Question :

ली सीन लूंग किस देश के प्रधानमंत्री है जिन्होंने अपने पद को छोड़ने की घोषणा की है?


A) जापान
B) मलेशिया
C) सिंगापुर
D) वियतनाम

Answer : C

Description :


सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग (Lee Hsien Loong) ने घोषणा की कि वह लंबे समय से नियोजित नेतृत्व परिवर्तन के हिस्से के रूप में लगभग 20 वर्षों के बाद 15 मई को पद छोड़ देंगे. उनकी जगह उनके डिप्टी लॉरेंस वोंग (awrence Wong) देश के अगले पीएम होंगे. 72 वर्षीय ली ने 12 अगस्त 2004 को सिंगापुर के तीसरे प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली थी. 


Related Questions - 1


अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस हर साल कब मनाया जाता है?


A) 03 अप्रैल
B) 04 अप्रैल
C) 05 अप्रैल
D) 06 अप्रैल

View Answer

Related Questions - 2


हाल ही में आईपीएल के इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज कौन बने है?


A) जसप्रीत बुमराह
B) पैट कमिंस
C) युजवेंद्र चहल
D) मिचेल स्टार्क

View Answer

Related Questions - 3


हाल ही में विप्रो ने किसे कंपनी का सीईओ और एमडी नियुक्त किया है?


A) श्रीनिवास पल्लिया
B) अजय काला
C) विनय सिन्हा
D) दिनेश खुराना

View Answer

Related Questions - 4


हाल ही में भारत के शीर्ष रैंक वाले शतरंज खिलाड़ी कौन बने है?


A) विश्वनाथन आनंद
B) अर्जुन एरिगैसी
C) डी. गुकेश
D) आर. प्रग्गनानंद

View Answer

Related Questions - 5


वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है?


A) नई दिल्ली
B) ढाका
C) दुबई
D) अबू धाबी

View Answer