आम जीवाण्वीय मरहम पट्टी में काम आने वाला पीला ठोस पदार्थ है-
A) लेड क्रोमेट
B) आयोडोफॉर्म
C) आयोडीन
D) लेड आयोडाइड
Answer : B
Description :
आम जीवाण्वीय मरहम पट्टी में काम आने वाला पीला ठोस पदार्थ आयोडोफॉर्म है।
यह पीले रंग का रवेदार पदार्थ है जिसमें एक तरह की गन्ध होती है यह जल में अघुलनशील परन्तु एल्कोहॉल एवं ईथर में घुलनशील है। यह उर्ध्वपातित होता है यह एक कीटानुनाशक पदार्थ है। इसका उपयोग दवा में होता है।
आयोडीन (Iodine) यह एक ठोस अधातु है इसमें धातु की तरह (Metallic) चमक पायी जाती है। मानव शरीर में आयोडीन की कमी से घेघा या गलगण्ड (Goiter) रोग होता है यह एक प्रवल जीवाणुनाशी है आयोडिन और इथाइल एल्कोहॉल का मिश्रण टिंचर आयोडीन कहालाता है।
Related Questions - 1
पानी की अस्थायी कठोरता को किसका प्रयोग करके दूर किया जा सकता है?
A) Ca(OH)2
B) CaCO3
C) HCI
D) CaCI2
Related Questions - 2
बॉक्साइड से एलुमिनियम धातु का औद्योगिक उत्पादन निम्नलिखित प्रक्रिया से होता है -
A) प्रभाजी क्रिस्टलन
B) प्रभाजी आसवन
C) विद्युत अपघटन
D) अपचयन
Related Questions - 3
निम्नलिखित एक लोकप्रिय सूक्ष्मजैविक कीटनाशी है-
A) कैन्डिडा सिलिन्ड्रिका (Candida cylindrical)
B) यीस्ट
C) बैसिलस र्थरन्जियेन्सिस
D) स्टेफिलोकॉकस्र ऑरियस
Related Questions - 4
दियासलाई के विनिर्माण में प्रयुक्त मूलतत्व होता है-
A) फॉस्फोरस
B) मैग्नीशियम
C) सिलिकॉन
D) सल्फर