Question :
A) Lother Meyer
B) New Land
C) Mandeleef
D) Dobereiner
Answer : B
तत्वों का सबसे पहले वर्गीकरण किया था-
A) Lother Meyer
B) New Land
C) Mandeleef
D) Dobereiner
Answer : B
Description :
तत्वों का सबसे पहले वर्गीकरण (New Land) ने किया था इन्होंने अष्टक नियम का प्रतिपादन किया तत्वों के परमाणु भार को वर्गीकरण का आधार बनाया गया।
मैंडलीफ (Mandeleef) के अनुसार तत्वों के भौतिक तथा रासायनिक गुण उनके परमाणु भारों के आवर्त फलन होते हैं।
Related Questions - 1
किसी तत्व के विभिन्न समस्थानिकों का निम्नलिखित समान होता है-
I. परमाणु द्रव्यमान
II. परमाणु संख्या
III. कक्षक इलेक्ट्रॉन का विन्यास
A) केवल II
B) केवल I व II
C) केवल II व III
D) I, II व III
Related Questions - 2
निम्नलिखित के आयन को क्लोरीन जल तथा कार्बन टेट्राक्लोराइड में मिलाने से बैंगनी रंग की निचली सतह बनती है।
A) फ्लूओराइड
B) क्लोराइड
C) ब्रोमाइड
D) आयोडाइड
Related Questions - 3
शरीर में टीके द्वारा दवा देने के लिए अधस्त्वक् सिरिंज (hypodermic syringe) को रोगाणुरहित (sterlize) करने का उत्तम तरीका है -
A) इसका ऐल्कोहॉल में थोड़ी देर के लिए छोड़ देना।
B) इसको एल्कोहॉल और जल के मिश्रण से साफ करना।
C) जल में उबालना।
D) प्रेशर कुकर के अन्दर जल में उबालना
Related Questions - 4
साधारण रासायनिक अभिक्रिया द्वारा और अपघटित नहीं हो पकने वाला पदार्थ है-
A) जल
B) वायु
C) शर्करा
D) चांदी (रजत)