माउंट लेवोटोबी ज्वालामुखी हाल ही में चर्चा में था, यह किस देश में स्थित है?
A) जापान
B) इंडोनेशिया
C) फिलीपींस
D) म्यांमार
Answer : B
Description :
इंडोनेशिया के पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में स्थित माउंट लेवोटोबी (Mount Lewotobi) में हाल ही में विस्फोट हुआ, जिसके चलते उड़ानों के लिए अलर्ट और सुरक्षा निर्देश जारी किए गए हैं. यह सक्रिय ज्वालामुखी फ्लोरेस द्वीप, इंडोनेशिया में स्थित है और प्रशांत महासागर क्षेत्र की प्रसिद्ध 'रिंग ऑफ फायर' का हिस्सा है.
Related Questions - 1
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने रेलवे में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं?
A) आईआईटी दिल्ली और निति आयोग
B) LTSU पंजाब और NSDC
C) NSDC और आईआईएम अहमदाबाद
D) IGNOU और रेल मंत्रालय
Related Questions - 2
भारत ने किस देश के साथ 26 राफेल मरीन फाइटर जेट खरीदने के लिए समझौता किया है?
A) अमेरिका
B) रूस
C) फ्रांस
D) इजराइल
Related Questions - 3
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो दर को कितने प्रतिशत पर निर्धारित किया है?
A) 6.25%
B) 6.0%
C) 6.5%
D) 5.75%
Related Questions - 4
हाल ही में किस राज्य के रिंडिया सिल्क और खासी हैंडलूम उत्पादों को GI टैग दिया गया?
A) असम
B) नागालैंड
C) मिजोरम
D) मेघालय
Related Questions - 5
पद्मश्री राम सहाय पांडे का हाल ही में निधन हो गया, वह किस पारंपरिक लोक नृत्य से जुड़े थे?
A) घूमर
B) राई
C) गरबा
D) इनमें से कोई नहीं