Question :

उथले हैन्डपम्प से पानी पीने वाले व्यक्तियों में निम्नलिखित बिमारियां होने की सम्भावना होती है-

 

1. हैजा

 

2. टाइफाइड

 

3. पीलिया

 

4. फ्लुओरोसिस

 

सही उत्तर है-


A) 1, 2 और 4
B) 1, 2 और 3
C) 2, 3 और 4
D) 1 और 3

Answer : B

Description :


उथले हैन्डपम्प से पानी पीने वाले व्यक्तियों में हैजा, टाइफाइड एवं पीलिया रोग होने की संभावना होती है।

 

पानी में फ्लोरीन की अधिकता से फ्लुओरोसिस रोग होता है।


Related Questions - 1


किसी निश्चित तापमान पर संतृप्त विलयन कैसा होता है ?


A) रंगहीन
B) अत्यधिक रंगीन
C) और अधिक ठोस विलेय घोलने में असमर्थ
D) निलंबित (suspended) ठोस कण वाला

View Answer

Related Questions - 2


वाहिका-विस्तारक (vasodilator) नामक दवा को निम्न रोग के उपचार में उपयोग करते हैं-


A) कैंसर
B) एड्स
C) व्रण (अलसर)
D) अति रक्तदाब

View Answer

Related Questions - 3


‘झाग’ निम्नलिखित का एक उदाहरण है-


A) किसी द्रव में परिक्षिप्त (dispersed) गैस
B) जैल (gel) में परिक्षिप्त एक द्रव
C) किसी द्रव में परिक्षिप्त एक ठोस पदार्थ
D) किसी द्रव में परिक्षिप्त एक द्रव

View Answer

Related Questions - 4


नाभिकीय रियेक्टर में भारी जल (D2O) का प्रयोग किस रुप में किया जाता है?


A) मंदक
B) शीतलक
C) परिक्षक
D) नियंत्रक

View Answer

Related Questions - 5


‘हशीश’ नामक ड्रग निम्नलिखित वृक्ष के फूलों से बनाया जाता है-


A) नीम
B) हेम्प (भांग)
C) गुलाब
D) तुलसी

View Answer