Question :
A) इससे कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस उत्पन्न होती है
B) इसके जलने की प्रक्रिया सम्पूर्ण ऑक्सीजन शोषित कर लेती है अतः सांस लेने में कठिनाई होती है
C) इससे उत्पन्न ऊष्मा असह्य होती है
D) इससे आग लगने का गम्भीर खतरा होता है
Answer : A
किसी बंद कमरे में कोयला या चारकोल का जलना घातक होता है क्योंकि-
A) इससे कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस उत्पन्न होती है
B) इसके जलने की प्रक्रिया सम्पूर्ण ऑक्सीजन शोषित कर लेती है अतः सांस लेने में कठिनाई होती है
C) इससे उत्पन्न ऊष्मा असह्य होती है
D) इससे आग लगने का गम्भीर खतरा होता है
Answer : A
Description :
किसी बंद कमरे में कोयला या चारकोल का जलना घातक होता है क्योंकि इससे कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस उत्पन्न होती है
Related Questions - 1
जल के प्राप्त गुणधर्म है-
I. यह चुम्बक द्वारा आकर्षित होता है।
II. यह विद्युत का बहुत अच्छा चालक है।
III. इसमें ऑक्सीजन परमाणु के विपरीत दिशा में हाइड्रोजन के साथ ध्रुवीय सहसंयोजक आबंध हैं जिसकी वजह से अणु रैखिक है।
A) I, II, व III
B) केवल I व II
C) केवल II व III
D) केवल II
Related Questions - 2
किसी बंद कमरे में कोयला या चारकोल का जलना घातक होता है क्योंकि-
A) इससे कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस उत्पन्न होती है
B) इसके जलने की प्रक्रिया सम्पूर्ण ऑक्सीजन शोषित कर लेती है अतः सांस लेने में कठिनाई होती है
C) इससे उत्पन्न ऊष्मा असह्य होती है
D) इससे आग लगने का गम्भीर खतरा होता है
Related Questions - 3
हीमोग्लोबिन-
A) पेड़ पौधों के पत्ते को रंग प्रदान करने वाला एक तत्व है
B) लाल रक्त कोशिकाओं को रंग प्रदान करने वाला एक तत्व है
C) दूध में मौजूद एक यौगिक
D) मस्तिष्क तक संकेत पहुंचाने वाला एक यौगिक
Related Questions - 4
निम्नलिखित पदार्थों में से विस्फोटक के रुप में काम आने वाला पदार्थ है -
A) डी.डी.टी.
B) ओजोन
C) टी.एन.टी.
D) पैरासिटामोल
Related Questions - 5
सिरका की प्रकृति अम्लीय है क्योंकि इसमें होता हैं-
A) सिट्रिक अम्ल
B) सल्फ्यूरिक अम्ल
C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
D) ऐसीटिक अम्ल