Question :
A) कागज के सेल्युलोज ऐसीटेट को ताजा रखना आवश्यक है ।
B) सूर्य के किरणें काले कागजों के द्वारा आसानी से अवशोषित हो जाती हैं तथा फिल्म डेवेलप में सहायक होती है।
C) प्लेट पर लगा सिल्वर (रजत) ब्रोमाइड प्रकाश के प्रति आति संवेदनशील है, काला कागज उसे प्रकाश के संपर्क में नहीं आने देता।
D) सिल्वर ब्रोमाइड का धात्विक चांदी में बदलना आवश्यक है।
Answer : C
फोटोग्राफिक प्लेटों को काले कागजों से ढक कर रखा जाता है, क्योंकि -
A) कागज के सेल्युलोज ऐसीटेट को ताजा रखना आवश्यक है ।
B) सूर्य के किरणें काले कागजों के द्वारा आसानी से अवशोषित हो जाती हैं तथा फिल्म डेवेलप में सहायक होती है।
C) प्लेट पर लगा सिल्वर (रजत) ब्रोमाइड प्रकाश के प्रति आति संवेदनशील है, काला कागज उसे प्रकाश के संपर्क में नहीं आने देता।
D) सिल्वर ब्रोमाइड का धात्विक चांदी में बदलना आवश्यक है।
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
पेट्रोल से लगी आग को बुझाने के लिए प्रायः जल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, क्योकि -
A) आग की लपटें काफी गर्म होती हैं तथा जल से ठंडी नहीं की जा सकतीं
B) जल और पेट्रोल रासायनिक तौर पर अभिक्रिया करते है
C) जल और पेट्रोल आपस में मिश्रणीय (miscible) होते हैं
D) जल और पेट्रोल आपस में अमिश्रणीय हैं, पेट्रोल जल की सतह पर परत बना लेता है
Related Questions - 2
इन्सुलिन नियंत्रण रखती हैं-
A) अवटुग्रंथि (थायरॉयड) में आयोडीन के स्तर का
B) रक्त में लोहे की मात्रा का
C) रक्त में शर्करा के स्तर का
D) रक्त में यूरिया के स्तर का
Related Questions - 4
नाइट्रोजन यौगिकीकरण (fixation) का अर्थ है -
A) नाइट्रोजन का द्रवीकरण (liquefication)
B) वायुमंडलीय नाइट्रोजन का जरुरी यौगिकों में परिवर्तन
C) नाइट्रोजन का ऐमीनों में परिवर्तन
D) वायुमंडल की नाइट्रोजन का पिंडन (solidification)
Related Questions - 5
मधुमेह से ग्रस्त रोगियों के मूत्र के नमूने में होता है-
A) सूक्रोज
B) ग्लूकोज
C) लेक्टाज
D) माल्टोज