Question :

जिस बिंदु पर किसी पदार्थ की ठोस, तरल तथा गैसीय रुपों का सह-अस्तित्व होता है उसे कहते हैं-


A) क्वथनांक
B) गलनांक
C) त्रिक बिन्दू (triple point)
D) हिमांक

Answer : C

Description :


जिस बिंदु पर किसी पदार्थ की ठोस, तरल तथा गैसीय रुपों का सह-अस्तित्व होता है उसे त्रिक बिन्दु (Triple Point) कहलाते हैं।

 

हिमांक (Freezing Point) – निश्चित ताप पर कोई द्रव ठोस में बदलता है उसे हिमांक कहा जाता है जल का हिमांक O° होता है।

 

द्रवणांक या गलनांक (Melting Point)-निश्चित ताप पर कोई ठोस द्रव में परिणत होता है, गलनांक कहलाता है बर्फ का Melting Point O°C है।


Related Questions - 1


लाल तप्त कोक पर भाप प्रवाहित करने से प्राप्त होता है-


A) जल गैस
B) हाइड्रोजन
C) नाइट्रोजन
D) कार्बन डाइऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 2


रासायनिक तौर पर हीरा क्या है ?


A) धातु कार्बोनेटों का मिश्रण
B) शुद्ध कार्बन
C) रेत का शुद्ध रुप
D) कैल्सियम और मैग्नीशियम फास्फेट का मिश्रण

View Answer

Related Questions - 3


अभ्रक क्या है ?


A) विद्युत तथा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक
B) ऊष्मा का खराब तथा विद्युत का अच्छा चालक
C) दोनों ऊष्मा तथा विद्युत का खराब चालक
D) ऊष्मा का अच्छा तथा विद्युत का खराब चालक

View Answer

Related Questions - 4


प्लास्टिक टेपरिकॉडर के टेपों पर लेपित (coated) किया जाने वाला पदार्थ है -


A) जिंक ऑक्साइड
B) मैग्नीशियम ऑक्साइड
C) लोह सल्फेट
D) लोह ऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 5


निम्नांकित में से कौन-सी गैस का आवरण, सूर्य से हानिकारक पराबैंगनी विकिरण को अवशोषित कर लेता है?


A) ओजोन
B) ऑक्सीजन
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) नाइट्रोजन

View Answer