Question :
A) सह-संयोजी बन्ध
B) वैद्युत संयोजी बन्ध
C) समन्वयी उप-सह-संयोजकता
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
सोडियम क्लोराइड में क्या होता है?
A) सह-संयोजी बन्ध
B) वैद्युत संयोजी बन्ध
C) समन्वयी उप-सह-संयोजकता
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
सोडियम क्लोराइड में वैद्युत संयोजी बंधन होता है।
इलेक्ट्रॉनों के स्थानान्तरण के फलस्वरुप बने बन्धन को वैद्युत संयोजक बन्धन कहते हैं यह बंधन धातु एवं अधातु के बीच बनता है।
इलेक्ट्रॉनों की साझेदारी के फलस्वरुप जो बंधन बनता है उस बंधन को सहसंयोजक बंधन कहते हैं यह बंधन अधातु एवं धातु के बीच बनता है कार्बनिक यौगिकों में सहसंयोजन बन्धन होता है।
Related Questions - 1
एक गैस का रुद्धोष्म दबाब के दौरान उसका तापक्रम-
A) शून्य हो जाता है
B) गिरता है
C) स्थिर रहता है
D) बढ़ता है
Related Questions - 2
90 किग्राᵒ पानी से प्राप्त की जा सकने वाली ऑक्सीजन की मात्रा है-
A) 30 किग्राᵒ
B) 90 किग्राᵒ
C) 45 किग्राᵒ
D) 80 किग्राᵒ
Related Questions - 3
जिप्सम के इस्तेमाल की सलाह मुख्य रुप से ऐसी मृदाओं के लिए दी जाती है जो होती हैं -
A) क्षारीय
B) नमकीन
C) जलाक्रांत (waterlogged)
D) अम्लीय
Related Questions - 4
नील का प्रयोग निम्नलिखित में होता है-
A) सुगंधशाला (perfumery) उद्योग में
B) औषधि उद्योग में
C) रंगाई (रंजक) उद्योग में
D) खाद्य उद्योग में
Related Questions - 5
सुरा से शुद्ध ऐल्कोहॉल इस प्रक्रम से प्राप्त किया जा सकता है -
A) क्रिस्टलन
B) आसवन
C) भंजन
D) ऑक्सीकरण