Question :
A) कागज के सेल्युलोज ऐसीटेट को ताजा रखना आवश्यक है ।
B) सूर्य के किरणें काले कागजों के द्वारा आसानी से अवशोषित हो जाती हैं तथा फिल्म डेवेलप में सहायक होती है।
C) प्लेट पर लगा सिल्वर (रजत) ब्रोमाइड प्रकाश के प्रति आति संवेदनशील है, काला कागज उसे प्रकाश के संपर्क में नहीं आने देता।
D) सिल्वर ब्रोमाइड का धात्विक चांदी में बदलना आवश्यक है।
Answer : C
फोटोग्राफिक प्लेटों को काले कागजों से ढक कर रखा जाता है, क्योंकि -
A) कागज के सेल्युलोज ऐसीटेट को ताजा रखना आवश्यक है ।
B) सूर्य के किरणें काले कागजों के द्वारा आसानी से अवशोषित हो जाती हैं तथा फिल्म डेवेलप में सहायक होती है।
C) प्लेट पर लगा सिल्वर (रजत) ब्रोमाइड प्रकाश के प्रति आति संवेदनशील है, काला कागज उसे प्रकाश के संपर्क में नहीं आने देता।
D) सिल्वर ब्रोमाइड का धात्विक चांदी में बदलना आवश्यक है।
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
गन्ने की शक्कर को ग्लूकोज तथा फ्रक्टोज में जल अपघटित करने वाला एन्जाइम है -
A) लाइपेज
B) इनवर्टेज
C) जायमेज
D) डाइस्टेज
Related Questions - 2
किसी तत्व के गुणों को प्रदर्शित करता है-
A) परमाणु क्रमांक
B) परमाणु भार
C) अणु भार
D) तुल्यांकी भार
Related Questions - 3
काष्ठ कोयला बनाने के लिए लकड़ी _________जलाते हैं।
A) वायु की उपस्थिति में
B) शुद्ध ऑक्सीजन का उपस्थिति में
C) वायु की अनुपस्थिति में
D) नाइट्रोजन और अक्रिय गैसों की उपस्थिति में
Related Questions - 4
Related Questions - 5
सर्विस स्टेशनों पर मोटरकारों की, की जाने वाली ‘प्रदूषण जाँच’ द्वारा निम्नांकित में से किसकी जाँच व अनुमान किया जाता है?
A) सीसा व कार्बन कण
B) नाइट्रोजन व सल्फर के ऑक्साइड
C) कार्बन मोनोक्साइड
D) कार्बन डाइऑक्साइड