Question :

सोडियम क्लोराइड में क्या होता है?


A) सह-संयोजी बन्ध
B) वैद्युत संयोजी बन्ध
C) समन्वयी उप-सह-संयोजकता
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


सोडियम क्लोराइड में वैद्युत संयोजी बंधन होता है।

 

इलेक्ट्रॉनों के स्थानान्तरण के फलस्वरुप बने बन्धन को वैद्युत संयोजक बन्धन कहते हैं यह बंधन धातु एवं अधातु के बीच बनता है।

 

इलेक्ट्रॉनों की साझेदारी के फलस्वरुप जो बंधन बनता है उस बंधन को सहसंयोजक बंधन कहते हैं यह बंधन अधातु एवं धातु के बीच बनता है कार्बनिक यौगिकों में सहसंयोजन बन्धन होता है।


Related Questions - 1


हाइड्रोजन सल्फाइड अथवा हाइड्रोजन क्लोराइड की तुलना में जल का क्वथनांक असामान्य रुप से अधिक होने का कारण है-


A) वांडर-वॉल्स (vander-waal’s) बल
B) ध्रुवीय सहसंयोजक आबंधन (bonding)
C) द्विध्रुव रोधन (dipole insulation)
D) हाइड्रोजन आबंधन

View Answer

Related Questions - 2


निम्नांकित में से कौन-सा गुणधर्म ठोस, द्रव एवं गैस के लिए भिन्न है?


A) अणुओं की गति
B) पदार्थ के कण का आकार
C) पदार्थ का द्रव्यमान
D) ऊर्जा विनियम

View Answer

Related Questions - 3


किसी तत्व के समस्थानिकों में भिन्नता का कारण है उनमें निम्नलिखित की संख्या का भिन्न होना-


A) प्रोटॉन
B) न्यूट्रॉन
C) इलेक्ट्रॉन
D) फोटॉन

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में साधारणतया इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं में से कौन सा मिश्रधातु नहीं है ?


A) इस्पात
B) पीतल
C) कॉस्य
D) तांबा

View Answer

Related Questions - 5


जिस पात्र में रखा जाए उसी का आकार ग्रहण कर लेने वाला द्रव्य कहलाता है-


A) गोंदसा ठोस
B) तरल (fluid)
C) गैस
D) ठोस

View Answer