Question :
A) कार्बन डाइऑक्साइड वायु में चक्र में घूमता है
B) कार्बन डाइऑक्साइड की संरचना चक्रीय है
C) कार्बन डाइऑक्साइड ऑक्सीजन का अपभोग करती है
D) मनुष्यों की श्वसन क्रिया से ऑक्सीजन कार्बन डाइऑक्साइड में परिवर्तित होती है तत्पश्चात हरे पेड़-पौधों के द्वारा ऑक्सीजन तथा कार्बन में परिवर्तित होती है
Answer : D
‘कार्बन डाइऑक्साइड चक्र’ का अर्थ है-
A) कार्बन डाइऑक्साइड वायु में चक्र में घूमता है
B) कार्बन डाइऑक्साइड की संरचना चक्रीय है
C) कार्बन डाइऑक्साइड ऑक्सीजन का अपभोग करती है
D) मनुष्यों की श्वसन क्रिया से ऑक्सीजन कार्बन डाइऑक्साइड में परिवर्तित होती है तत्पश्चात हरे पेड़-पौधों के द्वारा ऑक्सीजन तथा कार्बन में परिवर्तित होती है
Answer : D
Description :
कार्बन डाइऑक्साइड चक्र का अर्थ मनुष्यों की श्वसन क्रिया से ऑक्सीजन कार्बन डाइऑक्साइड में परिवर्तित होती है तत्पश्चात हरे पेड़-पौधे के द्वारा ऑक्सीजन तथा कार्बन से परिवर्तित होता है।
Related Questions - 1
लोहे के उत्पादन के लिए जिस कच्ची वस्तु का इस्तेमाल होता है, वह है -
A) चूना पत्थर
B) कोक
C) पेट्रोल
D) रबर
Related Questions - 2
आवर्त सारणी में निम्न में से किसकी शून्य इलेक्ट्रॉन बंधुता (एफिनिटी) है?
A) रेडियम
B) ऑक्सीजन
C) नाइट्रोजन
D) रेडॉन
Related Questions - 3
प्रकाश रासायनिक धूम कुहरा (smog) के उत्पाद है
1. परऑक्सीलऐसीटिक नाइट्रेट
2. कार्बन मोनोऑक्साइड
3. ओजोन
सही उत्तर है-
A) 1, 2 और 3
B) 1 और 2
C) 2 और 3
D) 1 और 3
Related Questions - 4
अपनी पिघली अवस्था में विद्युत का चालन करने वाला पदार्थ है -
A) पॉलिथीन
B) ग्लूकोज
C) सामान्य लवण
D) यूरिया
Related Questions - 5
किसी गैस के निश्चित द्रव्यमान का 273 परम ताप पर आयतन 25 मिलीᵒ है। यदि दाब स्थिर रखा जाए, तो 546 परम ताप पर उसी गैस के द्रव्यमान का आयतन होगा-
A) 100 मिली
B) 50 मिली
C) 75 मिली
D) 200 मिली