Question :

निम्नलिखित से कैंसर होने की संभावना अधिक है-

 

1. भारी जल

 

2.एक्स-रे

 

3. तेल-शोधक कारखाने

 

4. रंजक व पेन्ट

 

सही उत्तर है-


A) केवल 2
B) 1, 2 व 3
C) 1, 2, 3 व 4
D) 1, 3 व 4

Answer : C

Description :


भारी जल, एक्स-रे, तेल शोधक कारखाने रंजक एवं पेन्ट से कैंसर होने की संभावना अधिक रहता है।


Related Questions - 1


अलसी की खल (linseed cake) निम्नलिखित काम में आती है-


A) धोने के काम में
B) पशुओं को खिलाने में
C) नवजात को खिलाने में
D) पटाखों को भरने में

View Answer

Related Questions - 2


वाहिका-विस्तारक (vasodilator) नामक दवा को निम्न रोग के उपचार में उपयोग करते हैं-


A) कैंसर
B) एड्स
C) व्रण (अलसर)
D) अति रक्तदाब

View Answer

Related Questions - 3


स्टेनलैस इस्पात बनाने के काम आने वाले धातुओं का युग्म है-


A) क्रोमियम तथा इस्पात
B) जस्ता तथा लोहा
C) तांबा तथा लोहा
D) लोहा तथा क्रोमियम

View Answer

Related Questions - 4


अमोनिया का व्यवसायिक उत्पादन जिस प्रक्रम द्वारा किया जाता है उसे कहते हैं-


A) ओस्वाल्ड प्रक्रम
B) हॉल प्रक्रम
C) हाबर प्रक्रम
D) कान्टेक्ट प्रक्रिया

View Answer

Related Questions - 5


निर्जल कैल्सियम क्लोराइड निम्नलिखित की तरह काम करता है-


A) निर्जलीकारक (dehydrating agent)
B) औषधि
C) ऑक्सीकारक
D) रंगबंधक

View Answer