Question :

एक श्वेत रासायनिक यौगिक इसको (पदार्थ) पानी की पर्याप्त मात्रा मिलाने पर सख्त हो जाता है। यह शल्य चिकिस्सा एवं टूटी हड्डियों को जोड़ने में उपयोगी है। यह पदार्थ है?


A) प्लास्टर ऑफ पेरिस
B) स्लेक्ड लाइम
C) ब्लीचिंग पाउडर
D) चूना

Answer : A

Description :


एक श्वेत रासायनिक यौगिक इसको (पदार्थ) पानी की पर्याप्त मात्रा मिलाने पर सख्त हो जाता है। यह शल्य चिकिस्सा एवं टूटी हड्डियों को जोड़ने में उपयोगी है। यह पदार्थ प्लास्टर ऑफ पेरिस है।


Related Questions - 1


लकड़ी के भंजक आसवन से उत्पन्न होने वाले कार्बनिक विलायक हैं-

 

I. एसीटोन

 

II. मेथैनॉल

 

III. एथानॉल

 

इन तीनों में से मुख्य हैं-


A) I, II और III
B) I और III
C) I और II
D) II और III

View Answer

Related Questions - 2


प्रयोगशाला में संश्लेषित किया जाने वाला पहला कार्बनिक योगिक था -


A) यूरिया
B) ऐसीटिक अम्ल
C) मेथैन
D) एथिलीन

View Answer

Related Questions - 3


लोहे के उत्पादन के लिए जिस कच्ची वस्तु का इस्तेमाल होता है, वह है -


A) चूना पत्थर
B) कोक
C) पेट्रोल
D) रबर

View Answer

Related Questions - 4


एलीज़ारीन है-


A) एन्थ्राक्विनोन रंजक
B) रंगबंधक रंजक
C) ट्राइफेनिलमेथैन रंजक
D) एक प्रतिरोधी

View Answer

Related Questions - 5


हाइड्रोजन के कितने समस्थानिक हैं ?


A) 1
B) 4
C) 3
D) 2

View Answer