Question :

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो दर को कितने प्रतिशत पर निर्धारित किया है?


A) 6.25%
B) 6.0%
C) 6.5%
D) 5.75%

Answer : B

Description :


भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने वैश्विक स्तर पर जारी व्यापार युद्धों और बढ़ती अनिश्चितताओं को ध्यान में रखते हुए रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती करते हुए इसे 6% कर दिया है. साथ ही, वित्त वर्ष 2026 के लिए विकास दर का पूर्वानुमान 6.7% से घटाकर 6.5% कर दिया गया है. आरबीआई गवर्नर ने आगाह किया कि नए टैरिफ उपायों से देश की आर्थिक वृद्धि और निर्यात प्रभावित हो सकते हैं, हालांकि कमोडिटी और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण मुद्रास्फीति का जोखिम सीमित रहने की संभावना जताई गई है.


Related Questions - 1


पंजाब सरकार ने झज्जर-बचौली वन्यजीव अभयारण्य परियोजना के लिए कितने करोड़ रुपये का आवंटन किया?


A) ₹300 करोड़
B) ₹324 करोड़
C) ₹250 करोड़
D) ₹350 करोड़

View Answer

Related Questions - 2


रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने रेलवे में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं?


A) आईआईटी दिल्ली और निति आयोग
B) LTSU पंजाब और NSDC
C) NSDC और आईआईएम अहमदाबाद
D) IGNOU और रेल मंत्रालय

View Answer

Related Questions - 3


हाल ही में साल 2025 एबल पुरस्कार से किस जापानी गणितज्ञ को सम्मानित किया गया?


A) हियोशी ताकेगावा
B) मसाकी काशीवारा
C) शिंची मोचिजुकी
D) कोशी मात्सुमोतो

View Answer

Related Questions - 4


पेयजल और स्वच्छता विभाग (DDWS) द्वारा मनाए जा रहे पोषण पखवाड़ा 2025 की थीम क्या है?


A) पोषण से समृद्ध भारत
B) स्वच्छ जल, स्वस्थ भारत
C) शुद्ध जल और स्वच्छता से स्वस्थ बचपन
D) हर घर जल, हर घर पोषण

View Answer

Related Questions - 5


हाल ही में स्वामीनाथन एस. अय्यर को IRDAI में किस पद पर नियुक्त किया गया?


A) चेयरमैन
B) पूर्णकालिक सदस्य (जीवन)
C) पूर्णकालिक सदस्य (सामान्य बीमा)
D) कार्यकारी निदेशक

View Answer