Question :

सोडियम क्लोराइड में क्या होता है?


A) सह-संयोजी बन्ध
B) वैद्युत संयोजी बन्ध
C) समन्वयी उप-सह-संयोजकता
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


सोडियम क्लोराइड में वैद्युत संयोजी बंधन होता है।

 

इलेक्ट्रॉनों के स्थानान्तरण के फलस्वरुप बने बन्धन को वैद्युत संयोजक बन्धन कहते हैं यह बंधन धातु एवं अधातु के बीच बनता है।

 

इलेक्ट्रॉनों की साझेदारी के फलस्वरुप जो बंधन बनता है उस बंधन को सहसंयोजक बंधन कहते हैं यह बंधन अधातु एवं धातु के बीच बनता है कार्बनिक यौगिकों में सहसंयोजन बन्धन होता है।


Related Questions - 1


मानव शरीर के तंत्र में विटामिन निम्नलिखित कार्य नहीं कर सकतें -


A) पाचन में मदद
B) औषधियों के उपापचय में मदद
C) शरीरिक वृद्धि में सहायता
D) ऊर्जा प्रदान

View Answer

Related Questions - 2


अम्ल वर्षो मुख्यतया किस गैस के कारण होती है?


A) N2
B) CO2
C) SO2
D) CO

View Answer

Related Questions - 3


पी.वी.सी. प्लास्टिक, विनाइल क्लोराइड से बनती है। इस प्रक्रिया का नाम है-


A) भंजन
B) बहुलकीकरण
C) अपचयन
D) आसवन

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा लवण पानी में घुलनशील नहीं है?


A) K2CO3
B) BaCO3
C) CaCI2
D) NaSO4

View Answer

Related Questions - 5


‘हशीश’ नामक ड्रग निम्नलिखित वृक्ष के फूलों से बनाया जाता है-


A) नीम
B) हेम्प (भांग)
C) गुलाब
D) तुलसी

View Answer