प्रयुक्त कच्चा माल निम्नलिखित होता है-


A) मिथाइल आइसोसायनेट
B) यूरिया
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) क्लोरोबैन्जीन

View Answer

Related Questions - 4


दियासलाई के विनिर्माण में प्रयुक्त मूलतत्व होता है-


A) फॉस्फोरस
B) मैग्नीशियम
C) सिलिकॉन
D) सल्फर

View Answer

Related Questions - 5


हाइड्रोजन के कितने समस्थानिक हैं ?


A) 1
B) 4
C) 3
D) 2

View Answer