भारत के 23वें विधि आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) जस्टिस यू.यू. ललित
B) जस्टिस दीपक मिश्रा
C) जस्टिस दिनेश माहेश्वरी
D) जस्टिस अरुण मिश्रा
Answer : C
Description :
भारत सरकार ने अप्रैल 2025 में सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस दिनेश माहेश्वरी को 23वें विधि आयोग (Law Commission of India) का अध्यक्ष नियुक्त किया है. इस आयोग में हितेश जैन (अधिवक्ता) और प्रोफेसर डी.पी. वर्मा (BHU) को पूर्णकालिक सदस्य बनाया गया है. यह आयोग 1 सितंबर 2024 को गठित किया गया था और इसका कार्यकाल 31 अगस्त 2027 तक निर्धारित किया गया है.
Related Questions - 1
एपीडा ने हाल ही में किस राज्य सरकार के साथ मिलकर एक कृषि सह क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया?
A) ओडिशा
B) राजस्थान
C) छत्तीसगढ़
D) झारखंड
Related Questions - 2
हाल ही में साल 2025 एबल पुरस्कार से किस जापानी गणितज्ञ को सम्मानित किया गया?
A) हियोशी ताकेगावा
B) मसाकी काशीवारा
C) शिंची मोचिजुकी
D) कोशी मात्सुमोतो
Related Questions - 3
माउंट कंचनजंगा के संयुक्त भारत-नेपाल अभियान का नेतृत्व कौन कर रहे हैं?
A) लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज जोशी
B) कर्नल सरफराज सिंह
C) मेजर राजीव शर्मा
D) कर्नल दीपक रावत
Related Questions - 4
विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 का थीम क्या है?
A) Health is Wealth – स्वास्थ्य ही संपत्ति है
B) Towards a Better Tomorrow – एक बेहतर कल की ओर
C) Healthy Start, Hopeful Future – स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य
D) Health for All – सबके लिए स्वास्थ्य
Related Questions - 5
भारत-उज्बेकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास डस्टलिक-VI का आयोजन कहां किया जा रहा है?
A) जैसलमेर
B) पुणे
C) लद्दाख
D) विशाखापट्टनम