Question :

हाल ही में इसरो के किस सैटेलाइट ने 28 मार्च, 2025 को म्यांमार में आए भूकंप के बाद की तस्वीरें लीं?


A) RISAT-2B
B) CARTOSAT-3
C) EOS-01
D) INSAT-3D

Answer : B

Description :


इसरो के अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट, कार्टोसैट-3 (CARTOSAT-3) ने 28 मार्च, 2025 को म्यांमार में आए भूकंप के बाद की हाई-रिज़ॉल्यूशन तस्वीरें कैप्चर कीं. इन तस्वीरों की मदद से मांडले और सागाइंग क्षेत्रों में हुई क्षति का विश्लेषण किया गया. आपदा के प्रभाव का आकलन करने के लिए 29 मार्च को ली गई तस्वीरों की तुलना 18 मार्च के पूर्व-आपदा डेटा से की गई.


Related Questions - 1


कौन-सा देश AIKEYME 2025 में भाग लेने वाले नौ अफ्रीकी देशों में शामिल नहीं है?


A) मेडागास्कर
B) जिबूती
C) घाना
D) कोमोरोस

View Answer

Related Questions - 2


केंद्र सरकार ने देशभर में कितने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खोलने का लक्ष्य रखा है?


A) 500
B) 650
C) 728
D) 800

View Answer

Related Questions - 3


भारत-उज्बेकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास डस्टलिक-VI का आयोजन कहां किया जा रहा है?


A) जैसलमेर
B) पुणे
C) लद्दाख
D) विशाखापट्टनम

View Answer

Related Questions - 4


माउंट कंचनजंगा के संयुक्त भारत-नेपाल अभियान का नेतृत्व कौन कर रहे हैं?


A) लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज जोशी
B) कर्नल सरफराज सिंह
C) मेजर राजीव शर्मा
D) कर्नल दीपक रावत

View Answer

Related Questions - 5


BCCI द्वारा जारी नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में A+ ग्रेड में कितने खिलाड़ियों को शामिल किया गया है?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

View Answer