Question :

सीसीआई स्नूकर क्लासिक का टाइटल किसने जीता?


A) पंकज आडवाणी
B) कमल चावला
C) अभय कपूर
D) श्रेयांश सिन्हा

Answer : A

Description :


विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी ने मुंबई में सीसीआई स्नूकर क्लासिक के दौरान अपना दबदबा कायम रखते हुए टाइटल अपने नाम किया. फाइनल में पंकज ने कमल चावला को 8-3 से हराया. पंकज आडवाणी ने पिछले दो वर्षों में सीसीआई स्नूकर क्लासिक का खिताब जीता और अब बिलियर्ड्स का खिताब बरकरार रखा है.


Related Questions - 1


हाल ही में किस देश ने अपने रोजगार वीज़ा कार्यक्रम में बदलाव किया है?


A) ऑस्ट्रेलिया
B) मलेशिया
C) न्यूजीलैंड
D) सऊदी अरब

View Answer

Related Questions - 2


कांगो की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?


A) बिंटौ कीटा
B) जूडिथ सुमिनवा तुलुका
C) सामा लुकोंडे
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय नौसेना की पूर्वी नौसेना कमान 'पूर्वी लहर अभ्यास' का संचालन किया, पूर्वी कमान का मुख्यालय कहां है?


A) चेन्नई
B) विशाखापत्तनम
C) कटक
D) कोच्चि

View Answer

Related Questions - 4


मियामी ओपन 2024 का पुरुष युगल खिताब किस जोड़ी ने जीता?


A) मैट एबडेन- रोहन बोपन्ना
B) एंडी मरे- मैट एबडेन
C) रोहन बोपन्ना-नोवाक जोकोविच
D) एंडी मरे- नोवाक जोकोविच

View Answer

Related Questions - 5


भारत ने विदेशी सिटवे बंदरगाह को संचालित करने का अधिकार हासिल किया है, यह किस देश में है?


A) ईरान
B) कतर
C) श्रीलंका
D) म्यांमार

View Answer