Question :
A) कागज के सेल्युलोज ऐसीटेट को ताजा रखना आवश्यक है ।
B) सूर्य के किरणें काले कागजों के द्वारा आसानी से अवशोषित हो जाती हैं तथा फिल्म डेवेलप में सहायक होती है।
C) प्लेट पर लगा सिल्वर (रजत) ब्रोमाइड प्रकाश के प्रति आति संवेदनशील है, काला कागज उसे प्रकाश के संपर्क में नहीं आने देता।
D) सिल्वर ब्रोमाइड का धात्विक चांदी में बदलना आवश्यक है।
Answer : C
फोटोग्राफिक प्लेटों को काले कागजों से ढक कर रखा जाता है, क्योंकि -
A) कागज के सेल्युलोज ऐसीटेट को ताजा रखना आवश्यक है ।
B) सूर्य के किरणें काले कागजों के द्वारा आसानी से अवशोषित हो जाती हैं तथा फिल्म डेवेलप में सहायक होती है।
C) प्लेट पर लगा सिल्वर (रजत) ब्रोमाइड प्रकाश के प्रति आति संवेदनशील है, काला कागज उसे प्रकाश के संपर्क में नहीं आने देता।
D) सिल्वर ब्रोमाइड का धात्विक चांदी में बदलना आवश्यक है।
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सी गैस फलों को कृत्रिम रुप से पकाने में प्रयोग की जाती है?
A) एसिटीलीन
B) इथलीन
C) मिथेन
D) इथेन
Related Questions - 2
एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्रोत क्या है?
A) नाभिकीय रिऐक्टर
B) डायनमो
C) थर्मोपाइल
D) सौर सेल
Related Questions - 3
ग्लूकोज के किण्वन का अंतिम उत्पाद है -
A) CO2 तथा CH3OH
B) CO तथा ऐल्कोहॉल
C) CO2 तथा H2O
D) CO2 तथा C2H5OH
Related Questions - 4
बिजली के बल्ब के अन्दर कौन-सी गैस होती है ?
A) वायु
B) ऑक्सीजन
C) नाइट्रोजन
D) कार्बन डाइऑक्साइड
Related Questions - 5
किसी गैस के निश्चित द्रव्यमान का 273 परम ताप पर आयतन 25 मिलीᵒ है। यदि दाब स्थिर रखा जाए, तो 546 परम ताप पर उसी गैस के द्रव्यमान का आयतन होगा-
A) 100 मिली
B) 50 मिली
C) 75 मिली
D) 200 मिली