Question :

किसी तत्व के विभिन्न समस्थानिकों का निम्नलिखित समान होता है-

 

I. परमाणु द्रव्यमान

 

II. परमाणु संख्या

 

III. कक्षक इलेक्ट्रॉन का विन्यास


A) केवल II
B) केवल I व II
C) केवल II व III
D) I, II व III

Answer : C

Description :


किसी तत्व के विभिन्न समस्थानिकों का परमाणु संख्या यानि प्रोटॉन की संख्या समान होता है।

 

किसी तत्व के परमाणु के नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों की संख्या को परमाणु संख्या कहा जाता है।

 

परमाणु द्रव्यमान या द्रव्यमान संख्या किसी तत्व के परमाणु के नाभि में उपस्थित प्रोटॉनों एवं न्यूट्रॉनों की संख्या के योग को द्रव्यमान संख्या कहते हैं।


Related Questions - 1


सिरका की प्रकृति अम्लीय है क्योंकि इसमें होता हैं-


A) सिट्रिक अम्ल
B) सल्फ्यूरिक अम्ल
C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
D) ऐसीटिक अम्ल

View Answer

Related Questions - 2


गैस टरबाइन आधारित है-


A) कार्नो चक्र पर
B) रैनकाइन चक्र पर
C) ब्रेटान चक्र पर
D) किरचॉफ चक्र पर

View Answer

Related Questions - 3


सर्विस स्टेशनों पर मोटरकारों की, की जाने वाली ‘प्रदूषण जाँच’ द्वारा निम्नांकित में से किसकी जाँच व अनुमान किया जाता है?


A) सीसा व कार्बन कण
B) नाइट्रोजन व सल्फर के ऑक्साइड
C) कार्बन मोनोक्साइड
D) कार्बन डाइऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 4


कैंसर के लिए प्रसिद्ध चमत्कारी दवा, ‘टेक्सॉल’ निम्नलिखित पेड़ से निकाली जाती है-


A) नीम
B) यू (yew)
C) ओक (बांज)
D) पीपल

View Answer

Related Questions - 5


किसी तत्व के परमाणविक भार को किसमें व्यक्त किया जाता है-


A) ग्राम
B) मिलीग्राम
C) किलोग्राम
D) a.m.u

View Answer