Question :

हाल ही में किस उत्पाद को भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया गया है?


A) बनारसी साड़ी
B) कुंभकोणम पान का पत्ता
C) कांचीपुरम सिल्क
D) नागपुर संतरा

Answer : B

Description :


हाल ही में, कुंभकोणम पान का पत्ता और थोवलाई मानिक्का माला को प्रतिष्ठित भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्रदान किया गया है. कुंभकोणम पान के पत्ते की खेती कावेरी डेल्टा क्षेत्र में की जाती है, विशेष रूप से तिरुवैयारु, पापनासम, तिरुविदाईमरुधुर, कुंभकोणम और तंजावुर और तिरुवरूर जिलों के वलैगामन ब्लॉक जैसे क्षेत्रों में. थोवलाई मानिक्का मलाई (Thovalai maanikka maalai) एक विशेष प्रकार की माला है जो विशेष रूप से कन्याकुमारी जिले में स्थित थोवलाई में बनाई जाती है.


Related Questions - 1


शिवसुब्रमण्यम रमन को हाल ही में किस संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?


A) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
B) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO)
C) पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA)
D) भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI)

View Answer

Related Questions - 2


खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) 2025 के शुभंकर का नाम क्या है?


A) शेरवीर
B) गजराज
C) गजसिंह
D) सिंहवीर

View Answer

Related Questions - 3


टी20 क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर कौन बने हैं?


A) रोहित शर्मा
B) विराट कोहली
C) सूर्यकुमार यादव
D) केएल राहुल

View Answer

Related Questions - 4


भारत को किस संगठन के विशेषज्ञ समूह के सदस्य के रूप में 2025-2027 कार्यकाल के लिए चुना गया है?


A) यूनिसेफ
B) यूनेस्को
C) ISAR (अंतर्राष्ट्रीय लेखा और रिपोर्टिंग)
D) डब्ल्यूएचओ

View Answer

Related Questions - 5


भारत और चिली के बीच स्टार्ट-अप और एसएमई क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने के लिए किसके बीच MoU पर हस्ताक्षर किए गए?


A) नीति आयोग और चिली वाणिज्य मंत्रालय
B) भारत नवाचार परिषद और चिली स्टार्टअप नेटवर्क
C) भारत एसएमई फोरम और प्रोचिली
D) भारतीय वाणिज्य महासंघ और चिली उद्यम संघ

View Answer