Question :

सीसीआई स्नूकर क्लासिक का टाइटल किसने जीता?


A) पंकज आडवाणी
B) कमल चावला
C) अभय कपूर
D) श्रेयांश सिन्हा

Answer : A

Description :


विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी ने मुंबई में सीसीआई स्नूकर क्लासिक के दौरान अपना दबदबा कायम रखते हुए टाइटल अपने नाम किया. फाइनल में पंकज ने कमल चावला को 8-3 से हराया. पंकज आडवाणी ने पिछले दो वर्षों में सीसीआई स्नूकर क्लासिक का खिताब जीता और अब बिलियर्ड्स का खिताब बरकरार रखा है.


Related Questions - 1


हाल ही में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने किस देश को दो डोर्नियर 228 विमान सौंपे हैं?


A) केन्या
B) मिस्र
C) श्रीलंका
D) गुयाना

View Answer

Related Questions - 2


एयर इंडिया ने हाल ही में किसे अपने ग्लोबल एयरपोर्ट ऑपरेशन्स का हेड नियुक्त किया है?


A) नन्दकिशोर कालरा
B) जयराज शनमुगम
C) रविचंद्रन नागराजन
D) अभिनव गुप्ता

View Answer

Related Questions - 3


प्रबोवो सुबियांतो को किस देश के नए राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया है?


A) जापान
B) चीन
C) इंडोनेशिया
D) वियतनाम

View Answer

Related Questions - 4


हिंदुस्तान जिंक वैश्विक स्तर पर चांदी के उत्पादन में किस स्थान पर पहुंच गया है?


A) पहले
B) दूसरे
C) तीसरे
D) चौथे

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय ने डिफेन्स इनोवेशन के लिए किस देश के स्टारबर्स्ट एयरोस्पेस के साथ हाथ मिलाया है?


A) जर्मनी
B) फ्रांस
C) यूएसए
D) जापान

View Answer