Question :

कपड़ों के रंग विरंजन (bleaching) करनेवाला अभिकर्मक (reagent) है -


A) सोडयम क्लोराइड
B) सल्फर डाइऑक्साइड
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) सल्फर ट्राइऑक्साइड

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


लोहे की वस्तुओं में जंग क्या बनने से लग जाती है ?


A) फेरस क्लोराइड
B) फेरस और फेरिक हाइड्रोऑक्साइड का मिश्रण
C) फेरिक सल्फेट
D) फेरिक क्लोराइड

View Answer

Related Questions - 2


तारपीन का तेल निम्नलिखित लकड़ी से निकाला जाता है-


A) जनीटम (Gnetum)
B) माइकास (mycas)
C) सीड्रस (Cedrus)
D) पाइन (Pine)

View Answer

Related Questions - 3


गैस टरबाइन आधारित है-


A) कार्नो चक्र पर
B) रैनकाइन चक्र पर
C) ब्रेटान चक्र पर
D) किरचॉफ चक्र पर

View Answer

Related Questions - 4


किसी तत्व के विभिन्न समस्थानिकों का निम्नलिखित समान होता है-

 

I. परमाणु द्रव्यमान

 

II. परमाणु संख्या

 

III. कक्षक इलेक्ट्रॉन का विन्यास


A) केवल II
B) केवल I व II
C) केवल II व III
D) I, II व III

View Answer

Related Questions - 5


पेट्रोल से लगी आग को बुझाने के लिए प्रायः जल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, क्योकि -


A) आग की लपटें काफी गर्म होती हैं तथा जल से ठंडी नहीं की जा सकतीं
B) जल और पेट्रोल रासायनिक तौर पर अभिक्रिया करते है
C) जल और पेट्रोल आपस में मिश्रणीय (miscible) होते हैं
D) जल और पेट्रोल आपस में अमिश्रणीय हैं, पेट्रोल जल की सतह पर परत बना लेता है

View Answer