आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय द्वारा अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर किस खिलाड़ी ने बनाया?
A) विराट कोहली
B) केएल राहुल
C) रोहित शर्मा
D) अभिषेक शर्मा
Answer : D
Description :
सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने आईपीएल इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ महज़ 55 गेंदों में 141 रन की विस्फोटक पारी खेलते हुए किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर दर्ज किया. इस पारी के साथ उन्होंने केएल राहुल के 132 रन के पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. अभिषेक की इस धमाकेदार पारी में 10 शानदार छक्के और 14 चौके शामिल थे.
Related Questions - 1
हाल ही में चर्चा में रहा माउंट कनलाओन किस देश में स्थित है?
A) वियतनाम
B) थाईलैंड
C) चिली
D) फिलीपींस
Related Questions - 2
नाविका सागर परिक्रमा II अभियान के तहत कौन सा नौसैनिक जहाज अपने अभियान पर निकला है?
A) आईएनएसवी मृगायन
B) आईएनएसवी महादेई
C) आईएनएसवी तारिणी
D) आईएनएस विक्रांत
Related Questions - 3
हाल ही में साल 2025 एबल पुरस्कार से किस जापानी गणितज्ञ को सम्मानित किया गया?
A) हियोशी ताकेगावा
B) मसाकी काशीवारा
C) शिंची मोचिजुकी
D) कोशी मात्सुमोतो
Related Questions - 4
हाल ही में किस उत्पाद को भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया गया है?
A) बनारसी साड़ी
B) कुंभकोणम पान का पत्ता
C) कांचीपुरम सिल्क
D) नागपुर संतरा
Related Questions - 5
हाल ही में इक्वाडोर के राष्ट्रपति चुनाव में किसने निर्णायक जीत दर्ज की?
A) लुइसा गोंजालेज
B) राफेल कोरिया
C) डैनियल नोबोआ
D) गिलर्मो लासो