Question :

किसी बंद कमरे में कोयला या चारकोल का जलना घातक होता है क्योंकि-


A) इससे कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस उत्पन्न होती है
B) इसके जलने की प्रक्रिया सम्पूर्ण ऑक्सीजन शोषित कर लेती है अतः सांस लेने में कठिनाई होती है
C) इससे उत्पन्न ऊष्मा असह्य होती है
D) इससे आग लगने का गम्भीर खतरा होता है

Answer : A

Description :


किसी बंद कमरे में कोयला या चारकोल का जलना घातक होता है क्योंकि  इससे कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस उत्पन्न होती है


Related Questions - 1


वे प्रक्रिया जिन्हें कृत्रिम एन्जाइम बनाने के लिए काम में लाया जाने वाला प्रक्रम है-

 

I. आनुवंशिक इंजीनियरी

 

II. क्राउन ईथर का संश्लेषण

 

III. जीवित-तंत्र से पॉलिपेप्टाइड का वियोजन

 

उपर्युक्त तीनों प्रक्रियाओं में से कृत्रिम एन्जाइम पाने का सही प्रक्रम है-


A) I तथा III
B) I तथा II
C) I , II तथा III
D) II तथा III

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित प्रतिदर्शों में से किसमे परमाणुओं की संख्या सबसे अधिक होती है?


A) 1.og पानी H2O
B) 1.og ब्यूटेन C4H10
C) 1.og नाइट्रोजन N2
D) 1.og रजत Ag

View Answer

Related Questions - 3


ऑक्सीकरण वह प्रक्रिया है जिसमें-


A) इलेक्ट्रॉनों की हानि होती है
B) हाइड्रोजन का लाभ होता है
C) इलेक्ट्रॉनों का लाभ होता है
D) इलेक्ट्रॉनों की संख्या में कोई बदलाव नहीं होता है

View Answer

Related Questions - 4


तारपीन का तेल निम्नलिखित लकड़ी से निकाला जाता है-


A) जनीटम (Gnetum)
B) माइकास (mycas)
C) सीड्रस (Cedrus)
D) पाइन (Pine)

View Answer

Related Questions - 5


बेरी-बेरी नामक रोग निम्नलिखित विटामिन की कमी से होता है-


A) विटामिन बी
B) हॉर्मोन
C) आयोडीन
D) लोहा

View Answer