सीसीआई स्नूकर क्लासिक का टाइटल किसने जीता?
A) पंकज आडवाणी
B) कमल चावला
C) अभय कपूर
D) श्रेयांश सिन्हा
Answer : A
Description :
विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी ने मुंबई में सीसीआई स्नूकर क्लासिक के दौरान अपना दबदबा कायम रखते हुए टाइटल अपने नाम किया. फाइनल में पंकज ने कमल चावला को 8-3 से हराया. पंकज आडवाणी ने पिछले दो वर्षों में सीसीआई स्नूकर क्लासिक का खिताब जीता और अब बिलियर्ड्स का खिताब बरकरार रखा है.
Related Questions - 1
हाल ही में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने किस देश को दो डोर्नियर 228 विमान सौंपे हैं?
A) केन्या
B) मिस्र
C) श्रीलंका
D) गुयाना
Related Questions - 2
एयर इंडिया ने हाल ही में किसे अपने ग्लोबल एयरपोर्ट ऑपरेशन्स का हेड नियुक्त किया है?
A) नन्दकिशोर कालरा
B) जयराज शनमुगम
C) रविचंद्रन नागराजन
D) अभिनव गुप्ता
Related Questions - 3
प्रबोवो सुबियांतो को किस देश के नए राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया है?
A) जापान
B) चीन
C) इंडोनेशिया
D) वियतनाम
Related Questions - 4
हिंदुस्तान जिंक वैश्विक स्तर पर चांदी के उत्पादन में किस स्थान पर पहुंच गया है?
A) पहले
B) दूसरे
C) तीसरे
D) चौथे
Related Questions - 5
राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय ने डिफेन्स इनोवेशन के लिए किस देश के स्टारबर्स्ट एयरोस्पेस के साथ हाथ मिलाया है?
A) जर्मनी
B) फ्रांस
C) यूएसए
D) जापान