Question :

मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है-


A) प्रोटीन
B) जल
C) वसा
D) प्लाज्मा

Answer : B

Description :


मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाये जाने वाला तत्व जल है।

 

प्रोटीन को Body Building Material कहा जाता है। इससे कोशिका का निर्माण होता है। 1 gm प्रोटीन से 4.2 cal ऊर्जा की प्राप्ति होती है।

 

1 gm वसा से 9.3 Cal ऊर्जा की प्राप्ति होती है।

 

Blood में Blood Plasma 55% होता है। इसका रंग हल्का पीला होता है इसमें 90% पानी तथा 10% में Carbohydrate, Protein, Fat Minerals इत्यादि पाये जाते हैं।


Related Questions - 1


किसी तत्व की परमाणु संख्या निम्नलिखित की संख्या के बराबर होती है -


A) नाभिक के न्यूट्रॉन
B) नाभिक के प्रोटॉन
C) सापेक्ष परमाणु द्रव्यमान
D) बाह्यतम कक्षक में इलेक्ट्रॉन

View Answer

Related Questions - 2


शैलों तथा खनिजों में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है -


A) सिलिकन
B) कार्बन
C) हाइड्रोजन
D) सोना

View Answer

Related Questions - 3


N.T.P पर 44.8 लीटर CO2 में मोलों की संख्या है-


A) 2
B) 6.022 × 1023
C) 1
D) 3

View Answer

Related Questions - 4


तापमान को कितना कम कर देने से सभी गैस शून्य आयतन घेरेंगी?


A) 273°C
B) 27.3°C
C) -273°C
D) 0°C

View Answer

Related Questions - 5


अक्रिय गैस परमाणुओं के सबसे बाहरी कक्ष में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं?


A) चार
B) छः
C) आठ
D) दो

View Answer