आइसलैंड के अगले प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
A) बजरनी बेनेडिक्टसन
B) स्टुअर्ट मार्क
C) कैटरीन जैकब्सडॉटिर
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
आइसलैंड के विदेश मंत्री बजरनी बेनेडिक्टसन (Bjarni Benediktsson) को देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है. इससे पहले कैटरीन जैकब्सडॉटिर ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. आइसलैंड उत्तरी अटलांटिक और आर्कटिक महासागर के बीच स्थित एक नॉर्डिक द्वीप देश है.
Related Questions - 1
सुब्रह्मण्य धारेश्वर का निधन हो गया, वह किस लोक नृत्य के एक प्रसिद्ध गायक थे?
A) गरबा
B) कथकली
C) कथक
D) यक्षगान
Related Questions - 2
टी20 क्रिकेट में 7,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर कौन बने है?
A) एमएस धोनी
B) ईशान किशन
C) ऋषभ पंत
D) दिनेश कार्तिक
Related Questions - 3
मिराज शहर को संगीत वाद्ययंत्र बनाने की अपनी कला के लिए जीआई टैग प्रदान किया गया, यह किस राज्य में है?
A) राजस्थान
B) महाराष्ट्र
C) गुजरात
D) हरियाणा
Related Questions - 4
काठिया गेहूं जिसे हाल ही में जीआई टैग दिया गया है किस राज्य से सम्बंधित है?
A) हरियाण
B) पंजाब
C) उत्तर प्रदेश
D) राजस्थान
Related Questions - 5
इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स के 33वें महानिदेशक के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया?
A) आलोक पूरी
B) जेएस सिदाना
C) अनिरुद्ध सिन्हा
D) महेश कुमार नागर