Question :

उथले हैन्डपम्प से पानी पीने वाले व्यक्तियों में निम्नलिखित बिमारियां होने की सम्भावना होती है-

 

1. हैजा

 

2. टाइफाइड

 

3. पीलिया

 

4. फ्लुओरोसिस

 

सही उत्तर है-


A) 1, 2 और 4
B) 1, 2 और 3
C) 2, 3 और 4
D) 1 और 3

Answer : B

Description :


उथले हैन्डपम्प से पानी पीने वाले व्यक्तियों में हैजा, टाइफाइड एवं पीलिया रोग होने की संभावना होती है।

 

पानी में फ्लोरीन की अधिकता से फ्लुओरोसिस रोग होता है।


Related Questions - 1


इंटरफेरॉन निम्नलिखित का संदमन करता है-


A) जीवाणु
B) विषाणु
C) रोगाणु (microbes)
D) कवक

View Answer

Related Questions - 2


आग लगने तथा फैलाने की सबसे कम सम्भावना निम्नलिखित पदार्थ में है -


A) नाइलॉन
B) टेरीकॉट
C) सूती
D) पॉलिएस्टर

View Answer

Related Questions - 3


अभ्रक क्या है ?


A) विद्युत तथा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक
B) ऊष्मा का खराब तथा विद्युत का अच्छा चालक
C) दोनों ऊष्मा तथा विद्युत का खराब चालक
D) ऊष्मा का अच्छा तथा विद्युत का खराब चालक

View Answer

Related Questions - 4


निक्षालन (leaching) प्रक्रम में शामिल है-


A) गाढ़े रंगों को हटाना
B) घुलनशील यौगिक को घोलना
C) वाष्पीकरण
D) फिल्टरन

View Answer

Related Questions - 5


वातावरण में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस है


A) कार्बन डाइऑक्साइड
B) हिलीयम
C) नाइट्रोजन
D) ऑक्सीजन

View Answer