हाल ही में किस उत्पाद को भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया गया है?
A) बनारसी साड़ी
B) कुंभकोणम पान का पत्ता
C) कांचीपुरम सिल्क
D) नागपुर संतरा
Answer : B
Description :
हाल ही में, कुंभकोणम पान का पत्ता और थोवलाई मानिक्का माला को प्रतिष्ठित भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्रदान किया गया है. कुंभकोणम पान के पत्ते की खेती कावेरी डेल्टा क्षेत्र में की जाती है, विशेष रूप से तिरुवैयारु, पापनासम, तिरुविदाईमरुधुर, कुंभकोणम और तंजावुर और तिरुवरूर जिलों के वलैगामन ब्लॉक जैसे क्षेत्रों में. थोवलाई मानिक्का मलाई (Thovalai maanikka maalai) एक विशेष प्रकार की माला है जो विशेष रूप से कन्याकुमारी जिले में स्थित थोवलाई में बनाई जाती है.
Related Questions - 1
एपीडा ने हाल ही में किस राज्य सरकार के साथ मिलकर एक कृषि सह क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया?
A) ओडिशा
B) राजस्थान
C) छत्तीसगढ़
D) झारखंड
Related Questions - 2
केंद्र सरकार ने देशभर में कितने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खोलने का लक्ष्य रखा है?
A) 500
B) 650
C) 728
D) 800
Related Questions - 3
पंचायती राज मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI) किसका मूल्यांकन करता है?
A) राज्य सरकारों की डिजिटल प्रगति
B) शहरी क्षेत्रों की बुनियादी सुविधाएं
C) ग्राम पंचायतों की प्रगति
D) संसद सदस्यों की कार्यप्रणाली
Related Questions - 4
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो दर को कितने प्रतिशत पर निर्धारित किया है?
A) 6.25%
B) 6.0%
C) 6.5%
D) 5.75%
Related Questions - 5
हाल ही में पश्चिम बंगाल में कालीघाट स्काईवॉक का उद्घाटन किसने किया?
A) नरेंद्र मोदी
B) ममता बनर्जी
C) अभिषेक बनर्जी
D) अमित शाह