Question :
A) कार्बन डाइऑक्साइड वायु में चक्र में घूमता है
B) कार्बन डाइऑक्साइड की संरचना चक्रीय है
C) कार्बन डाइऑक्साइड ऑक्सीजन का अपभोग करती है
D) मनुष्यों की श्वसन क्रिया से ऑक्सीजन कार्बन डाइऑक्साइड में परिवर्तित होती है तत्पश्चात हरे पेड़-पौधों के द्वारा ऑक्सीजन तथा कार्बन में परिवर्तित होती है
Answer : D
‘कार्बन डाइऑक्साइड चक्र’ का अर्थ है-
A) कार्बन डाइऑक्साइड वायु में चक्र में घूमता है
B) कार्बन डाइऑक्साइड की संरचना चक्रीय है
C) कार्बन डाइऑक्साइड ऑक्सीजन का अपभोग करती है
D) मनुष्यों की श्वसन क्रिया से ऑक्सीजन कार्बन डाइऑक्साइड में परिवर्तित होती है तत्पश्चात हरे पेड़-पौधों के द्वारा ऑक्सीजन तथा कार्बन में परिवर्तित होती है
Answer : D
Description :
कार्बन डाइऑक्साइड चक्र का अर्थ मनुष्यों की श्वसन क्रिया से ऑक्सीजन कार्बन डाइऑक्साइड में परिवर्तित होती है तत्पश्चात हरे पेड़-पौधे के द्वारा ऑक्सीजन तथा कार्बन से परिवर्तित होता है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
पैट्रोलियम पाया जाता है-
A) आग्नेय शैलों में
B) अवसादी शैलों में
C) कायांतरी (metamorphic) शैलों में
D) कच्छ (marshy) भूमि में
Related Questions - 3
विस्फोट तथा दहन के बीच निम्नलिखित अंतर है -
A) दहन एक रासायनिक अभिक्रिया है जबकि विस्फोट भौतिक कारकों से होता है।
B) दहन केवल वायु में घटित होता है, जबकि विस्फोट बगैर वायु के भी घटित हो सकता है।
C) विस्फोट के मामलों में परिसीमित क्षेत्र में दाब तेजी से बढ़ जाता है लेकिन दहन के दौरान ऐसा कुछ नहीं होता है।
D) दहन के साथ-साथ ऊष्मा की हानि होती है जबकि विस्फोट के साथ ऊष्मा का अवशोषण होता है।
Related Questions - 4
परिशुद्ध ऐल्कोहॉल है -
A) 100% प्रूफ
B) 95% ऐल्कोहॉल 5% जल
C) 200% प्रूफ
D) परिशोधित (rectified) स्पीरिट
Related Questions - 5
औद्योगिक प्रक्रम द्वारा प्राप्त सोडियम कार्बोनेट का नाम है-
A) बेकिंग सोडा
B) धावन (वाशिंग) सोडा
C) चूना
D) काली राख (black ash)