Question :

उथले हैन्डपम्प से पानी पीने वाले व्यक्तियों में निम्नलिखित बिमारियां होने की सम्भावना होती है-

 

1. हैजा

 

2. टाइफाइड

 

3. पीलिया

 

4. फ्लुओरोसिस

 

सही उत्तर है-


A) 1, 2 और 4
B) 1, 2 और 3
C) 2, 3 और 4
D) 1 और 3

Answer : B

Description :


उथले हैन्डपम्प से पानी पीने वाले व्यक्तियों में हैजा, टाइफाइड एवं पीलिया रोग होने की संभावना होती है।

 

पानी में फ्लोरीन की अधिकता से फ्लुओरोसिस रोग होता है।


Related Questions - 1


सल्फ्यूरिक अम्ल के औद्योगिक उत्पादन में काम आने वाली दो गैसें हैं -


A) कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन
B) सल्फर डाइऑक्साइड और हाइड्रोजन
C) सल्फर डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन
D) सल्फर डाइऑक्साइड और क्लोरीन

View Answer

Related Questions - 2


वह जल जो साबुन के साथ रगड़ने पर शीघ्रता से एवं अधिक झाग देता है, कहलाता है-


A) कठोर जल
B) मृदु जल
C) भारी जल
D) समुद्री जल

View Answer

Related Questions - 3


एथिल ऐल्कोहॉल को पीने के लिए अनुपयुक्त बनाने के लिए इसमें निम्नलिखित मिलाया जाता है-


A) पोटैशियम सायनाइड
B) मेथिल ऐल्कोहॉल
C) क्लोरोफार्म
D) पोटैशियम क्लोराइड

View Answer

Related Questions - 4


गैस एजेन्सियों के द्वारा दिए जाने वाले सिलेन्डरों में रसोई गैस का रुप क्या है ?


A) तरल
B) गैसीय
C) ठोस
D) विलयन

View Answer

Related Questions - 5


मॉर्फीन दवा का वर्गीकरण निम्न शीर्षक के अंतर्गत किया जाता है-


A) स्वापक (narcotics)
B) प्रतिजैविक
C) मलेरियारोधी
D) प्रतिरोधी

View Answer