Question :

मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है-


A) प्रोटीन
B) जल
C) वसा
D) प्लाज्मा

Answer : B

Description :


मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाये जाने वाला तत्व जल है।

 

प्रोटीन को Body Building Material कहा जाता है। इससे कोशिका का निर्माण होता है। 1 gm प्रोटीन से 4.2 cal ऊर्जा की प्राप्ति होती है।

 

1 gm वसा से 9.3 Cal ऊर्जा की प्राप्ति होती है।

 

Blood में Blood Plasma 55% होता है। इसका रंग हल्का पीला होता है इसमें 90% पानी तथा 10% में Carbohydrate, Protein, Fat Minerals इत्यादि पाये जाते हैं।


Related Questions - 1


किसी तत्व के विभिन्न समस्थानिकों का निम्नलिखित समान होता है-

 

I. परमाणु द्रव्यमान

 

II. परमाणु संख्या

 

III. कक्षक इलेक्ट्रॉन का विन्यास


A) केवल II
B) केवल I व II
C) केवल II व III
D) I, II व III

View Answer

Related Questions - 2


जिस पात्र में रखा जाए उसी का आकार ग्रहण कर लेने वाला द्रव्य कहलाता है-


A) गोंदसा ठोस
B) तरल (fluid)
C) गैस
D) ठोस

View Answer

Related Questions - 3


आग बुझाने वाली गैस है-


A) निओन
B) नाइट्रोजन
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) कार्बन मोनोऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 4


कार्बोमेट कीटनाशी के उत्पादन में प्रयुक्त कच्चा माल निम्नलिखित होता है-


A) मिथाइल आइसोसायनेट
B) यूरिया
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) क्लोरोबैन्जीन

View Answer

Related Questions - 5


तेल कूंओं में, तेल, जल और गैस इस आरोही क्रम में होते हैं -


A) गैस, तेल, जल
B) जल, तेल, गैस
C) जल, गैस तेल
D) तेल, गैस, जल

View Answer