Question :

नील निम्नलिखित रंजक है-


A) वैट (Vat)
B) क्षारकीय
C) अम्लीय
D) अंतर्जनित (ingrain)

Answer : A

Description :


नील वैट (Vat) रंजक है।


Related Questions - 1


भारी मोटर वाहनों कि लिए डीजल तेल पसंद किया जाता है क्योंकि -


A) यह अधिक क्षमता वाला तथा सस्ता ईधन है
B) इसकी खपत कम होती है
C) यह इंजन को कम क्षति पहुंचाता है
D) कच्चे तेल से इसका औद्योगिक उत्पादन अधिक होता है

View Answer

Related Questions - 2


फोटोग्राफिक प्लेटों को काले कागजों से ढक कर रखा जाता है, क्योंकि -


A) कागज के सेल्युलोज ऐसीटेट को ताजा रखना आवश्यक है ।
B) सूर्य के किरणें काले कागजों के द्वारा आसानी से अवशोषित हो जाती हैं तथा फिल्म डेवेलप में सहायक होती है।
C) प्लेट पर लगा सिल्वर (रजत) ब्रोमाइड प्रकाश के प्रति आति संवेदनशील है, काला कागज उसे प्रकाश के संपर्क में नहीं आने देता।
D) सिल्वर ब्रोमाइड का धात्विक चांदी में बदलना आवश्यक है।

View Answer

Related Questions - 3


संश्लेषित अपमार्जक (detergents) क्या हैं ?


A) वसा अम्लों के सोडियम लवण
B) सोडियम कार्बोनेट और सोडियम क्लोराइड के मिश्रण
C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के कैल्सियम लवण
D) ऐरोमेटिक तथा ऐलिफेटिक सल्फोनिक अम्लों के सोडियम लवण के मिश्रण

View Answer

Related Questions - 4


जल प्रदूषण होता है-


A) सोडियम क्लोराइड से
B) कैल्सियम कार्बोनेट से
C) शीरा (molasses) से
D) औद्योगिक अपशिष्ट से

View Answer

Related Questions - 5


प्लास्टर ऑफ पेरिस हैं-


A) CaSO4.5H2O
B) CaSO4.2H2O
C) CaSO4.1/2H2O
D) CaSO4.MgO

View Answer