मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन किस केंद्रीय मंत्री ने 21 अप्रैल 2025 को किया?
A) नितिन गडकरी
B) हरदीप सिंह पुरी
C) सर्बानंद सोनोवाल
D) ज्योतिरादित्य सिंधिया
Answer : C
Description :
मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल (MICT) का उद्घाटन 21 अप्रैल 2025 को केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने किया. इस अवसर पर उन्होंने क्रूज संचालन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया. यह टर्मिनल भारत का सबसे बड़ा क्रूज टर्मिनल है, जिसे सालाना 1 मिलियन (10 लाख) यात्रियों को संभालने की क्षमता के साथ तैयार किया गया है। इसकी दैनिक क्षमता लगभग 10,000 यात्रियों की है. इस टर्मिनल की विशेषता यह है कि यह एक साथ पांच क्रूज जहाजों को ठहराने में सक्षम है.
Related Questions - 1
भारत और चिली के बीच स्टार्ट-अप और एसएमई क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने के लिए किसके बीच MoU पर हस्ताक्षर किए गए?
A) नीति आयोग और चिली वाणिज्य मंत्रालय
B) भारत नवाचार परिषद और चिली स्टार्टअप नेटवर्क
C) भारत एसएमई फोरम और प्रोचिली
D) भारतीय वाणिज्य महासंघ और चिली उद्यम संघ
Related Questions - 2
छठा बिम्सटेक शिखर सम्मेलन 4 अप्रैल 2025 को कहां आयोजित किया गया?
A) काठमांडू
B) बैंकॉक
C) ढाका
D) नई दिल्ली
Related Questions - 3
डॉ. पूनम गुप्ता ने भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर के रूप में किसका स्थान लिया है?
A) माइकल डी. पात्रा
B) एन. एस. विश्वनाथन
C) बी. पी. कानूनगो
D) एस. एस. मूंदड़ा
Related Questions - 4
आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय द्वारा अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर किस खिलाड़ी ने बनाया?
A) विराट कोहली
B) केएल राहुल
C) रोहित शर्मा
D) अभिषेक शर्मा
Related Questions - 5
विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 का थीम क्या है?
A) Health is Wealth – स्वास्थ्य ही संपत्ति है
B) Towards a Better Tomorrow – एक बेहतर कल की ओर
C) Healthy Start, Hopeful Future – स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य
D) Health for All – सबके लिए स्वास्थ्य