Question :

मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है-


A) प्रोटीन
B) जल
C) वसा
D) प्लाज्मा

Answer : B

Description :


मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाये जाने वाला तत्व जल है।

 

प्रोटीन को Body Building Material कहा जाता है। इससे कोशिका का निर्माण होता है। 1 gm प्रोटीन से 4.2 cal ऊर्जा की प्राप्ति होती है।

 

1 gm वसा से 9.3 Cal ऊर्जा की प्राप्ति होती है।

 

Blood में Blood Plasma 55% होता है। इसका रंग हल्का पीला होता है इसमें 90% पानी तथा 10% में Carbohydrate, Protein, Fat Minerals इत्यादि पाये जाते हैं।


Related Questions - 1


एन्जाइम निम्नलिखित के बने होते हैं -


A) कार्बोहाइड्रेट
B) ऐमीनो अम्ल
C) न्यूक्लीक अम्ल
D) वसा अम्ल

View Answer

Related Questions - 2


नींबू तथा संतरे में पाया जाने वाला अम्ल हैं -


A) ऐसिटिक अम्ल
B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
C) सिट्रिक अम्ल
D) ओग्जेलिक अम्ल

View Answer

Related Questions - 3


CH3OH किसका रासायनिक सूत्र है?


A) ऐल्कोहल
B) मेथिल ऐल्कोहल
C) प्रोपिल ऐल्कोहल
D) ब्यूटिल ऐल्कोहल

View Answer

Related Questions - 4


‘कोल गैस’ किसे कहते हैं?


A) H2 + CH4 + CO
B) H2 + CH4 + CO2
C) H2N2+CH4+ CO2
D) H2N2+CH4+ CH2CHO

View Answer

Related Questions - 5


शर्करा के किण्वन के दौरान बनने वाला मुख्य योगिक है -


A) मेथिल ऐल्कोहॉल
B) एथिल ऐल्कोहॉल
C) ऐसीटिक अम्ल
D) एथिलीन

View Answer