जिस बिंदु पर किसी पदार्थ की ठोस, तरल तथा गैसीय रुपों का सह-अस्तित्व होता है उसे कहते हैं-
A) क्वथनांक
B) गलनांक
C) त्रिक बिन्दू (triple point)
D) हिमांक
Answer : C
Description :
जिस बिंदु पर किसी पदार्थ की ठोस, तरल तथा गैसीय रुपों का सह-अस्तित्व होता है उसे त्रिक बिन्दु (Triple Point) कहलाते हैं।
हिमांक (Freezing Point) – निश्चित ताप पर कोई द्रव ठोस में बदलता है उसे हिमांक कहा जाता है जल का हिमांक O° होता है।
द्रवणांक या गलनांक (Melting Point)-निश्चित ताप पर कोई ठोस द्रव में परिणत होता है, गलनांक कहलाता है बर्फ का Melting Point O°C है।
Related Questions - 1
वैज्ञानिक उपकरणों में पराबैंगनी किरणों को गुजारन के सिलिका का शुद्ध क्रिस्टलीय रुप है -
A) सोडा कांच
B) पाइरेक्च कांच
C) कोर्निग कांच
D) क्वार्ट्ज कांच
Related Questions - 2
Related Questions - 3
Related Questions - 4
वे प्रक्रिया जिन्हें कृत्रिम एन्जाइम बनाने के लिए काम में लाया जाने वाला प्रक्रम है-
I. आनुवंशिक इंजीनियरी
II. क्राउन ईथर का संश्लेषण
III. जीवित-तंत्र से पॉलिपेप्टाइड का वियोजन
उपर्युक्त तीनों प्रक्रियाओं में से कृत्रिम एन्जाइम पाने का सही प्रक्रम है-
A) I तथा III
B) I तथा II
C) I , II तथा III
D) II तथा III
Related Questions - 5
एक तत्व XCI3 X2O5 और Ca3X2सूत्र वाले यौगिक बनाता है, लेकिन xCI5 नहीं बनाता है निम्नलिखित से कौन-सा तत्व x हो सकता है?
A) B
B) AI
C) N
D) P