Question :

विश्व विरासत दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?


A) 16 अप्रैल
B) 17 अप्रैल
C) 18 अप्रैल
D) 19 अप्रैल

Answer : C

Description :


सांस्कृतिक विरासत के सम्मान और सुरक्षा करने के लिए हर साल 18 अप्रैल को 'विश्व विरासत दिवस' (World Heritage Day) मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय स्मारक और स्थल परिषद (ICOMOS) ने 1982 में इस दिवस की घोषणा की थी. संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने साल 1983 में इस दिवस को मंजूरी दी थी. इस वर्ष विश्व विरासत दिवस का थीम 'विविधता की खोज करें और अनुभव करें' (Discover and Experience Diversity’) है. 


Related Questions - 1


भारत ने विदेशी सिटवे बंदरगाह को संचालित करने का अधिकार हासिल किया है, यह किस देश में है?


A) ईरान
B) कतर
C) श्रीलंका
D) म्यांमार

View Answer

Related Questions - 2


किसे हाल ही में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा साउथ एशियन पर्सन ऑफ द ईयर नामित किया गया?


A) प्रीति शाह
B) सुनीता विलियम्स
C) ग्रेसी सिंह
D) अवंतिका वंदनपु

View Answer

Related Questions - 3


हाल ही में डीआरडीओ ने किस बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया?


A) अग्नि-प्राइम
B) नाग
C) त्रिशूल
D) प्रहार

View Answer

Related Questions - 4


इसरो टीम को किस मिशन के लिए प्रतिष्ठित 'जॉन एल. 'जैक' स्विगर्ट जूनियर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया?


A) आदित्य L1 मिशन
B) चंद्रयान-3 मिशन
C) गगनयान मिशन
D) मंगलयान मिशन

View Answer

Related Questions - 5


हाल ही में जारी वर्ल्ड साइबर क्राइम इंडेक्स में भारत की रैंक क्या है?


A) 10
B) 20
C) 30
D) 40

View Answer