Question :

हाल ही में जारी वर्ल्ड साइबर क्राइम इंडेक्स में भारत की रैंक क्या है?


A) 10
B) 20
C) 30
D) 40

Answer : A

Description :


हाल ही में शोधकर्ताओं की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने 'विश्व साइबर अपराध सूचकांक' जारी किया है. नए शोध के अनुसार, भारत साइबर अपराध में 10वें स्थान पर है इसके तहत दुनिया के लगभग 100 देशों की रैंकिंग तैयार की गयी है.  इस सूची में रूस शीर्ष पर है और उसके बाद यूक्रेन, चीन, अमेरिका, नाइजीरिया और रोमानिया हैं. उत्तर कोरिया रैंकिंग में सातवें स्थान पर है. 


Related Questions - 1


सीसीआई स्नूकर क्लासिक का टाइटल किसने जीता?


A) पंकज आडवाणी
B) कमल चावला
C) अभय कपूर
D) श्रेयांश सिन्हा

View Answer

Related Questions - 2


विश्व होम्योपैथी दिवस हर साल कब मनाया जाता है?


A) 08 अप्रैल
B) 09 अप्रैल
C) 10 अप्रैल
D) 11 अप्रैल

View Answer

Related Questions - 3


हाल ही में आईपीएल के इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज कौन बने है?


A) जसप्रीत बुमराह
B) पैट कमिंस
C) युजवेंद्र चहल
D) मिचेल स्टार्क

View Answer

Related Questions - 4


एनएफएल के प्रसिद्ध क्वार्टरबैक खिलाड़ी रोमन गेब्रियल का निधन हो गया वह किस मूल के थे?


A) भारतीय
B) फिलिपिनो
C) चीनी
D) जापानी

View Answer

Related Questions - 5


इसरो टीम को किस मिशन के लिए प्रतिष्ठित 'जॉन एल. 'जैक' स्विगर्ट जूनियर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया?


A) आदित्य L1 मिशन
B) चंद्रयान-3 मिशन
C) गगनयान मिशन
D) मंगलयान मिशन

View Answer