Question :

मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है-


A) प्रोटीन
B) जल
C) वसा
D) प्लाज्मा

Answer : B

Description :


मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाये जाने वाला तत्व जल है।

 

प्रोटीन को Body Building Material कहा जाता है। इससे कोशिका का निर्माण होता है। 1 gm प्रोटीन से 4.2 cal ऊर्जा की प्राप्ति होती है।

 

1 gm वसा से 9.3 Cal ऊर्जा की प्राप्ति होती है।

 

Blood में Blood Plasma 55% होता है। इसका रंग हल्का पीला होता है इसमें 90% पानी तथा 10% में Carbohydrate, Protein, Fat Minerals इत्यादि पाये जाते हैं।


Related Questions - 1


बीज बोते समय सामान्यतया काम में लाए जाने वाले उर्वरक में होता है -


A) नाइट्रेट
B) पोटैश
C) फॉस्फोरस
D) कैल्सियम

View Answer

Related Questions - 2


एन्जाइम कैसे पदार्थ हैं ?


A) जल में घुलनशील होते हैं
B) जटिल कार्बनिक पदार्थों को साधारण पदार्थो में बदलते हैं
C) वाहिका विहीन (ductless) ग्रंथि से उत्पन्न होते हैं
D) विषाण्वीय बीमारियों के संक्रमण को रोकते हैं

View Answer

Related Questions - 3


जब एक हवा भरा हुआ टायर फटता है, तब निकलने वाली हवा-


A) गर्म हो जाएगी
B) तापमान समान बना रहेगा
C) इसमें से कोई नहीं
D) ठंडी हो जाएगी

View Answer

Related Questions - 4


कार्बन मोनोक्साइड की अभिक्रिया 300°C पर H2 से कराने पर बनती है-


A) एथेन
B) मीथेन
C) प्रोपेन
D) एथिलीन

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सी गैस सिगरेट लाइटर से निकलती है?


A) ब्यूटेन
B) मिथेन
C) प्रोपेन
D) रेडॉन

View Answer