Question :

एक श्वेत रासायनिक यौगिक इसको (पदार्थ) पानी की पर्याप्त मात्रा मिलाने पर सख्त हो जाता है। यह शल्य चिकिस्सा एवं टूटी हड्डियों को जोड़ने में उपयोगी है। यह पदार्थ है?


A) प्लास्टर ऑफ पेरिस
B) स्लेक्ड लाइम
C) ब्लीचिंग पाउडर
D) चूना

Answer : A

Description :


एक श्वेत रासायनिक यौगिक इसको (पदार्थ) पानी की पर्याप्त मात्रा मिलाने पर सख्त हो जाता है। यह शल्य चिकिस्सा एवं टूटी हड्डियों को जोड़ने में उपयोगी है। यह पदार्थ प्लास्टर ऑफ पेरिस है।


Related Questions - 1


गैमेक्सीन के अन्य नाम है

 

I. बी.एच.सी.

 

II. लिंडेन

 

III. ऐल्ड्रिन

 

 इन तीनों में से


A) I तथा II सही हैं
B) I तथा III सही हैं
C) सारे सही हैं
D) II तथा III सही हैं

View Answer

Related Questions - 2


रासायनिक परिवर्तन की प्रक्रिया है -


A) साधारण लवण का जल में घुलना
B) प्रभाजी आसवन से पेट्रोलियम का शोधन
C) मोटर कारों में पेट्रोल का दहन
D) पेट्रोल और एथिल ऐल्कोहॉल का मिलाना

View Answer

Related Questions - 3


दो गुब्बारों को हाइड्रोजन तथा हीलियम के समान ग्राम अणुओं से भरा जाता है। दोनों में एक ही आकार के छेद किये जाते हैं। सबसे पहले कौन-सा गुब्बारा संकुचित हो जायेगा?


A) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा संकुचित नहीं होगा
B) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा
C) हीलियम से भरा गुब्बारा
D) दोनों एक ही समय पर संकुचित होंगे

View Answer

Related Questions - 4


लोहे का सबसे प्रचुर स्रोत है -


A) दूध
B) हरी सब्जियां
C) अंडे
D) बीन्स (फलियां)

View Answer

Related Questions - 5


निम्नांकित में से कौन-सा क्षारीय ऑक्साइड है?


A) NeO5
B) Na2O
C) CO2
D) SO3

View Answer