भारत और चिली के बीच स्टार्ट-अप और एसएमई क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने के लिए किसके बीच MoU पर हस्ताक्षर किए गए?
A) नीति आयोग और चिली वाणिज्य मंत्रालय
B) भारत नवाचार परिषद और चिली स्टार्टअप नेटवर्क
C) भारत एसएमई फोरम और प्रोचिली
D) भारतीय वाणिज्य महासंघ और चिली उद्यम संघ
Answer : C
Description :
चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक की भारत की राजकीय यात्रा के दौरान दोनों देशों ने स्टार्ट-अप और लघु एवं मध्यम उद्यम (एसएमई) क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने हेतु महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए. यह यात्रा भारत और चिली के बीच 76 वर्षों के राजनयिक संबंधों का प्रतीक रही. बैंगलोर में, भारत एसएमई फोरम और चिली की निर्यात संवर्धन एजेंसी प्रोचिली के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये गए.
Related Questions - 1
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने रेलवे में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं?
A) आईआईटी दिल्ली और निति आयोग
B) LTSU पंजाब और NSDC
C) NSDC और आईआईएम अहमदाबाद
D) IGNOU और रेल मंत्रालय
Related Questions - 2
केंद्र सरकार ने देशभर में कितने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खोलने का लक्ष्य रखा है?
A) 500
B) 650
C) 728
D) 800
Related Questions - 3
हाल ही में ICAR के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) अजय कुमार सिन्हा
B) डॉ. मंगी लाल
C) राजकिशोर सिंह
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
डॉ. पूनम गुप्ता ने भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर के रूप में किसका स्थान लिया है?
A) माइकल डी. पात्रा
B) एन. एस. विश्वनाथन
C) बी. पी. कानूनगो
D) एस. एस. मूंदड़ा
Related Questions - 5
'गरिया और बोर्शो बोरोन उत्सव 2025' का उद्घाटन किसने किया?
A) बिप्लब देब
B) माणिक साहा
C) रामेश बौद्ध
D) सुदीप रॉय बर्मन