Question :

हाल ही में किस उत्पाद को भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया गया है?


A) बनारसी साड़ी
B) कुंभकोणम पान का पत्ता
C) कांचीपुरम सिल्क
D) नागपुर संतरा

Answer : B

Description :


हाल ही में, कुंभकोणम पान का पत्ता और थोवलाई मानिक्का माला को प्रतिष्ठित भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्रदान किया गया है. कुंभकोणम पान के पत्ते की खेती कावेरी डेल्टा क्षेत्र में की जाती है, विशेष रूप से तिरुवैयारु, पापनासम, तिरुविदाईमरुधुर, कुंभकोणम और तंजावुर और तिरुवरूर जिलों के वलैगामन ब्लॉक जैसे क्षेत्रों में. थोवलाई मानिक्का मलाई (Thovalai maanikka maalai) एक विशेष प्रकार की माला है जो विशेष रूप से कन्याकुमारी जिले में स्थित थोवलाई में बनाई जाती है.


Related Questions - 1


किसे हाल ही में एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?


A) नजम सेठी
B) शम्मी सिल्वा
C) मोहसिन नकवी
D) इमाम उल हक

View Answer

Related Questions - 2


पद्मश्री राम सहाय पांडे का हाल ही में निधन हो गया, वह किस पारंपरिक लोक नृत्य से जुड़े थे?


A) घूमर
B) राई
C) गरबा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


पेयजल और स्वच्छता विभाग (DDWS) द्वारा मनाए जा रहे पोषण पखवाड़ा 2025 की थीम क्या है?


A) पोषण से समृद्ध भारत
B) स्वच्छ जल, स्वस्थ भारत
C) शुद्ध जल और स्वच्छता से स्वस्थ बचपन
D) हर घर जल, हर घर पोषण

View Answer

Related Questions - 4


डॉ. एम. जी. एस. नारायणन किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे?


A) चिकित्सा
B) इतिहास और शिक्षाविद्
C) विज्ञान और तकनीक
D) खेल

View Answer

Related Questions - 5


BCCI द्वारा जारी नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में A+ ग्रेड में कितने खिलाड़ियों को शामिल किया गया है?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

View Answer