Question :
A) प्रोटीन
B) जल
C) वसा
D) प्लाज्मा
Answer : B
मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है-
A) प्रोटीन
B) जल
C) वसा
D) प्लाज्मा
Answer : B
Description :
मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाये जाने वाला तत्व जल है।
प्रोटीन को Body Building Material कहा जाता है। इससे कोशिका का निर्माण होता है। 1 gm प्रोटीन से 4.2 cal ऊर्जा की प्राप्ति होती है।
1 gm वसा से 9.3 Cal ऊर्जा की प्राप्ति होती है।
Blood में Blood Plasma 55% होता है। इसका रंग हल्का पीला होता है इसमें 90% पानी तथा 10% में Carbohydrate, Protein, Fat Minerals इत्यादि पाये जाते हैं।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
पसीने में होते हैं-
A) शुद्ध जल
B) जल, लवण तथा अपशिष्ट द्रव्य
C) फास्फोरिक अम्ल
D) कैल्सियम फॉस्फेट और जल
Related Questions - 3
इन्सुलिन नियंत्रण रखती हैं-
A) अवटुग्रंथि (थायरॉयड) में आयोडीन के स्तर का
B) रक्त में लोहे की मात्रा का
C) रक्त में शर्करा के स्तर का
D) रक्त में यूरिया के स्तर का
Related Questions - 4
रोगग्रस्त वृक्कों (kidneys) के रोगियों के दिए जाने वाले अपोहन (dialysis) की प्रक्रम में प्रयुक्त परिघटना (phenomenon) -
A) विसरण (diffusion) है
B) अवशोषण है
C) परासरण (osmosis) है
D) वैद्युतकण संचलन (electrophoresis) है
Related Questions - 5
पीने वाला सोडा होता है -
A) उदासीन (neutral)
B) ऑक्सीकारक
C) प्रकृति से अम्लीय
D) प्रकृति से क्षारकीय