Question :
A) सह-संयोजी बन्ध
B) वैद्युत संयोजी बन्ध
C) समन्वयी उप-सह-संयोजकता
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
सोडियम क्लोराइड में क्या होता है?
A) सह-संयोजी बन्ध
B) वैद्युत संयोजी बन्ध
C) समन्वयी उप-सह-संयोजकता
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
सोडियम क्लोराइड में वैद्युत संयोजी बंधन होता है।
इलेक्ट्रॉनों के स्थानान्तरण के फलस्वरुप बने बन्धन को वैद्युत संयोजक बन्धन कहते हैं यह बंधन धातु एवं अधातु के बीच बनता है।
इलेक्ट्रॉनों की साझेदारी के फलस्वरुप जो बंधन बनता है उस बंधन को सहसंयोजक बंधन कहते हैं यह बंधन अधातु एवं धातु के बीच बनता है कार्बनिक यौगिकों में सहसंयोजन बन्धन होता है।
Related Questions - 1
द्रव हाइड्रोकार्बन को कम आण्विक द्रव्यमान के गैसीय हाइड्रोकार्बन में निम्नलिखित प्रक्रम द्वारा परिवर्तित किया जाता है-
A) हाइड्रोजनीकरण
B) रिफॉर्मिग
C) भंजन
D) अपचयन
Related Questions - 2
Related Questions - 3
बिजली के बल्ब के अन्दर कौन-सी गैस होती है ?
A) वायु
B) ऑक्सीजन
C) नाइट्रोजन
D) कार्बन डाइऑक्साइड
Related Questions - 4
तत्वों का सबसे पहले वर्गीकरण किया था-
A) Lother Meyer
B) New Land
C) Mandeleef
D) Dobereiner
Related Questions - 5
विस्फोट तथा दहन के बीच निम्नलिखित अंतर है -
A) दहन एक रासायनिक अभिक्रिया है जबकि विस्फोट भौतिक कारकों से होता है।
B) दहन केवल वायु में घटित होता है, जबकि विस्फोट बगैर वायु के भी घटित हो सकता है।
C) विस्फोट के मामलों में परिसीमित क्षेत्र में दाब तेजी से बढ़ जाता है लेकिन दहन के दौरान ऐसा कुछ नहीं होता है।
D) दहन के साथ-साथ ऊष्मा की हानि होती है जबकि विस्फोट के साथ ऊष्मा का अवशोषण होता है।