Question :

सबसे पुराना पीडकनाशी है-


A) पर्मेथ्रिन
B) डी.डी.टी.
C) नीकोटीन
D) जिएटिन

Answer : C

Description :


सबसे पुराना पीड़क नाशी निकोटीन है।


Related Questions - 1


सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है-


A) नाभिकीय संलयन से
B) नाभिकीय विखण्डन से
C) रासायनिक अभिक्रिया से
D) कोयला जलने से

View Answer

Related Questions - 2


यद्यपि रोशन बल्ब के भीतर का तापमान लगभग 2700°C है, यथापि फिलामेन्ट जल नहीं जाता क्योंकि -


A) जिस धातु से यह बना होता है वह अग्नि प्रतिरोधी होता है
B) जलने के लिए आवश्यक ऑक्सीजन बल्ब में मौजूद नहीं होती क्योंकि बल्ब निर्वातित (evacuated) होता है तथा उसमें अशुद्ध नाइट्रोजन या अक्रिय गैसें भरी होती हैं
C) यह संवृत (Closed) तंत्रों में नहीं जलता है
D) यह अधात्विक पदार्थ से बना होता है

View Answer

Related Questions - 3


तरंग और कण दोनों ही की प्रकृति दर्शाने वाले कण हैं-


A) प्रोटोन
B) इलेक्ट्रॉन
C) मेसॉन
D) न्यूट्रॉन

View Answer

Related Questions - 4


औद्योगिक प्रक्रम द्वारा प्राप्त सोडियम कार्बोनेट का नाम है-


A) बेकिंग सोडा
B) धावन (वाशिंग) सोडा
C) चूना
D) काली राख (black ash)

View Answer

Related Questions - 5


मानव शरीर के तंत्र में विटामिन निम्नलिखित कार्य नहीं कर सकतें -


A) पाचन में मदद
B) औषधियों के उपापचय में मदद
C) शरीरिक वृद्धि में सहायता
D) ऊर्जा प्रदान

View Answer