Question :

छठा बिम्सटेक शिखर सम्मेलन 4 अप्रैल 2025 को कहां आयोजित किया गया?


A) काठमांडू
B) बैंकॉक
C) ढाका
D) नई दिल्ली

Answer : B

Description :


छठा बिम्सटेक शिखर सम्मेलन 4 अप्रैल, 2025 को बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित किया गया, जिसका थीम "बिम्सटेक: समृद्ध, लचीला और खुला" था.  शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता बिम्सटेक के वर्तमान अध्यक्ष थाईलैंड ने की. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिखर सम्मेलन में भाग लिया. 


Related Questions - 1


हाल ही में किस राज्य के रिंडिया सिल्क और खासी हैंडलूम उत्पादों को GI टैग दिया गया?


A) असम
B) नागालैंड
C) मिजोरम
D) मेघालय

View Answer

Related Questions - 2


भारत किस देश के साथ मिलकर एक्सरसाइज ‘टाइगर ट्रायम्फ’ का आयोजन कर रहा है?


A) फ्रांस
B) रूस
C) यूएसए
D) जर्मनी

View Answer

Related Questions - 3


"नीति NCAER स्टेट्स इकोनॉमिक फोरम" पोर्टल किसने लॉन्च किया?


A) PM नरेंद्र मोदी
B) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
C) नीति आयोग के उपाध्यक्ष
D) RBI गवर्नर

View Answer

Related Questions - 4


पेयजल और स्वच्छता विभाग (DDWS) द्वारा मनाए जा रहे पोषण पखवाड़ा 2025 की थीम क्या है?


A) पोषण से समृद्ध भारत
B) स्वच्छ जल, स्वस्थ भारत
C) शुद्ध जल और स्वच्छता से स्वस्थ बचपन
D) हर घर जल, हर घर पोषण

View Answer

Related Questions - 5


केंद्र सरकार ने देशभर में कितने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खोलने का लक्ष्य रखा है?


A) 500
B) 650
C) 728
D) 800

View Answer