Question :

किसी बंद कमरे में कोयला या चारकोल का जलना घातक होता है क्योंकि-


A) इससे कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस उत्पन्न होती है
B) इसके जलने की प्रक्रिया सम्पूर्ण ऑक्सीजन शोषित कर लेती है अतः सांस लेने में कठिनाई होती है
C) इससे उत्पन्न ऊष्मा असह्य होती है
D) इससे आग लगने का गम्भीर खतरा होता है

Answer : A

Description :


किसी बंद कमरे में कोयला या चारकोल का जलना घातक होता है क्योंकि  इससे कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस उत्पन्न होती है


Related Questions - 1


अमोनिया का व्यवसायिक उत्पादन जिस प्रक्रम द्वारा किया जाता है उसे कहते हैं-


A) ओस्वाल्ड प्रक्रम
B) हॉल प्रक्रम
C) हाबर प्रक्रम
D) कान्टेक्ट प्रक्रिया

View Answer

Related Questions - 2


प्रतिरोधी और विसंक्रामक के रुप में प्रयोग किया जाने वाला गहरे बैंगनी रंग का यौगिक है-


A) पोटैशियम नाइट्रेट
B) सोडियम थायोसल्फेट
C) पोटैशियम परमैंगनेट
D) कैल्सियम फॉस्फेट

View Answer

Related Questions - 3


किसी गैस के निश्चित द्रव्यमान का 273 परम ताप पर आयतन 25 मिलीᵒ है। यदि दाब स्थिर रखा जाए, तो 546 परम ताप पर उसी गैस के द्रव्यमान का आयतन होगा-


A) 100 मिली
B) 50 मिली
C) 75 मिली
D) 200 मिली

View Answer

Related Questions - 4


अमोनिया के सृजन के काम में आने वाली गैसें हैं -


A) नाइट्रोजन तथा ऑक्सीजन
B) ऑक्सीजन तथा नाइट्रिक ऑक्साइड
C) नाइट्रोजन तथा मीथेन
D) नाइट्रोजन तथा हाइड्रोजन

View Answer

Related Questions - 5


हाइड्रोजन के कितने समस्थानिक हैं ?


A) 1
B) 4
C) 3
D) 2

View Answer