Question :
A) प्लास्टर ऑफ पेरिस
B) स्लेक्ड लाइम
C) ब्लीचिंग पाउडर
D) चूना
Answer : A
एक श्वेत रासायनिक यौगिक इसको (पदार्थ) पानी की पर्याप्त मात्रा मिलाने पर सख्त हो जाता है। यह शल्य चिकिस्सा एवं टूटी हड्डियों को जोड़ने में उपयोगी है। यह पदार्थ है?
A) प्लास्टर ऑफ पेरिस
B) स्लेक्ड लाइम
C) ब्लीचिंग पाउडर
D) चूना
Answer : A
Description :
एक श्वेत रासायनिक यौगिक इसको (पदार्थ) पानी की पर्याप्त मात्रा मिलाने पर सख्त हो जाता है। यह शल्य चिकिस्सा एवं टूटी हड्डियों को जोड़ने में उपयोगी है। यह पदार्थ प्लास्टर ऑफ पेरिस है।
Related Questions - 1
गुब्बारों को उड़ाने के लिए काम में लाई जाने वाली गैस है-
A) नाइट्रोजन
B) हाइड्रोजन
C) हीलियम
D) वायु
Related Questions - 2
इस्पात में होता है -
A) 0.1 - 2 प्रतिशत कार्बन
B) 5 - 10 प्रतिशत कार्बन
C) कोई कार्बन नहीं
D) 20 प्रतिशत कार्बन
Related Questions - 3
तारपीन का तेल निम्नलिखित लकड़ी से निकाला जाता है-
A) जनीटम (Gnetum)
B) माइकास (mycas)
C) सीड्रस (Cedrus)
D) पाइन (Pine)
Related Questions - 4
‘कार्बन डाइऑक्साइड चक्र’ का अर्थ है-
A) कार्बन डाइऑक्साइड वायु में चक्र में घूमता है
B) कार्बन डाइऑक्साइड की संरचना चक्रीय है
C) कार्बन डाइऑक्साइड ऑक्सीजन का अपभोग करती है
D) मनुष्यों की श्वसन क्रिया से ऑक्सीजन कार्बन डाइऑक्साइड में परिवर्तित होती है तत्पश्चात हरे पेड़-पौधों के द्वारा ऑक्सीजन तथा कार्बन में परिवर्तित होती है
Related Questions - 5
90 किग्राᵒ पानी से प्राप्त की जा सकने वाली ऑक्सीजन की मात्रा है-
A) 30 किग्राᵒ
B) 90 किग्राᵒ
C) 45 किग्राᵒ
D) 80 किग्राᵒ