हाल ही में इसरो के किस सैटेलाइट ने 28 मार्च, 2025 को म्यांमार में आए भूकंप के बाद की तस्वीरें लीं?
A) RISAT-2B
B) CARTOSAT-3
C) EOS-01
D) INSAT-3D
Answer : B
Description :
इसरो के अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट, कार्टोसैट-3 (CARTOSAT-3) ने 28 मार्च, 2025 को म्यांमार में आए भूकंप के बाद की हाई-रिज़ॉल्यूशन तस्वीरें कैप्चर कीं. इन तस्वीरों की मदद से मांडले और सागाइंग क्षेत्रों में हुई क्षति का विश्लेषण किया गया. आपदा के प्रभाव का आकलन करने के लिए 29 मार्च को ली गई तस्वीरों की तुलना 18 मार्च के पूर्व-आपदा डेटा से की गई.
Related Questions - 1
वर्ल्ड अर्थ डे 2025 किस तारीख को मनाया गया?
A) 20 अप्रैल
B) 21 अप्रैल
C) 22 अप्रैल
D) 23 अप्रैल
Related Questions - 2
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो दर को कितने प्रतिशत पर निर्धारित किया है?
A) 6.25%
B) 6.0%
C) 6.5%
D) 5.75%
Related Questions - 3
हाल ही में मोंटे-कार्लो मास्टर्स 2025 टाइटल किसने जीता?
A) नोवाक जोकोविच
B) स्टेफ़ानोस सित्सिपास
C) कार्लोस अल्काराज़
D) डेनियल मेदवेदेव
Related Questions - 4
हाल ही में किस राज्य के रिंडिया सिल्क और खासी हैंडलूम उत्पादों को GI टैग दिया गया?
A) असम
B) नागालैंड
C) मिजोरम
D) मेघालय
Related Questions - 5
हाल ही में साल 2025 एबल पुरस्कार से किस जापानी गणितज्ञ को सम्मानित किया गया?
A) हियोशी ताकेगावा
B) मसाकी काशीवारा
C) शिंची मोचिजुकी
D) कोशी मात्सुमोतो