जिस बिंदु पर किसी पदार्थ की ठोस, तरल तथा गैसीय रुपों का सह-अस्तित्व होता है उसे कहते हैं-
A) क्वथनांक
B) गलनांक
C) त्रिक बिन्दू (triple point)
D) हिमांक
Answer : C
Description :
जिस बिंदु पर किसी पदार्थ की ठोस, तरल तथा गैसीय रुपों का सह-अस्तित्व होता है उसे त्रिक बिन्दु (Triple Point) कहलाते हैं।
हिमांक (Freezing Point) – निश्चित ताप पर कोई द्रव ठोस में बदलता है उसे हिमांक कहा जाता है जल का हिमांक O° होता है।
द्रवणांक या गलनांक (Melting Point)-निश्चित ताप पर कोई ठोस द्रव में परिणत होता है, गलनांक कहलाता है बर्फ का Melting Point O°C है।
Related Questions - 1
स्टेनलैस इस्पात बनाने के काम आने वाले धातुओं का युग्म है-
A) क्रोमियम तथा इस्पात
B) जस्ता तथा लोहा
C) तांबा तथा लोहा
D) लोहा तथा क्रोमियम
Related Questions - 2
रेफ्रीजरेटर में प्रशीतलक का काम करने वाला द्रव है -
A) द्रवीय कार्बनडाइऑक्साइड
B) द्रवीय नाइट्रोजन
C) द्रवीय अमोनिया
D) अति शीतल जल
Related Questions - 3
पदार्थो की वास्तविक मात्रा का पता लगाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले रसायन की शाखा कहलाती है-
A) जीव रसायन
B) अकार्बनिक रसायन
C) ऑर्गेनोमेटेलिक रसायन
D) विश्लेषिक रसायन
Related Questions - 4
Related Questions - 5
कॉनटेक्ट प्रक्रिया (contact process) में सल्फर डाइऑक्साइड को सल्फर ट्राइऑक्साइड में परिवर्तित करने की अभिक्रिया कहलाती है-
A) ऊष्माशोषी
B) अनुत्क्रमणीय
C) ऊष्माक्षेपी
D) अपचयन