हाल ही में किस उत्पाद को भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया गया है?
A) बनारसी साड़ी
B) कुंभकोणम पान का पत्ता
C) कांचीपुरम सिल्क
D) नागपुर संतरा
Answer : B
Description :
हाल ही में, कुंभकोणम पान का पत्ता और थोवलाई मानिक्का माला को प्रतिष्ठित भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्रदान किया गया है. कुंभकोणम पान के पत्ते की खेती कावेरी डेल्टा क्षेत्र में की जाती है, विशेष रूप से तिरुवैयारु, पापनासम, तिरुविदाईमरुधुर, कुंभकोणम और तंजावुर और तिरुवरूर जिलों के वलैगामन ब्लॉक जैसे क्षेत्रों में. थोवलाई मानिक्का मलाई (Thovalai maanikka maalai) एक विशेष प्रकार की माला है जो विशेष रूप से कन्याकुमारी जिले में स्थित थोवलाई में बनाई जाती है.
Related Questions - 1
'गरिया और बोर्शो बोरोन उत्सव 2025' का उद्घाटन किसने किया?
A) बिप्लब देब
B) माणिक साहा
C) रामेश बौद्ध
D) सुदीप रॉय बर्मन
Related Questions - 2
हाल ही में किसे आईएमएफ की प्रबंध निदेशक की सलाहकार परिषद में नियुक्त किया गया है?
A) रतन टाटा
B) साइरस मिस्त्री
C) एन चंद्रशेखरन
D) विजय शेखर शर्मा
Related Questions - 3
मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन किस केंद्रीय मंत्री ने 21 अप्रैल 2025 को किया?
A) नितिन गडकरी
B) हरदीप सिंह पुरी
C) सर्बानंद सोनोवाल
D) ज्योतिरादित्य सिंधिया
Related Questions - 4
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने रेलवे में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं?
A) आईआईटी दिल्ली और निति आयोग
B) LTSU पंजाब और NSDC
C) NSDC और आईआईएम अहमदाबाद
D) IGNOU और रेल मंत्रालय
Related Questions - 5
BCCI द्वारा जारी नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में A+ ग्रेड में कितने खिलाड़ियों को शामिल किया गया है?
A) 2
B) 3
C) 4
D) 5