Question :

जिस बिंदु पर किसी पदार्थ की ठोस, तरल तथा गैसीय रुपों का सह-अस्तित्व होता है उसे कहते हैं-


A) क्वथनांक
B) गलनांक
C) त्रिक बिन्दू (triple point)
D) हिमांक

Answer : C

Description :


जिस बिंदु पर किसी पदार्थ की ठोस, तरल तथा गैसीय रुपों का सह-अस्तित्व होता है उसे त्रिक बिन्दु (Triple Point) कहलाते हैं।

 

हिमांक (Freezing Point) – निश्चित ताप पर कोई द्रव ठोस में बदलता है उसे हिमांक कहा जाता है जल का हिमांक O° होता है।

 

द्रवणांक या गलनांक (Melting Point)-निश्चित ताप पर कोई ठोस द्रव में परिणत होता है, गलनांक कहलाता है बर्फ का Melting Point O°C है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित गैस के जलीय विलयन का तेज अम्लीय गुण होता है -


A) अमोनिया
B) फॉस्फीन
C) सल्फर डाइऑक्साइड
D) हाइड्रोजन सल्फाइड

View Answer

Related Questions - 2


शरीर में डी.एन. ए. प्रकार्य है -


A) ऊर्जा मोजन (release) में सहायता करना
B) आनुवंशिकता को नियंत्रित करना
C) प्रोटीन संश्लेषण में सहायता करना
D) सूत्रकणिका (माइटोकॉन्ड्रिया) का जीवात्-जनन (biogenesis)

View Answer

Related Questions - 3


गैस की लौ का सबसे गर्म हिस्से को कहते हैं -


A) दीप्त क्षेत्र (luminous Zone)
B) अदीप्त क्षेत्र (dark zone)
C) नीला क्षेत्र (blue zone)
D) ज्योतिहीन क्षेत्र (non-luminous Zone)

View Answer

Related Questions - 4


क्लोरीकरण -


A) क्लोराइड को क्लोरीन में बदलने की प्रक्रिया है।
B) अशुद्ध जल में थोड़ा-सा क्लोरीन डालना है।
C) क्लोरीन बनाने की एक रासायनिक अभिक्रिया है।
D) लवण का बनना है जिनमें क्लोरीन होती है।

View Answer

Related Questions - 5


हीरा में कार्बन चार एक-दूसरे से अनुबद्ध है-


A) टेट्राहैड्रल
B) संरुपण
C) रेखीय
D) प्लैनर

View Answer