Question :

सोडियम क्लोराइड में क्या होता है?


A) सह-संयोजी बन्ध
B) वैद्युत संयोजी बन्ध
C) समन्वयी उप-सह-संयोजकता
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


सोडियम क्लोराइड में वैद्युत संयोजी बंधन होता है।

 

इलेक्ट्रॉनों के स्थानान्तरण के फलस्वरुप बने बन्धन को वैद्युत संयोजक बन्धन कहते हैं यह बंधन धातु एवं अधातु के बीच बनता है।

 

इलेक्ट्रॉनों की साझेदारी के फलस्वरुप जो बंधन बनता है उस बंधन को सहसंयोजक बंधन कहते हैं यह बंधन अधातु एवं धातु के बीच बनता है कार्बनिक यौगिकों में सहसंयोजन बन्धन होता है।


Related Questions - 1


ग्लोबल वार्मिग की स्थिति वातावरण में किस गैस की गहनता से पैदा होती है?


A) ऑक्सीजन
B) कार्बन डाइऑक्साइड
C) हाइड्रोजन
D) नाइट्रोजन

View Answer

Related Questions - 2


दूध उदाहरण है।


A) निलम्बन का
B) जेल का
C) इमल्सन (पायस) का
D) फेन का

View Answer

Related Questions - 3


लॉउण्डरी साबुन क्या है ?


A) प्राकृतिक स्रोत के उच्चतर (higher) वसा अम्लों के सोडियम लवणों का मिश्रण
B) सोडियम कार्बोनेट
C) सोडियम क्लोराइड
D) संश्लेषित सल्फोनिक अम्ल के सोडियम लवणों का मिश्रण

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा कथन गैसों पर लागू नहीं होता ?


A) इनके अणु पात्र के दीवार से टकराते हैं तथा दाब उत्पन्न करते हैं
B) इनके अणु आपस में टकराते हैं
C) तापमान बढ़ने से इनके अणु अधिक यादृच्छिक (random) गति से घूमने लगते हैं
D) इनके अणु एक नियमित विन्यास में अत्यन्त निकट से बंधे होते हैं

View Answer

Related Questions - 5


धूल और ग्रीस को सतह से साफ करने वाले पदार्थ को कहते हैं-


A) अपर्माजक
B) स्नेहक
C) विरंजक
D) अपचायक

View Answer