हाल ही में ओमान इंडिया ज्वाइंट इन्वेस्टमेंट फंड (OIJIF) का नया CEO किसे नियुक्त किया गया है?
A) संजय मेहता
B) रजनीश कुमार
C) सतीश चाव्वा
D) अरविंद सुब्रमण्यम
Answer : C
Description :
सतीश चाव्वा को ओमान इंडिया ज्वाइंट इन्वेस्टमेंट फंड (OIJIF) का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है. यह फंड एक निजी इक्विटी पहल है, जिसे ओमान इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (OIA) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा मिलकर शुरू किया गया है. 8 अप्रैल, 2025 को की गई इस नियुक्ति की घोषणा, फंड की रणनीतिक वृद्धि और इसके पोर्टफोलियो के बेहतर प्रदर्शन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
Related Questions - 1
किसे हाल ही में एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
A) नजम सेठी
B) शम्मी सिल्वा
C) मोहसिन नकवी
D) इमाम उल हक
Related Questions - 2
विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 का थीम क्या है?
A) Health is Wealth – स्वास्थ्य ही संपत्ति है
B) Towards a Better Tomorrow – एक बेहतर कल की ओर
C) Healthy Start, Hopeful Future – स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य
D) Health for All – सबके लिए स्वास्थ्य
Related Questions - 3
हाल ही में स्वामीनाथन एस. अय्यर को IRDAI में किस पद पर नियुक्त किया गया?
A) चेयरमैन
B) पूर्णकालिक सदस्य (जीवन)
C) पूर्णकालिक सदस्य (सामान्य बीमा)
D) कार्यकारी निदेशक
Related Questions - 4
केंद्र सरकार ने देशभर में कितने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खोलने का लक्ष्य रखा है?
A) 500
B) 650
C) 728
D) 800
Related Questions - 5
भारत का 62वां राष्ट्रीय समुद्री दिवस कब मनाया गया?
A) 6 अप्रैल 2025
B) 5 अप्रैल 2025
C) 1 अप्रैल 2025
D) 15 अप्रैल 2025