Question :

हाल ही में किस उत्पाद को भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया गया है?


A) बनारसी साड़ी
B) कुंभकोणम पान का पत्ता
C) कांचीपुरम सिल्क
D) नागपुर संतरा

Answer : B

Description :


हाल ही में, कुंभकोणम पान का पत्ता और थोवलाई मानिक्का माला को प्रतिष्ठित भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्रदान किया गया है. कुंभकोणम पान के पत्ते की खेती कावेरी डेल्टा क्षेत्र में की जाती है, विशेष रूप से तिरुवैयारु, पापनासम, तिरुविदाईमरुधुर, कुंभकोणम और तंजावुर और तिरुवरूर जिलों के वलैगामन ब्लॉक जैसे क्षेत्रों में. थोवलाई मानिक्का मलाई (Thovalai maanikka maalai) एक विशेष प्रकार की माला है जो विशेष रूप से कन्याकुमारी जिले में स्थित थोवलाई में बनाई जाती है.


Related Questions - 1


हाल ही में किसे आईएमएफ की प्रबंध निदेशक की सलाहकार परिषद में नियुक्त किया गया है?


A) रतन टाटा
B) साइरस मिस्त्री
C) एन चंद्रशेखरन
D) विजय शेखर शर्मा

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश सरकार द्वारा घोषित डॉ. भीमराव अंबेडकर वन्यजीव अभयारण्य किस जिले में स्थित है?


A) भोपाल
B) सागर
C) जबलपुर
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 3


एपीडा ने हाल ही में किस राज्य सरकार के साथ मिलकर एक कृषि सह क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया? 


A) ओडिशा
B) राजस्थान
C) छत्तीसगढ़
D) झारखंड

View Answer

Related Questions - 4


पेयजल और स्वच्छता विभाग (DDWS) द्वारा मनाए जा रहे पोषण पखवाड़ा 2025 की थीम क्या है?


A) पोषण से समृद्ध भारत
B) स्वच्छ जल, स्वस्थ भारत
C) शुद्ध जल और स्वच्छता से स्वस्थ बचपन
D) हर घर जल, हर घर पोषण

View Answer

Related Questions - 5


15वीं ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की बैठक 17 अप्रैल, 2025 को कहाँ आयोजित की जाएगी?


A) नई दिल्ली, भारत
B) बीजिंग, चीन
C) ब्रासीलिया, ब्राजील
D) केप टाउन, दक्षिण अफ्रीका

View Answer