Question :
A) कागज के सेल्युलोज ऐसीटेट को ताजा रखना आवश्यक है ।
B) सूर्य के किरणें काले कागजों के द्वारा आसानी से अवशोषित हो जाती हैं तथा फिल्म डेवेलप में सहायक होती है।
C) प्लेट पर लगा सिल्वर (रजत) ब्रोमाइड प्रकाश के प्रति आति संवेदनशील है, काला कागज उसे प्रकाश के संपर्क में नहीं आने देता।
D) सिल्वर ब्रोमाइड का धात्विक चांदी में बदलना आवश्यक है।
Answer : C
फोटोग्राफिक प्लेटों को काले कागजों से ढक कर रखा जाता है, क्योंकि -
A) कागज के सेल्युलोज ऐसीटेट को ताजा रखना आवश्यक है ।
B) सूर्य के किरणें काले कागजों के द्वारा आसानी से अवशोषित हो जाती हैं तथा फिल्म डेवेलप में सहायक होती है।
C) प्लेट पर लगा सिल्वर (रजत) ब्रोमाइड प्रकाश के प्रति आति संवेदनशील है, काला कागज उसे प्रकाश के संपर्क में नहीं आने देता।
D) सिल्वर ब्रोमाइड का धात्विक चांदी में बदलना आवश्यक है।
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
वाहिका-विस्तारक (vasodilator) नामक दवा को निम्न रोग के उपचार में उपयोग करते हैं-
A) कैंसर
B) एड्स
C) व्रण (अलसर)
D) अति रक्तदाब
Related Questions - 2
सोडियम कार्बोनेट के निमार्ण के लिए सॉल्वे प्रक्रिया में प्रयोग में लाई जाने वाली कच्ची सामग्री में शामिल होते हैं-
A) सोडियम क्लोराइड, लाइमस्टोन और कार्बन डाइऑक्साइड
B) सोडियम क्लोराइड तथा कार्बन डाइऑक्साइड
C) अमोनिया तथा कार्बन डाइऑक्साइड
D) सोडियम क्लोराइड, लाइमस्टोम और अमोनिया
Related Questions - 4
किस प्रक्रम द्वारा कच्चे तेल से गैसोलीन प्राप्त किया जाता है ?
A) वाष्पीकरण
B) प्रभाजी आसवन
C) आसवन
D) फिल्टरन
Related Questions - 5
वृक्षों के समीप या उनके नीचे रात को नहीं सोना चाहिए क्योंकि वृक्ष रात के समय _______ छोड़ते हैं -
A) कार्बन डाइऑक्साइड
B) ऑक्सीजन
C) कार्बन मोनोऑक्साइड
D) सल्फर डाइऑक्साइड