Question :
A) क्वथनांक
B) गलनांक
C) त्रिक बिन्दू (triple point)
D) हिमांक
Answer : C
जिस बिंदु पर किसी पदार्थ की ठोस, तरल तथा गैसीय रुपों का सह-अस्तित्व होता है उसे कहते हैं-
A) क्वथनांक
B) गलनांक
C) त्रिक बिन्दू (triple point)
D) हिमांक
Answer : C
Description :
जिस बिंदु पर किसी पदार्थ की ठोस, तरल तथा गैसीय रुपों का सह-अस्तित्व होता है उसे त्रिक बिन्दु (Triple Point) कहलाते हैं।
हिमांक (Freezing Point) – निश्चित ताप पर कोई द्रव ठोस में बदलता है उसे हिमांक कहा जाता है जल का हिमांक O° होता है।
द्रवणांक या गलनांक (Melting Point)-निश्चित ताप पर कोई ठोस द्रव में परिणत होता है, गलनांक कहलाता है बर्फ का Melting Point O°C है।
Related Questions - 1
धूल और ग्रीस को सतह से साफ करने वाले पदार्थ को कहते हैं-
A) अपर्माजक
B) स्नेहक
C) विरंजक
D) अपचायक
Related Questions - 2
कार्बन का कौन सा अपरुप एक ठोस/दृढ़ त्रि-आयामी संरचना में होता है?
A) ग्रैफाइट
B) फुलेरिन
C) डायमंड
D) कार्बन ब्लेक
Related Questions - 3
90 किग्राᵒ पानी से प्राप्त की जा सकने वाली ऑक्सीजन की मात्रा है-
A) 30 किग्राᵒ
B) 90 किग्राᵒ
C) 45 किग्राᵒ
D) 80 किग्राᵒ
Related Questions - 4
सबसे बुरा वायु प्रदूषण होता है-
A) धुंआ से
B) सल्फर डाइऑक्साइड से
C) कार्बन डाइऑक्साइड से
D) कार्बन मोनोऑक्साइड से
Related Questions - 5
जल की स्थाई कठोरता दूर करने के लिए यह विधि नहीं अपनाई जा सकती-
A) सोडियम कार्बोनेट मिलाना
B) आसवन
C) कॉस्टिक सोडा मिलाना
D) उबालना