आम जीवाण्वीय मरहम पट्टी में काम आने वाला पीला ठोस पदार्थ है-
A) लेड क्रोमेट
B) आयोडोफॉर्म
C) आयोडीन
D) लेड आयोडाइड
Answer : B
Description :
आम जीवाण्वीय मरहम पट्टी में काम आने वाला पीला ठोस पदार्थ आयोडोफॉर्म है।
यह पीले रंग का रवेदार पदार्थ है जिसमें एक तरह की गन्ध होती है यह जल में अघुलनशील परन्तु एल्कोहॉल एवं ईथर में घुलनशील है। यह उर्ध्वपातित होता है यह एक कीटानुनाशक पदार्थ है। इसका उपयोग दवा में होता है।
आयोडीन (Iodine) यह एक ठोस अधातु है इसमें धातु की तरह (Metallic) चमक पायी जाती है। मानव शरीर में आयोडीन की कमी से घेघा या गलगण्ड (Goiter) रोग होता है यह एक प्रवल जीवाणुनाशी है आयोडिन और इथाइल एल्कोहॉल का मिश्रण टिंचर आयोडीन कहालाता है।
Related Questions - 1
सागर में पर्याप्त मात्रा में मिलने वाला विशेष न्यूनताजन्य रोगों में दिया जाने वाला पदार्थ है -
A) फ्लूओरीन
B) सोडियम क्लोराइड
C) लोहा
D) आयोडीन
Related Questions - 2
फ्लिंट (flint) कांच में होता है-
A) बोरेक्स
B) सोडियम कार्बोनेट की अधिकता
C) हाइड्रोफ्लूओरिक अम्ल
D) लेड क्रोमेट
Related Questions - 3
अम्ल वर्षा किनके पर्यावरण-प्रदूषण से बनती है?
A) कार्बन डाइऑक्साइड व नाइट्रोजन
B) कार्बन मोनोऑक्साइड व कार्बन
C) ओजोन व कार्बन डाइऑक्साइड
D) नाइट्रस ऑक्साइड व सल्फर डाइऑक्साइड
Related Questions - 4
संक्रामक रोगों को रोकने के लिए दी जाने वाली औषधि का नाम है-
A) सल्फाथियाजॉल
B) इन्सुलिन
C) एस्पिरिन
D) रिसर्पिन
Related Questions - 5
जल की स्थाई कठोरता दूर करने के लिए यह विधि नहीं अपनाई जा सकती-
A) सोडियम कार्बोनेट मिलाना
B) आसवन
C) कॉस्टिक सोडा मिलाना
D) उबालना