Question :

कांगो की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?


A) बिंटौ कीटा
B) जूडिथ सुमिनवा तुलुका
C) सामा लुकोंडे
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


अफ़्रीकी देश कांगो ने जूडिथ सुमिनवा तुलुका (Judith Suminwa Tuluka) को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. तुलुका की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब रवांडा की सीमा से लगे क्षेत्र में तनाव का माहौल है. कांगो एक मध्य अफ़्रीकी देश है इसकी राजधानी किंशासा है.     


Related Questions - 1


स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के अनुसार, 2023 में रक्षा पर सर्वाधिक खर्च करने वाला चौथा देश कौन है? 


A) चीन
B) भारत
C) फ्रांस
D) यूएसए

View Answer

Related Questions - 2


आईपीईएफ द्वारा क्लीन एनर्जी इन्वेस्टर फोरम का आयोजन किस देश में किया जायेगा?


A) भारत
B) चीन
C) सिंगापुर
D) मलेशिया

View Answer

Related Questions - 3


हाल ही में पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन सीनेट का अध्यक्ष किसे चुना गया है? 


A) नवाज शरीफ
B) यूसुफ रजा गिलानी
C) इमरान खान
D) हिना रब्बानी खार

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग का उद्घाटन किस शहर में किया जायेगा?


A) रांची
B) लखनऊ
C) वाराणसी
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 5


आइसलैंड के अगले प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?


A) बजरनी बेनेडिक्टसन
B) स्टुअर्ट मार्क
C) कैटरीन जैकब्सडॉटिर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer