हाल ही में किस उत्पाद को भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया गया है?
A) बनारसी साड़ी
B) कुंभकोणम पान का पत्ता
C) कांचीपुरम सिल्क
D) नागपुर संतरा
Answer : B
Description :
हाल ही में, कुंभकोणम पान का पत्ता और थोवलाई मानिक्का माला को प्रतिष्ठित भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्रदान किया गया है. कुंभकोणम पान के पत्ते की खेती कावेरी डेल्टा क्षेत्र में की जाती है, विशेष रूप से तिरुवैयारु, पापनासम, तिरुविदाईमरुधुर, कुंभकोणम और तंजावुर और तिरुवरूर जिलों के वलैगामन ब्लॉक जैसे क्षेत्रों में. थोवलाई मानिक्का मलाई (Thovalai maanikka maalai) एक विशेष प्रकार की माला है जो विशेष रूप से कन्याकुमारी जिले में स्थित थोवलाई में बनाई जाती है.
Related Questions - 1
वर्ल्ड अर्थ डे 2025 किस तारीख को मनाया गया?
A) 20 अप्रैल
B) 21 अप्रैल
C) 22 अप्रैल
D) 23 अप्रैल
Related Questions - 2
भारत और चिली के बीच स्टार्ट-अप और एसएमई क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने के लिए किसके बीच MoU पर हस्ताक्षर किए गए?
A) नीति आयोग और चिली वाणिज्य मंत्रालय
B) भारत नवाचार परिषद और चिली स्टार्टअप नेटवर्क
C) भारत एसएमई फोरम और प्रोचिली
D) भारतीय वाणिज्य महासंघ और चिली उद्यम संघ
Related Questions - 3
भारत-उज्बेकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास डस्टलिक-VI का आयोजन कहां किया जा रहा है?
A) जैसलमेर
B) पुणे
C) लद्दाख
D) विशाखापट्टनम
Related Questions - 4
हाल ही में केन्द्रीय कैबिनेट ने सिंचाई आधुनिकीकरण के लिए कितने करोड़ आवंटित किये है?
A) 1000 करोड़ रुपये
B) 1200 करोड़ रुपये
C) 1500 करोड़ रुपये
D) 1600 करोड़ रुपये
Related Questions - 5
हाल ही में चर्चा में रहा महुआदानर वुल्फ सैंक्चुरी किस राज्य में स्थित है?
A) असम
B) राजस्थान
C) छत्तीसगढ़
D) झारखंड