Question :

आन्त्र ज्वर (typhoid) के लिए सामान्यतः उपयोग की जाने वाली औषधि है -


A) क्लोरोक्वीन
B) ऐस्कॉर्बिक अम्ल
C) सल्फा ड्रग
D) क्लोरोमाइसिटिन

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


किसी तत्व के विभिन्न समस्थानिकों का निम्नलिखित समान होता है-

 

I. परमाणु द्रव्यमान

 

II. परमाणु संख्या

 

III. कक्षक इलेक्ट्रॉन का विन्यास


A) केवल II
B) केवल I व II
C) केवल II व III
D) I, II व III

View Answer

Related Questions - 2


यद्यपि रोशन बल्ब के भीतर का तापमान लगभग 2700°C है, यथापि फिलामेन्ट जल नहीं जाता क्योंकि -


A) जिस धातु से यह बना होता है वह अग्नि प्रतिरोधी होता है
B) जलने के लिए आवश्यक ऑक्सीजन बल्ब में मौजूद नहीं होती क्योंकि बल्ब निर्वातित (evacuated) होता है तथा उसमें अशुद्ध नाइट्रोजन या अक्रिय गैसें भरी होती हैं
C) यह संवृत (Closed) तंत्रों में नहीं जलता है
D) यह अधात्विक पदार्थ से बना होता है

View Answer

Related Questions - 3


किस गैस से सड़े अंडे की गंध आती है?


A) H2S
B) NO2
C) SO2
D) N2O

View Answer

Related Questions - 4


स्टाइरीन नामक रसायन का उपयोग निम्नलिखित औद्योगिक उत्पादन में होता है-


A) औषधि
B) रंजक
C) प्लास्टिक
D) कीटनाशक

View Answer

Related Questions - 5


अपोहन (dialysis) उन रोगियों पर किया जाता है जिनको -


A) वृक्क विकार हो
B) यकृत रोग हो
C) फेफड़ा विकार हो
D) ह्रदय रोग हो

View Answer