Question :

तत्वों का सबसे पहले वर्गीकरण किया था-


A) Lother Meyer
B) New Land
C) Mandeleef
D) Dobereiner

Answer : B

Description :


तत्वों का सबसे पहले वर्गीकरण (New Land) ने किया था इन्होंने अष्टक नियम का प्रतिपादन किया तत्वों के परमाणु भार को वर्गीकरण का आधार बनाया गया।

 

मैंडलीफ (Mandeleef) के अनुसार तत्वों के भौतिक तथा रासायनिक गुण उनके परमाणु भारों के आवर्त फलन होते हैं।


Related Questions - 1


मानव रक्त का pH लगभग -


A) 3 है
B) 7.5 है
C) 12 है
D) 6 है

View Answer

Related Questions - 2


हाइड्रोजन सल्फाइड अथवा हाइड्रोजन क्लोराइड की तुलना में जल का क्वथनांक असामान्य रुप से अधिक होने का कारण है-


A) वांडर-वॉल्स (vander-waal’s) बल
B) ध्रुवीय सहसंयोजक आबंधन (bonding)
C) द्विध्रुव रोधन (dipole insulation)
D) हाइड्रोजन आबंधन

View Answer

Related Questions - 3


शरीर में टीके द्वारा दवा देने के लिए अधस्त्वक् सिरिंज (hypodermic syringe) को रोगाणुरहित (sterlize) करने का उत्तम तरीका है -


A) इसका ऐल्कोहॉल में थोड़ी देर के लिए छोड़ देना।
B) इसको एल्कोहॉल और जल के मिश्रण से साफ करना।
C) जल में उबालना।
D) प्रेशर कुकर के अन्दर जल में उबालना

View Answer

Related Questions - 4


किसी रेडियों सक्रिय वस्तु से उत्सर्जित अल्फा किरणें हैं-


A) हाइड्रोजन नाभिक
B) ऋणात्मक रुप से आवेशित कण
C) हीलियम नाभिक
D) न्यूट्रॉन

View Answer

Related Questions - 5


‘चूना’ पत्थर खनिज का मुख्य घटक निम्नलिखित है-


A) सिलिका
B) कैल्सियम कार्बोनेट
C) कैल्सियम सिलिकेट
D) सोडियम क्लोराइड

View Answer