Question :

शिवसुब्रमण्यम रमन को हाल ही में किस संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?


A) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
B) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO)
C) पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA)
D) भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI)

Answer : C

Description :


शिवसुब्रमण्यम रमन को पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उनका कार्यकाल पाँच वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक होगा, जो भी पहले हो. वे दीपक मोहंती की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल मई 2025 में समाप्त हो रहा है। रमन वर्तमान में भारत के CAG में उप नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. 


Related Questions - 1


नाविका सागर परिक्रमा II अभियान के तहत कौन सा नौसैनिक जहाज अपने अभियान पर निकला है?


A) आईएनएसवी मृगायन
B) आईएनएसवी महादेई
C) आईएनएसवी तारिणी
D) आईएनएस विक्रांत

View Answer

Related Questions - 2


हाल ही में किस शहर में DFDR और CVR से लैस अत्याधुनिक "ब्लैक बॉक्स लैब" का उद्घाटन किया गया?


A) बेंगलुरु
B) मुंबई
C) नई दिल्ली
D) हैदराबाद

View Answer

Related Questions - 3


हाल ही में किसे आईएमएफ की प्रबंध निदेशक की सलाहकार परिषद में नियुक्त किया गया है?


A) रतन टाटा
B) साइरस मिस्त्री
C) एन चंद्रशेखरन
D) विजय शेखर शर्मा

View Answer

Related Questions - 4


विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 का थीम क्या है?


A) Health is Wealth – स्वास्थ्य ही संपत्ति है
B) Towards a Better Tomorrow – एक बेहतर कल की ओर
C) Healthy Start, Hopeful Future – स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य
D) Health for All – सबके लिए स्वास्थ्य

View Answer

Related Questions - 5


'गरिया और बोर्शो बोरोन उत्सव 2025' का उद्घाटन किसने किया?


A) बिप्लब देब
B) माणिक साहा
C) रामेश बौद्ध
D) सुदीप रॉय बर्मन

View Answer