आम जीवाण्वीय मरहम पट्टी में काम आने वाला पीला ठोस पदार्थ है-
A) लेड क्रोमेट
B) आयोडोफॉर्म
C) आयोडीन
D) लेड आयोडाइड
Answer : B
Description :
आम जीवाण्वीय मरहम पट्टी में काम आने वाला पीला ठोस पदार्थ आयोडोफॉर्म है।
यह पीले रंग का रवेदार पदार्थ है जिसमें एक तरह की गन्ध होती है यह जल में अघुलनशील परन्तु एल्कोहॉल एवं ईथर में घुलनशील है। यह उर्ध्वपातित होता है यह एक कीटानुनाशक पदार्थ है। इसका उपयोग दवा में होता है।
आयोडीन (Iodine) यह एक ठोस अधातु है इसमें धातु की तरह (Metallic) चमक पायी जाती है। मानव शरीर में आयोडीन की कमी से घेघा या गलगण्ड (Goiter) रोग होता है यह एक प्रवल जीवाणुनाशी है आयोडिन और इथाइल एल्कोहॉल का मिश्रण टिंचर आयोडीन कहालाता है।
Related Questions - 1
दियासलाई के विनिर्माण में प्रयुक्त मूलतत्व होता है-
A) फॉस्फोरस
B) मैग्नीशियम
C) सिलिकॉन
D) सल्फर
Related Questions - 2
रसोई गैस किसका मिश्रण है ?
A) कार्बन मोनोऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड
B) ब्यूटेन और प्रोपेन
C) मिथेन और एथिलीन
D) कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन
Related Questions - 3
किस अम्ल का उपयोग सीसा संचायक बैटरी में किया जाता है?
A) सल्फ्यूरिक अम्ल
B) हाइड्रोक्लोरिक
C) नाइट्रिक अम्ल
D) एसीटिक अम्ल
Related Questions - 4
अम्ल के जलीय विलयन का उदाहरण है-
I. HCI
II. H3O+ का अधिकता
III. CuSO4
A) केवल I
B) केवल III
C) केवल I और II
D) I, II और III
Related Questions - 5
दो गुब्बारों को हाइड्रोजन तथा हीलियम के समान ग्राम अणुओं से भरा जाता है। दोनों में एक ही आकार के छेद किये जाते हैं। सबसे पहले कौन-सा गुब्बारा संकुचित हो जायेगा?
A) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा संकुचित नहीं होगा
B) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा
C) हीलियम से भरा गुब्बारा
D) दोनों एक ही समय पर संकुचित होंगे