Question :
A) Lother Meyer
B) New Land
C) Mandeleef
D) Dobereiner
Answer : B
तत्वों का सबसे पहले वर्गीकरण किया था-
A) Lother Meyer
B) New Land
C) Mandeleef
D) Dobereiner
Answer : B
Description :
तत्वों का सबसे पहले वर्गीकरण (New Land) ने किया था इन्होंने अष्टक नियम का प्रतिपादन किया तत्वों के परमाणु भार को वर्गीकरण का आधार बनाया गया।
मैंडलीफ (Mandeleef) के अनुसार तत्वों के भौतिक तथा रासायनिक गुण उनके परमाणु भारों के आवर्त फलन होते हैं।
Related Questions - 1
वह जल जो साबुन के साथ रगड़ने पर शीघ्रता से एवं अधिक झाग देता है, कहलाता है-
A) कठोर जल
B) मृदु जल
C) भारी जल
D) समुद्री जल
Related Questions - 2
यद्यपि रोशन बल्ब के भीतर का तापमान लगभग 2700°C है, यथापि फिलामेन्ट जल नहीं जाता क्योंकि -
A) जिस धातु से यह बना होता है वह अग्नि प्रतिरोधी होता है
B) जलने के लिए आवश्यक ऑक्सीजन बल्ब में मौजूद नहीं होती क्योंकि बल्ब निर्वातित (evacuated) होता है तथा उसमें अशुद्ध नाइट्रोजन या अक्रिय गैसें भरी होती हैं
C) यह संवृत (Closed) तंत्रों में नहीं जलता है
D) यह अधात्विक पदार्थ से बना होता है
Related Questions - 3
रासायनिक तौर पर जल है-
A) एक हाइड्राइड
B) एक ऑक्साइड
C) एक हाइड्रोक्साइड
D) एक पेरोक्साइड
Related Questions - 4
फोटोग्राफी में काम आने वाला हाइपो का रासायनिक रुप है -
A) सिल्वर ब्रोमाइड
B) सोडयम थायोसल्फेट
C) सोडियम फॉस्फेट
D) सिल्वर नाइट्रेट
Related Questions - 5
एक तत्व को दूसरे तत्व में बदलने का प्रक्रम क्या कहलाता है ?
A) रेडियोएक्टिव क्षय
B) तत्वांतरण (transmutation)
C) सहसंयोजन आबंध का निर्माण
D) संकरण