भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो दर को कितने प्रतिशत पर निर्धारित किया है?
A) 6.25%
B) 6.0%
C) 6.5%
D) 5.75%
Answer : B
Description :
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने वैश्विक स्तर पर जारी व्यापार युद्धों और बढ़ती अनिश्चितताओं को ध्यान में रखते हुए रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती करते हुए इसे 6% कर दिया है. साथ ही, वित्त वर्ष 2026 के लिए विकास दर का पूर्वानुमान 6.7% से घटाकर 6.5% कर दिया गया है. आरबीआई गवर्नर ने आगाह किया कि नए टैरिफ उपायों से देश की आर्थिक वृद्धि और निर्यात प्रभावित हो सकते हैं, हालांकि कमोडिटी और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण मुद्रास्फीति का जोखिम सीमित रहने की संभावना जताई गई है.
Related Questions - 1
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने रेलवे में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं?
A) आईआईटी दिल्ली और निति आयोग
B) LTSU पंजाब और NSDC
C) NSDC और आईआईएम अहमदाबाद
D) IGNOU और रेल मंत्रालय
Related Questions - 2
नया पंबन रेल ब्रिज किस द्वीप को मुख्य भूमि से जोड़ता है?
A) श्रीहरिकोटा
B) लक्षद्वीप
C) रामेश्वरम
D) अंडमान
Related Questions - 3
डॉ. पूनम गुप्ता ने भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर के रूप में किसका स्थान लिया है?
A) माइकल डी. पात्रा
B) एन. एस. विश्वनाथन
C) बी. पी. कानूनगो
D) एस. एस. मूंदड़ा
Related Questions - 4
हाल ही में किस राज्य के रिंडिया सिल्क और खासी हैंडलूम उत्पादों को GI टैग दिया गया?
A) असम
B) नागालैंड
C) मिजोरम
D) मेघालय
Related Questions - 5
कौन-सा देश AIKEYME 2025 में भाग लेने वाले नौ अफ्रीकी देशों में शामिल नहीं है?
A) मेडागास्कर
B) जिबूती
C) घाना
D) कोमोरोस