Question :

माउंट कंचनजंगा के संयुक्त भारत-नेपाल अभियान का नेतृत्व कौन कर रहे हैं?


A) लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज जोशी
B) कर्नल सरफराज सिंह
C) मेजर राजीव शर्मा
D) कर्नल दीपक रावत

Answer : B

Description :


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 03 अप्रैल, 2025 को नई दिल्ली स्थित साउथ ब्लॉक से माउंट एवरेस्ट (8,848 मीटर) और माउंट कंचनजंगा (8,586 मीटर) अभियानों को रवाना किया. भारतीय सेना के माउंट एवरेस्ट अभियान में 34 पर्वतारोही शामिल हैं, जो पारंपरिक साउथ कोल रूट से चढ़ाई करेंगे.  इस दल का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज जोशी कर रहे हैं. वहीं, माउंट कंचनजंगा के लिए संयुक्त भारत-नेपाल अभियान में भारतीय सेना के 12 और नेपाली सेना के 6 पर्वतारोही भाग ले रहे हैं, जिसका नेतृत्व भारतीय सेना के कर्नल सरफराज सिंह कर रहे हैं.


Related Questions - 1


हाल ही में चर्चा में रहा महुआदानर वुल्फ सैंक्चुरी किस राज्य में स्थित है?


A) असम
B) राजस्थान
C) छत्तीसगढ़
D) झारखंड

View Answer

Related Questions - 2


पद्मश्री राम सहाय पांडे का हाल ही में निधन हो गया, वह किस पारंपरिक लोक नृत्य से जुड़े थे?


A) घूमर
B) राई
C) गरबा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


"नीति NCAER स्टेट्स इकोनॉमिक फोरम" पोर्टल किसने लॉन्च किया?


A) PM नरेंद्र मोदी
B) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
C) नीति आयोग के उपाध्यक्ष
D) RBI गवर्नर

View Answer

Related Questions - 4


'गरिया और बोर्शो बोरोन उत्सव 2025' का उद्घाटन किसने किया?


A) बिप्लब देब
B) माणिक साहा
C) रामेश बौद्ध
D) सुदीप रॉय बर्मन

View Answer

Related Questions - 5


भारत किस देश के साथ मिलकर एक्सरसाइज ‘टाइगर ट्रायम्फ’ का आयोजन कर रहा है?


A) फ्रांस
B) रूस
C) यूएसए
D) जर्मनी

View Answer