हाल ही में किस उत्पाद को भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया गया है?
A) बनारसी साड़ी
B) कुंभकोणम पान का पत्ता
C) कांचीपुरम सिल्क
D) नागपुर संतरा
Answer : B
Description :
हाल ही में, कुंभकोणम पान का पत्ता और थोवलाई मानिक्का माला को प्रतिष्ठित भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्रदान किया गया है. कुंभकोणम पान के पत्ते की खेती कावेरी डेल्टा क्षेत्र में की जाती है, विशेष रूप से तिरुवैयारु, पापनासम, तिरुविदाईमरुधुर, कुंभकोणम और तंजावुर और तिरुवरूर जिलों के वलैगामन ब्लॉक जैसे क्षेत्रों में. थोवलाई मानिक्का मलाई (Thovalai maanikka maalai) एक विशेष प्रकार की माला है जो विशेष रूप से कन्याकुमारी जिले में स्थित थोवलाई में बनाई जाती है.
Related Questions - 1
हाल ही में ब्रिक्स की 15वीं कृषि मंत्रियों की बैठक किस देश में आयोजित हुई थी?
A) भारत
B) रूस
C) दक्षिण अफ्रीका
D) ब्राज़ील
Related Questions - 2
जेएसडब्ल्यू इंडियन ओपन 2025 स्क्वैश टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में अनाहत सिंह ने किस खिलाड़ी को हराया?
A) सारा जॉनसन
B) हेलेन टैंग
C) जोनाह पॉल
D) निकोल डेविड
Related Questions - 3
हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कितनी राशि की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया?
A) 1,500 करोड़ रुपये
B) 2,750 करोड़ रुपये
C) 3,880 करोड़ रुपये
D) 5,000 करोड़ रुपये
Related Questions - 4
फीफा महिला विश्व कप 2035 की मेज़बानी कौन-सा देश करेगा?
A) ऑस्ट्रेलिया
B) यूनाइटेड किंगडम
C) ब्राज़ील
D) कनाडा
Related Questions - 5
शिवसुब्रमण्यम रमन को हाल ही में किस संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
A) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
B) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO)
C) पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA)
D) भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI)