Question :

कैल्शियम कार्बाइड पर जल डालने से बनता है-


A) इथीलीन
B) मिथेन
C) ऐसीटीलीन
D) इथेन

Answer : C

Description :


कैल्शियम कार्बाइड पर जल डालने से ऐसीटीलीन गैस बनता है।

CaC2 + H2O → C2H2 + CaO

                                    Acetylene gas


Related Questions - 1


जिप्सम के इस्तेमाल की सलाह मुख्य रुप से ऐसी मृदाओं के लिए दी जाती है जो होती हैं -


A) क्षारीय
B) नमकीन
C) जलाक्रांत (waterlogged)
D) अम्लीय

View Answer

Related Questions - 2


सबसे बुरा वायु प्रदूषण होता है-


A) धुंआ से
B) सल्फर डाइऑक्साइड से
C) कार्बन डाइऑक्साइड से
D) कार्बन मोनोऑक्साइड से

View Answer

Related Questions - 3


लायपेज एन्जाइम समूह द्वारा अभिक्रियाओं का जो वर्ग उत्प्रेरित होता है वह कहलाता है-

 

I. एस्टरों का जल अपघटन

 

II. एमाइडों का जल अपघटन

 

III. एस्टरीकरण

 

उपर्युक्त तीन अभिक्रियाओं में से सही हैं-


A) I, II तथा III
B) I तथा II
C) I तथा III
D) II तथा III

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित के ऐसीटिलीकरण (acetylation) से हेरोइन बताई जा सकती है-


A) रिसर्पीन
B) मॉर्फीन
C) सेलिसिलिक अम्ल
D) कुनैन (क्वीनीन)

View Answer

Related Questions - 5


रसोई गैस किसका मिश्रण है ?


A) कार्बन मोनोऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड
B) ब्यूटेन और प्रोपेन
C) मिथेन और एथिलीन
D) कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन

View Answer