हाल ही में किस उत्पाद को भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया गया है?
A) बनारसी साड़ी
B) कुंभकोणम पान का पत्ता
C) कांचीपुरम सिल्क
D) नागपुर संतरा
Answer : B
Description :
हाल ही में, कुंभकोणम पान का पत्ता और थोवलाई मानिक्का माला को प्रतिष्ठित भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्रदान किया गया है. कुंभकोणम पान के पत्ते की खेती कावेरी डेल्टा क्षेत्र में की जाती है, विशेष रूप से तिरुवैयारु, पापनासम, तिरुविदाईमरुधुर, कुंभकोणम और तंजावुर और तिरुवरूर जिलों के वलैगामन ब्लॉक जैसे क्षेत्रों में. थोवलाई मानिक्का मलाई (Thovalai maanikka maalai) एक विशेष प्रकार की माला है जो विशेष रूप से कन्याकुमारी जिले में स्थित थोवलाई में बनाई जाती है.
Related Questions - 1
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को "सिटी की ऑफ ऑनर" से किस देश की राजधानी में सम्मानित किया गया?
A) पेरिस
B) लिस्बन
C) रोम
D) बर्लिन
Related Questions - 2
शिवसुब्रमण्यम रमन को हाल ही में किस संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
A) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
B) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO)
C) पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA)
D) भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI)
Related Questions - 3
हाल ही में चर्चा में रहा महुआदानर वुल्फ सैंक्चुरी किस राज्य में स्थित है?
A) असम
B) राजस्थान
C) छत्तीसगढ़
D) झारखंड
Related Questions - 4
हाल ही में ओमान इंडिया ज्वाइंट इन्वेस्टमेंट फंड (OIJIF) का नया CEO किसे नियुक्त किया गया है?
A) संजय मेहता
B) रजनीश कुमार
C) सतीश चाव्वा
D) अरविंद सुब्रमण्यम
Related Questions - 5
आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय द्वारा अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर किस खिलाड़ी ने बनाया?
A) विराट कोहली
B) केएल राहुल
C) रोहित शर्मा
D) अभिषेक शर्मा