Question :

सोडा बाईकार्बोनेट आग को बुझाने में उपयोगी है क्योंकि


A) यह गर्म होने पर कार्बन डाइऑक्साइड में अपघटित हो जाता है जो आग को बुझाती है
B) यह आग के लिए कम्बल का काम करती है
C) यह जल उत्पन्न करती है जिससे आग बुझती है
D) यह झाग पैदा करती है जो आग बुझाता है

Answer : A

Description :


सोडा बाई कार्बोनेट (Na2HCO3) आग को बुझाने में उपयोगी है क्योंकि यह गर्म होने पर कार्बन डाइऑक्साइड में अपघटित हो जाता है जो आग को बुझाती है।


Related Questions - 1


भारत में उन स्थानों का क्रम जहां तांबा, सोना, लोहा तथा कोयला पाये जाते हैं इस प्रकार है -


A) कोलार, खेतड़ी, कुद्रेमुख, झरिया
B) झरिया, कोलार, कुद्रेमुख, खेतड़ी
C) कुद्रेमुख, झरिया, कोलार, खेतड़ी
D) खेतड़ी, कोलार, कुद्रेमुख, झरिया

View Answer

Related Questions - 2


आलू की चित्ती (potato blight) के लिए सबसे महत्वपूर्ण कवक नाशक (fungicide) है-


A) कैप्टेन
B) मेनैब
C) थाइरैम
D) बेनोमिल

View Answer

Related Questions - 3


मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है-


A) प्रोटीन
B) जल
C) वसा
D) प्लाज्मा

View Answer

Related Questions - 4


मधुमेह से ग्रस्त रोगियों के मूत्र के नमूने में होता है-


A) सूक्रोज
B) ग्लूकोज
C) लेक्टाज
D) माल्टोज

View Answer

Related Questions - 5


बराबर अनुपात में मिलाए गए ग्लूकोज तथा फ्रक्टोज के मिश्रण को कहते हैं-


A) सुक्रोज
B) गन्ने की शर्करा
C) प्रतीप शर्करा
D) भूरी शर्करा

View Answer