Question :

‘कार्बन डाइऑक्साइड चक्र’ का अर्थ है-


A) कार्बन डाइऑक्साइड वायु में चक्र में घूमता है
B) कार्बन डाइऑक्साइड की संरचना चक्रीय है
C) कार्बन डाइऑक्साइड ऑक्सीजन का अपभोग करती है
D) मनुष्यों की श्वसन क्रिया से ऑक्सीजन कार्बन डाइऑक्साइड में परिवर्तित होती है तत्पश्चात हरे पेड़-पौधों के द्वारा ऑक्सीजन तथा कार्बन में परिवर्तित होती है

Answer : D

Description :


कार्बन डाइऑक्साइड चक्र का अर्थ मनुष्यों की श्वसन क्रिया से ऑक्सीजन कार्बन डाइऑक्साइड में परिवर्तित होती है तत्पश्चात हरे पेड़-पौधे के द्वारा ऑक्सीजन तथा कार्बन से परिवर्तित होता है।


Related Questions - 1


एलीज़ारीन है-


A) एन्थ्राक्विनोन रंजक
B) रंगबंधक रंजक
C) ट्राइफेनिलमेथैन रंजक
D) एक प्रतिरोधी

View Answer

Related Questions - 2


तेलों एवं वसाओं का क्षारीय जल-अपघटन देता है, साबुन एवं-


A) ग्लिसरॉल
B) एथेनॉल
C) ग्लाइकॉल
D) एथेनॉइक अम्ल

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किसमें वैद्युत संयोजन एवं सहसंयोजन बंध होते हैं?


A) CH4
B) KCI
C) SO2
D) NaOH

View Answer

Related Questions - 4


किसी तत्व के विभिन्न समस्थानिकों का निम्नलिखित समान होता है-

 

I. परमाणु द्रव्यमान

 

II. परमाणु संख्या

 

III. कक्षक इलेक्ट्रॉन का विन्यास


A) केवल II
B) केवल I व II
C) केवल II व III
D) I, II व III

View Answer

Related Questions - 5


92X238 – A + 2He4, तत्व A में न्यूटॉनों की संख्या होगी-


A) 148
B) 242
C) 144
D) 146

View Answer