सोडियम क्लोराइड में क्या होता है?
A) सह-संयोजी बन्ध
B) वैद्युत संयोजी बन्ध
C) समन्वयी उप-सह-संयोजकता
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
सोडियम क्लोराइड में वैद्युत संयोजी बंधन होता है।
इलेक्ट्रॉनों के स्थानान्तरण के फलस्वरुप बने बन्धन को वैद्युत संयोजक बन्धन कहते हैं यह बंधन धातु एवं अधातु के बीच बनता है।
इलेक्ट्रॉनों की साझेदारी के फलस्वरुप जो बंधन बनता है उस बंधन को सहसंयोजक बंधन कहते हैं यह बंधन अधातु एवं धातु के बीच बनता है कार्बनिक यौगिकों में सहसंयोजन बन्धन होता है।
Related Questions - 1
किस प्रक्रम द्वारा कच्चे तेल से गैसोलीन प्राप्त किया जाता है ?
A) वाष्पीकरण
B) प्रभाजी आसवन
C) आसवन
D) फिल्टरन
Related Questions - 2
चिमनी से निकलने वाले धुएँ में उपस्थित राख की मात्रा को कम करते हैं-
A) विद्युतीय अवक्षेपण द्वारा
B) धुएं को चलनी से गुजार कर
C) धुएं को जल से गुजार कर
D) रासायनिक पदार्थो द्वारा
Related Questions - 3
निम्नलिखित खाद्य पदार्थो के बारे में विचार कीजिए-
I. पनीर
II. शर्करा
III. सिरका
उपर्युक्त तीनों में से कौन-से खाद्य पदार्थ किण्वन प्रौद्योगिकी द्वारा प्राप्त होते हैं?
A) I और III
B) I और II
C) II और III
D) I, II और III
Related Questions - 4
कार्बनिक संश्लेषण में उपयोग होने वाले एन्जाइम मुख्यतः
A) प्राणी स्रोत से निकाले जाते हैं।
B) वनस्पति स्रोत से निकाले जाते हैं।
C) संश्लेषित होते हैं।
D) सूक्ष्मजैविक (microbial) स्रोत से निकाले जाते हैं।
Related Questions - 5
कोयले की खानों में कार्बनिक तत्व के सड़ने से बनने वाला मार्श गैस -
A) कार्बन डाइऑक्साइड है
B) मीथेन है
C) एथैन है
D) कार्बन मोनोऑक्साइड है