Question :

मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है-


A) प्रोटीन
B) जल
C) वसा
D) प्लाज्मा

Answer : B

Description :


मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाये जाने वाला तत्व जल है।

 

प्रोटीन को Body Building Material कहा जाता है। इससे कोशिका का निर्माण होता है। 1 gm प्रोटीन से 4.2 cal ऊर्जा की प्राप्ति होती है।

 

1 gm वसा से 9.3 Cal ऊर्जा की प्राप्ति होती है।

 

Blood में Blood Plasma 55% होता है। इसका रंग हल्का पीला होता है इसमें 90% पानी तथा 10% में Carbohydrate, Protein, Fat Minerals इत्यादि पाये जाते हैं।


Related Questions - 1


ग्लोबल वार्मिग की स्थिति वातावरण में किस गैस की गहनता से पैदा होती है?


A) ऑक्सीजन
B) कार्बन डाइऑक्साइड
C) हाइड्रोजन
D) नाइट्रोजन

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित एक लोकप्रिय सूक्ष्मजैविक कीटनाशी है-


A) कैन्डिडा सिलिन्ड्रिका (Candida cylindrical)
B) यीस्ट
C) बैसिलस र्थरन्जियेन्सिस
D) स्टेफिलोकॉकस्र ऑरियस

View Answer

Related Questions - 3


तरंग और कण दोनों ही की प्रकृति दर्शाने वाले कण हैं-


A) प्रोटोन
B) इलेक्ट्रॉन
C) मेसॉन
D) न्यूट्रॉन

View Answer

Related Questions - 4


खाद्य परिरक्षक (preservative) के रुप में सर्वाधिक उपयोग में लाया जाने वाला पदार्थ है -


A) सोडियम बाइकार्बोनेट
B) टार्टरिक अम्ल
C) ऐसीटिक अम्ल
D) बेंजोइक अम्ल

View Answer

Related Questions - 5


एलीज़ारीन है-


A) एन्थ्राक्विनोन रंजक
B) रंगबंधक रंजक
C) ट्राइफेनिलमेथैन रंजक
D) एक प्रतिरोधी

View Answer