Question :
A) हाइड्रोजन
B) कार्बन
C) ऑक्सीजन
D) नाइट्रोजन
Answer : B
निम्नलिखित तत्व से सर्वाधिक यौगिक बनते हैं-
A) हाइड्रोजन
B) कार्बन
C) ऑक्सीजन
D) नाइट्रोजन
Answer : B
Description :
कार्बन तत्व से सर्वाधिक यौगिक बनते हैं।
Related Questions - 1
यद्यपि रोशन बल्ब के भीतर का तापमान लगभग 2700°C है, यथापि फिलामेन्ट जल नहीं जाता क्योंकि -
A) जिस धातु से यह बना होता है वह अग्नि प्रतिरोधी होता है
B) जलने के लिए आवश्यक ऑक्सीजन बल्ब में मौजूद नहीं होती क्योंकि बल्ब निर्वातित (evacuated) होता है तथा उसमें अशुद्ध नाइट्रोजन या अक्रिय गैसें भरी होती हैं
C) यह संवृत (Closed) तंत्रों में नहीं जलता है
D) यह अधात्विक पदार्थ से बना होता है
Related Questions - 2
किसी गैस के निश्चित द्रव्यमान का 273 परम ताप पर आयतन 25 मिलीᵒ है। यदि दाब स्थिर रखा जाए, तो 546 परम ताप पर उसी गैस के द्रव्यमान का आयतन होगा-
A) 100 मिली
B) 50 मिली
C) 75 मिली
D) 200 मिली
Related Questions - 3
निम्नलिखित में साधारणतया इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं में से कौन सा मिश्रधातु नहीं है ?
A) इस्पात
B) पीतल
C) कॉस्य
D) तांबा
Related Questions - 4
एक माइक्रोन बराबर होता है -
A) 0.01 मी.मी. के
B) 0.01 मी. के
C) 0.001 मी.मी. के
D) 0.0001 मी.मी. के
Related Questions - 5
निम्नलिखित को उनके रासायनिक सूत्र सही जोड़ियाँ बनाइए-
सूची-I सूची-II
A प्राकृतिक गैस 1. CO2
B हास्य गैस 2. N2O
C शुष्क बर्फ 3. NH3
D अमोनिया 4. CH4
कूटः A B C D
A) 1 2 4 3
B) 1 3 4 2
C) 4 2 1 3
D) 2 3 4 1