जिस बिंदु पर किसी पदार्थ की ठोस, तरल तथा गैसीय रुपों का सह-अस्तित्व होता है उसे कहते हैं-
A) क्वथनांक
B) गलनांक
C) त्रिक बिन्दू (triple point)
D) हिमांक
Answer : C
Description :
जिस बिंदु पर किसी पदार्थ की ठोस, तरल तथा गैसीय रुपों का सह-अस्तित्व होता है उसे त्रिक बिन्दु (Triple Point) कहलाते हैं।
हिमांक (Freezing Point) – निश्चित ताप पर कोई द्रव ठोस में बदलता है उसे हिमांक कहा जाता है जल का हिमांक O° होता है।
द्रवणांक या गलनांक (Melting Point)-निश्चित ताप पर कोई ठोस द्रव में परिणत होता है, गलनांक कहलाता है बर्फ का Melting Point O°C है।
Related Questions - 1
मनुष्यों के द्वारा सर्वाधिक उपयोग में लाया जाने वाला धातु है -
A) सोना
B) ऐलुमिनियम
C) तांबा
D) लोहा
Related Questions - 2
किसी धातु का किसी रसायन तथा ऑक्सीजन के संपर्क में आने पर उसमें जंग लगने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
A) ऑक्सीडेसन
B) कोरोजन
C) परत निर्माण
D) पास्चुराइजेसन
Related Questions - 3
‘तिर्यक्बद्ध बहुलक’ (cross linked polymer) का उदाहरण है-
A) पॉलिथीन
B) नायलॉन
C) बैकेलाइट
D) पी.वी.सी.
Related Questions - 4
तारपीन का तेल निम्नलिखित लकड़ी से निकाला जाता है-
A) जनीटम (Gnetum)
B) माइकास (mycas)
C) सीड्रस (Cedrus)
D) पाइन (Pine)
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सी गैस चूने के पानी को सफेद बनाती है-
A) अमोनिया
B) CO
C) CO2
D) क्लोरिन