Question :

सोडियम क्लोराइड में क्या होता है?


A) सह-संयोजी बन्ध
B) वैद्युत संयोजी बन्ध
C) समन्वयी उप-सह-संयोजकता
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


सोडियम क्लोराइड में वैद्युत संयोजी बंधन होता है।

 

इलेक्ट्रॉनों के स्थानान्तरण के फलस्वरुप बने बन्धन को वैद्युत संयोजक बन्धन कहते हैं यह बंधन धातु एवं अधातु के बीच बनता है।

 

इलेक्ट्रॉनों की साझेदारी के फलस्वरुप जो बंधन बनता है उस बंधन को सहसंयोजक बंधन कहते हैं यह बंधन अधातु एवं धातु के बीच बनता है कार्बनिक यौगिकों में सहसंयोजन बन्धन होता है।


Related Questions - 1


एक तत्व को दूसरे तत्व में बदलने का प्रक्रम क्या कहलाता है ?


A) रेडियोएक्टिव क्षय
B) तत्वांतरण (transmutation)
C) सहसंयोजन आबंध का निर्माण
D) संकरण

View Answer

Related Questions - 2


अर्धसंश्लेशित पेनिसिलिन का एक उदाहरण हैं-


A) एम्पिसिलिन
B) एमोक्सिसिलिन
C) टेरामाइसिन
D) ऑक्सिपुइन

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से क्या एक मिश्रण नहीं है?


A) काँच
B) पीतल
C) स्टील
D) ग्रैफाइट

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित एक लोकप्रिय सूक्ष्मजैविक कीटनाशी है-


A) कैन्डिडा सिलिन्ड्रिका (Candida cylindrical)
B) यीस्ट
C) बैसिलस र्थरन्जियेन्सिस
D) स्टेफिलोकॉकस्र ऑरियस

View Answer

Related Questions - 5


इंटरफेरॉन निम्नलिखित का संदमन करता है-


A) जीवाणु
B) विषाणु
C) रोगाणु (microbes)
D) कवक

View Answer