Question :

पेयजल और स्वच्छता विभाग (DDWS) द्वारा मनाए जा रहे पोषण पखवाड़ा 2025 की थीम क्या है?


A) पोषण से समृद्ध भारत
B) स्वच्छ जल, स्वस्थ भारत
C) शुद्ध जल और स्वच्छता से स्वस्थ बचपन
D) हर घर जल, हर घर पोषण

Answer : C

Description :


जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत पेयजल और स्वच्छता विभाग (DDWS) 8 से 23 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा के 7वें संस्करण में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है. यह पहल महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की सक्षम आंगनवाड़ी योजना के अनुरूप है। इस अभियान की थीम है — "शुद्ध जल और स्वच्छता से स्वस्थ बचपन" (Shuddh Jal aur Swachhta Se SwasthBachpan), जबकि इसकी टैगलाइन है — "पूर्ण पोषण की शुरुआत, शुद्ध जल और स्वच्छता के साथ"। यह अभियान विशेष रूप से बच्चों के पोषण और समग्र स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ जल एवं स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करता है.


Related Questions - 1


भारत को किस संगठन के विशेषज्ञ समूह के सदस्य के रूप में 2025-2027 कार्यकाल के लिए चुना गया है?


A) यूनिसेफ
B) यूनेस्को
C) ISAR (अंतर्राष्ट्रीय लेखा और रिपोर्टिंग)
D) डब्ल्यूएचओ

View Answer

Related Questions - 2


विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 का थीम क्या है?


A) Health is Wealth – स्वास्थ्य ही संपत्ति है
B) Towards a Better Tomorrow – एक बेहतर कल की ओर
C) Healthy Start, Hopeful Future – स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य
D) Health for All – सबके लिए स्वास्थ्य

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो दर को कितने प्रतिशत पर निर्धारित किया है?


A) 6.25%
B) 6.0%
C) 6.5%
D) 5.75%

View Answer

Related Questions - 4


हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कितनी राशि की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया?


A) 1,500 करोड़ रुपये
B) 2,750 करोड़ रुपये
C) 3,880 करोड़ रुपये
D) 5,000 करोड़ रुपये

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को "सिटी की ऑफ ऑनर" से किस देश की राजधानी में सम्मानित किया गया?


A) पेरिस
B) लिस्बन
C) रोम
D) बर्लिन

View Answer