माउंट लेवोटोबी ज्वालामुखी हाल ही में चर्चा में था, यह किस देश में स्थित है?
A) जापान
B) इंडोनेशिया
C) फिलीपींस
D) म्यांमार
Answer : B
Description :
इंडोनेशिया के पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में स्थित माउंट लेवोटोबी (Mount Lewotobi) में हाल ही में विस्फोट हुआ, जिसके चलते उड़ानों के लिए अलर्ट और सुरक्षा निर्देश जारी किए गए हैं. यह सक्रिय ज्वालामुखी फ्लोरेस द्वीप, इंडोनेशिया में स्थित है और प्रशांत महासागर क्षेत्र की प्रसिद्ध 'रिंग ऑफ फायर' का हिस्सा है.
Related Questions - 1
हाल ही में किस शहर में DFDR और CVR से लैस अत्याधुनिक "ब्लैक बॉक्स लैब" का उद्घाटन किया गया?
A) बेंगलुरु
B) मुंबई
C) नई दिल्ली
D) हैदराबाद
Related Questions - 2
भारत-उज्बेकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास डस्टलिक-VI का आयोजन कहां किया जा रहा है?
A) जैसलमेर
B) पुणे
C) लद्दाख
D) विशाखापट्टनम
Related Questions - 3
डॉ. पूनम गुप्ता ने भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर के रूप में किसका स्थान लिया है?
A) माइकल डी. पात्रा
B) एन. एस. विश्वनाथन
C) बी. पी. कानूनगो
D) एस. एस. मूंदड़ा
Related Questions - 4
नाविका सागर परिक्रमा II अभियान के तहत कौन सा नौसैनिक जहाज अपने अभियान पर निकला है?
A) आईएनएसवी मृगायन
B) आईएनएसवी महादेई
C) आईएनएसवी तारिणी
D) आईएनएस विक्रांत
Related Questions - 5
हाल ही में इक्वाडोर के राष्ट्रपति चुनाव में किसने निर्णायक जीत दर्ज की?
A) लुइसा गोंजालेज
B) राफेल कोरिया
C) डैनियल नोबोआ
D) गिलर्मो लासो