किसी तत्व के विभिन्न समस्थानिकों का निम्नलिखित समान होता है-
I. परमाणु द्रव्यमान
II. परमाणु संख्या
III. कक्षक इलेक्ट्रॉन का विन्यास
A) केवल II
B) केवल I व II
C) केवल II व III
D) I, II व III
Answer : C
Description :
किसी तत्व के विभिन्न समस्थानिकों का परमाणु संख्या यानि प्रोटॉन की संख्या समान होता है।
किसी तत्व के परमाणु के नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों की संख्या को परमाणु संख्या कहा जाता है।
परमाणु द्रव्यमान या द्रव्यमान संख्या किसी तत्व के परमाणु के नाभि में उपस्थित प्रोटॉनों एवं न्यूट्रॉनों की संख्या के योग को द्रव्यमान संख्या कहते हैं।
Related Questions - 1
कैंसर के लिए प्रसिद्ध चमत्कारी दवा, ‘टेक्सॉल’ निम्नलिखित पेड़ से निकाली जाती है-
A) नीम
B) यू (yew)
C) ओक (बांज)
D) पीपल
Related Questions - 2
ऐसे दो तत्वों जिसमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न है लेकिन, जिनकी द्रव्यमान संख्या समान हो, को कहते हैं-
A) समायववी
B) समन्यूट्रॉनिक
C) समस्थानिक
D) समभारिक
Related Questions - 3
‘हशीश’ नामक ड्रग निम्नलिखित वृक्ष के फूलों से बनाया जाता है-
A) नीम
B) हेम्प (भांग)
C) गुलाब
D) तुलसी
Related Questions - 4
Ca3 (PO4)2 सूत्र वाले यौगिक में निहित परमाणुओं की संख्या निम्नलिखित है-
A) 5
B) 13
C) 12
D) 2
Related Questions - 5
भोजन में लवणों की मुख्य भूमिका है -
A) खाद्य सामग्री को स्वादिष्ट बनाना
B) थोड़ी मात्रा में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल बनाना जो कि भोजन के पाचन में सहायक होता है
C) खाना बनाने के प्रक्रम को सरल बनाता है
D) खाद्य पदार्थो की जल में घुलनशीलता को बढ़ाता है