Question :

हाल ही में किस उत्पाद को भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया गया है?


A) बनारसी साड़ी
B) कुंभकोणम पान का पत्ता
C) कांचीपुरम सिल्क
D) नागपुर संतरा

Answer : B

Description :


हाल ही में, कुंभकोणम पान का पत्ता और थोवलाई मानिक्का माला को प्रतिष्ठित भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्रदान किया गया है. कुंभकोणम पान के पत्ते की खेती कावेरी डेल्टा क्षेत्र में की जाती है, विशेष रूप से तिरुवैयारु, पापनासम, तिरुविदाईमरुधुर, कुंभकोणम और तंजावुर और तिरुवरूर जिलों के वलैगामन ब्लॉक जैसे क्षेत्रों में. थोवलाई मानिक्का मलाई (Thovalai maanikka maalai) एक विशेष प्रकार की माला है जो विशेष रूप से कन्याकुमारी जिले में स्थित थोवलाई में बनाई जाती है.


Related Questions - 1


भारत किस देश के साथ मिलकर एक्सरसाइज ‘टाइगर ट्रायम्फ’ का आयोजन कर रहा है?


A) फ्रांस
B) रूस
C) यूएसए
D) जर्मनी

View Answer

Related Questions - 2


पद्मश्री राम सहाय पांडे का हाल ही में निधन हो गया, वह किस पारंपरिक लोक नृत्य से जुड़े थे?


A) घूमर
B) राई
C) गरबा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


भारत के 23वें विधि आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?


A) जस्टिस यू.यू. ललित
B) जस्टिस दीपक मिश्रा
C) जस्टिस दिनेश माहेश्वरी
D) जस्टिस अरुण मिश्रा

View Answer

Related Questions - 4


डेजर्ट फ्लैग-10 युद्धाभ्यास का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?


A) भारत
B) संयुक्त राज्य अमेरिका
C) संयुक्त अरब अमीरात
D) कतर

View Answer

Related Questions - 5


हाल ही में ICAR के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?


A) अजय कुमार सिन्हा
B) डॉ. मंगी लाल
C) राजकिशोर सिंह
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer