Question :

आम जीवाण्वीय मरहम पट्टी में काम आने वाला पीला ठोस पदार्थ है-


A) लेड क्रोमेट
B) आयोडोफॉर्म
C) आयोडीन
D) लेड आयोडाइड

Answer : B

Description :


आम जीवाण्वीय मरहम पट्टी में काम आने वाला पीला ठोस पदार्थ आयोडोफॉर्म है।

 

यह पीले रंग का रवेदार पदार्थ है जिसमें एक तरह की गन्ध होती है यह जल में अघुलनशील परन्तु एल्कोहॉल एवं ईथर में घुलनशील है। यह उर्ध्वपातित होता है यह एक कीटानुनाशक पदार्थ है। इसका उपयोग दवा में होता है।

 

आयोडीन (Iodine) यह एक ठोस अधातु है इसमें धातु की तरह (Metallic) चमक पायी जाती है। मानव शरीर में आयोडीन की कमी से घेघा या गलगण्ड (Goiter) रोग होता है यह एक प्रवल जीवाणुनाशी है आयोडिन और इथाइल एल्कोहॉल का मिश्रण टिंचर आयोडीन कहालाता है।


Related Questions - 1


लकड़ियों के जलने से निकलने वाली मुख्य गैस है-


A) कार्बन मोनोऑक्साइड
B) सल्फर डाइऑक्साइड
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) मेथेन

View Answer

Related Questions - 2


हिंगुल (cinnabar) _______ का अशुद्ध अयस्क है -


A) तांबा (Cu)
B) लोहा (Fe)
C) पारा (Hg)
D) सीसा (Pb)

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय विज्ञान कांग्रेस एसोसिएशन का सत्रों का आयोजन होता है -


A) प्रत्येक वर्ष में दो बार
B) प्रत्येक वर्ष
C) चार वर्षो में एक बार
D) प्रत्येक माह

View Answer

Related Questions - 4


धूल और ग्रीस को सतह से साफ करने वाले पदार्थ को कहते हैं-


A) अपर्माजक
B) स्नेहक
C) विरंजक
D) अपचायक

View Answer

Related Questions - 5


सामान्य वायु के नमूने में उपस्थित नहीं होने वाली गैस है -


A) निऑन
B) क्लोरीन
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) हीलियम

View Answer