Question :

हाल ही में किस उत्पाद को भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया गया है?


A) बनारसी साड़ी
B) कुंभकोणम पान का पत्ता
C) कांचीपुरम सिल्क
D) नागपुर संतरा

Answer : B

Description :


हाल ही में, कुंभकोणम पान का पत्ता और थोवलाई मानिक्का माला को प्रतिष्ठित भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्रदान किया गया है. कुंभकोणम पान के पत्ते की खेती कावेरी डेल्टा क्षेत्र में की जाती है, विशेष रूप से तिरुवैयारु, पापनासम, तिरुविदाईमरुधुर, कुंभकोणम और तंजावुर और तिरुवरूर जिलों के वलैगामन ब्लॉक जैसे क्षेत्रों में. थोवलाई मानिक्का मलाई (Thovalai maanikka maalai) एक विशेष प्रकार की माला है जो विशेष रूप से कन्याकुमारी जिले में स्थित थोवलाई में बनाई जाती है.


Related Questions - 1


खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) 2025 के शुभंकर का नाम क्या है?


A) शेरवीर
B) गजराज
C) गजसिंह
D) सिंहवीर

View Answer

Related Questions - 2


15वीं ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की बैठक 17 अप्रैल, 2025 को कहाँ आयोजित की जाएगी?


A) नई दिल्ली, भारत
B) बीजिंग, चीन
C) ब्रासीलिया, ब्राजील
D) केप टाउन, दक्षिण अफ्रीका

View Answer

Related Questions - 3


माउंट कंचनजंगा के संयुक्त भारत-नेपाल अभियान का नेतृत्व कौन कर रहे हैं?


A) लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज जोशी
B) कर्नल सरफराज सिंह
C) मेजर राजीव शर्मा
D) कर्नल दीपक रावत

View Answer

Related Questions - 4


पंजाब सरकार ने झज्जर-बचौली वन्यजीव अभयारण्य परियोजना के लिए कितने करोड़ रुपये का आवंटन किया?


A) ₹300 करोड़
B) ₹324 करोड़
C) ₹250 करोड़
D) ₹350 करोड़

View Answer

Related Questions - 5


हाल ही में चर्चा में रहा महुआदानर वुल्फ सैंक्चुरी किस राज्य में स्थित है?


A) असम
B) राजस्थान
C) छत्तीसगढ़
D) झारखंड

View Answer