हाल ही में किस उत्पाद को भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया गया है?
A) बनारसी साड़ी
B) कुंभकोणम पान का पत्ता
C) कांचीपुरम सिल्क
D) नागपुर संतरा
Answer : B
Description :
हाल ही में, कुंभकोणम पान का पत्ता और थोवलाई मानिक्का माला को प्रतिष्ठित भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्रदान किया गया है. कुंभकोणम पान के पत्ते की खेती कावेरी डेल्टा क्षेत्र में की जाती है, विशेष रूप से तिरुवैयारु, पापनासम, तिरुविदाईमरुधुर, कुंभकोणम और तंजावुर और तिरुवरूर जिलों के वलैगामन ब्लॉक जैसे क्षेत्रों में. थोवलाई मानिक्का मलाई (Thovalai maanikka maalai) एक विशेष प्रकार की माला है जो विशेष रूप से कन्याकुमारी जिले में स्थित थोवलाई में बनाई जाती है.
Related Questions - 1
डॉ. एम. जी. एस. नारायणन किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे?
A) चिकित्सा
B) इतिहास और शिक्षाविद्
C) विज्ञान और तकनीक
D) खेल
Related Questions - 2
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को "सिटी की ऑफ ऑनर" से किस देश की राजधानी में सम्मानित किया गया?
A) पेरिस
B) लिस्बन
C) रोम
D) बर्लिन
Related Questions - 3
हाल ही में किसे आईएमएफ की प्रबंध निदेशक की सलाहकार परिषद में नियुक्त किया गया है?
A) रतन टाटा
B) साइरस मिस्त्री
C) एन चंद्रशेखरन
D) विजय शेखर शर्मा
Related Questions - 4
नया पंबन रेल ब्रिज किस द्वीप को मुख्य भूमि से जोड़ता है?
A) श्रीहरिकोटा
B) लक्षद्वीप
C) रामेश्वरम
D) अंडमान
Related Questions - 5
भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के खिलाड़ी आयोग की अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
A) साक्षी मलिक
B) पीवी सिंधु
C) मीराबाई चानू
D) विनेश फोगाट