आम जीवाण्वीय मरहम पट्टी में काम आने वाला पीला ठोस पदार्थ है-
A) लेड क्रोमेट
B) आयोडोफॉर्म
C) आयोडीन
D) लेड आयोडाइड
Answer : B
Description :
आम जीवाण्वीय मरहम पट्टी में काम आने वाला पीला ठोस पदार्थ आयोडोफॉर्म है।
यह पीले रंग का रवेदार पदार्थ है जिसमें एक तरह की गन्ध होती है यह जल में अघुलनशील परन्तु एल्कोहॉल एवं ईथर में घुलनशील है। यह उर्ध्वपातित होता है यह एक कीटानुनाशक पदार्थ है। इसका उपयोग दवा में होता है।
आयोडीन (Iodine) यह एक ठोस अधातु है इसमें धातु की तरह (Metallic) चमक पायी जाती है। मानव शरीर में आयोडीन की कमी से घेघा या गलगण्ड (Goiter) रोग होता है यह एक प्रवल जीवाणुनाशी है आयोडिन और इथाइल एल्कोहॉल का मिश्रण टिंचर आयोडीन कहालाता है।
Related Questions - 1
वृक्षों के समीप या उनके नीचे रात को नहीं सोना चाहिए क्योंकि वृक्ष रात के समय _______ छोड़ते हैं -
A) कार्बन डाइऑक्साइड
B) ऑक्सीजन
C) कार्बन मोनोऑक्साइड
D) सल्फर डाइऑक्साइड
Related Questions - 2
कम्प्यूटर में आई.सी. चिप निम्नलिखित की बनी होती है -
A) क्रोमियम
B) लोह ऑक्साइड
C) सिलिका
D) सिलिकन
Related Questions - 3
हाइड्रोजन सल्फाइड अथवा हाइड्रोजन क्लोराइड की तुलना में जल का क्वथनांक असामान्य रुप से अधिक होने का कारण है-
A) वांडर-वॉल्स (vander-waal’s) बल
B) ध्रुवीय सहसंयोजक आबंधन (bonding)
C) द्विध्रुव रोधन (dipole insulation)
D) हाइड्रोजन आबंधन
Related Questions - 4
मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है -
A) कार्बन
B) कैल्सियम
C) नाइट्रोजन
D) ऑक्सीजन
Related Questions - 5
निम्नलिखित पदार्थों में से कौन-सा कीटनाशक की तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है ?
A) डी.डी.टी.
B) मैलाथियोन
C) गैमेक्सीन
D) ब्लीचिंग पाउडर