आम जीवाण्वीय मरहम पट्टी में काम आने वाला पीला ठोस पदार्थ है-
A) लेड क्रोमेट
B) आयोडोफॉर्म
C) आयोडीन
D) लेड आयोडाइड
Answer : B
Description :
आम जीवाण्वीय मरहम पट्टी में काम आने वाला पीला ठोस पदार्थ आयोडोफॉर्म है।
यह पीले रंग का रवेदार पदार्थ है जिसमें एक तरह की गन्ध होती है यह जल में अघुलनशील परन्तु एल्कोहॉल एवं ईथर में घुलनशील है। यह उर्ध्वपातित होता है यह एक कीटानुनाशक पदार्थ है। इसका उपयोग दवा में होता है।
आयोडीन (Iodine) यह एक ठोस अधातु है इसमें धातु की तरह (Metallic) चमक पायी जाती है। मानव शरीर में आयोडीन की कमी से घेघा या गलगण्ड (Goiter) रोग होता है यह एक प्रवल जीवाणुनाशी है आयोडिन और इथाइल एल्कोहॉल का मिश्रण टिंचर आयोडीन कहालाता है।
Related Questions - 1
अलसी की खल (linseed cake) निम्नलिखित काम में आती है-
A) धोने के काम में
B) पशुओं को खिलाने में
C) नवजात को खिलाने में
D) पटाखों को भरने में
Related Questions - 2
शर्करा के शोधन में प्रयुक्त विरंजक निम्न है-
A) बोनब्लैक (boneblack)
B) क्लोरीन जल
C) हाइड्रोजन परऑक्साइड
D) सल्फर डाइऑक्साइड
Related Questions - 3
जब एक हवा भरा हुआ टायर फटता है, तब निकलने वाली हवा-
A) गर्म हो जाएगी
B) तापमान समान बना रहेगा
C) इसमें से कोई नहीं
D) ठंडी हो जाएगी
Related Questions - 4
जल की अस्थायी कठोरता का क्या कारण है?
A) कैल्सियम सल्फेट
B) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
C) मैग्नीशियम सल्फेट
D) कैल्सियम क्लोराइड
Related Questions - 5
मॉर्फीन दवा का वर्गीकरण निम्न शीर्षक के अंतर्गत किया जाता है-
A) स्वापक (narcotics)
B) प्रतिजैविक
C) मलेरियारोधी
D) प्रतिरोधी