Question :
A) केवल II
B) केवल I व II
C) केवल II व III
D) I, II व III
Answer : C
किसी तत्व के विभिन्न समस्थानिकों का निम्नलिखित समान होता है-
I. परमाणु द्रव्यमान
II. परमाणु संख्या
III. कक्षक इलेक्ट्रॉन का विन्यास
A) केवल II
B) केवल I व II
C) केवल II व III
D) I, II व III
Answer : C
Description :
किसी तत्व के विभिन्न समस्थानिकों का परमाणु संख्या यानि प्रोटॉन की संख्या समान होता है।
किसी तत्व के परमाणु के नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों की संख्या को परमाणु संख्या कहा जाता है।
परमाणु द्रव्यमान या द्रव्यमान संख्या किसी तत्व के परमाणु के नाभि में उपस्थित प्रोटॉनों एवं न्यूट्रॉनों की संख्या के योग को द्रव्यमान संख्या कहते हैं।
Related Questions - 1
इन्सुलिन नियंत्रण रखती हैं-
A) अवटुग्रंथि (थायरॉयड) में आयोडीन के स्तर का
B) रक्त में लोहे की मात्रा का
C) रक्त में शर्करा के स्तर का
D) रक्त में यूरिया के स्तर का
Related Questions - 2
विस्फोट तथा दहन के बीच निम्नलिखित अंतर है -
A) दहन एक रासायनिक अभिक्रिया है जबकि विस्फोट भौतिक कारकों से होता है।
B) दहन केवल वायु में घटित होता है, जबकि विस्फोट बगैर वायु के भी घटित हो सकता है।
C) विस्फोट के मामलों में परिसीमित क्षेत्र में दाब तेजी से बढ़ जाता है लेकिन दहन के दौरान ऐसा कुछ नहीं होता है।
D) दहन के साथ-साथ ऊष्मा की हानि होती है जबकि विस्फोट के साथ ऊष्मा का अवशोषण होता है।
Related Questions - 3
वायु में नाइट्रोजन का क्या महत्व है ?
A) शरीर के लिए अत्यावश्यक है
B) ऑक्सीजन को तनु करती है जो कि अन्यथा शुद्ध अवस्था में अत्यन्त क्रियाशील है
C) ऑक्सीजन को रक्त में घुलनशील बनाती है
D) वायु के घनत्व को कम करती है
Related Questions - 4
वायु में विभिन्न गैसों का अनुपात क्या हैं ?
A) अज्ञात
B) स्थिर
C) अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग
D) शहरों के औद्योगीकरण पर निर्भर नहीं
Related Questions - 5
प्राकृतिक कवक नाशक का एक उदाहरण है-
A) फ्यूरेलक्सिल
B) व्येरॉन
C) फोल्पेट
D) कार्बोक्सिन