Question :

माउंट कंचनजंगा के संयुक्त भारत-नेपाल अभियान का नेतृत्व कौन कर रहे हैं?


A) लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज जोशी
B) कर्नल सरफराज सिंह
C) मेजर राजीव शर्मा
D) कर्नल दीपक रावत

Answer : B

Description :


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 03 अप्रैल, 2025 को नई दिल्ली स्थित साउथ ब्लॉक से माउंट एवरेस्ट (8,848 मीटर) और माउंट कंचनजंगा (8,586 मीटर) अभियानों को रवाना किया. भारतीय सेना के माउंट एवरेस्ट अभियान में 34 पर्वतारोही शामिल हैं, जो पारंपरिक साउथ कोल रूट से चढ़ाई करेंगे.  इस दल का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज जोशी कर रहे हैं. वहीं, माउंट कंचनजंगा के लिए संयुक्त भारत-नेपाल अभियान में भारतीय सेना के 12 और नेपाली सेना के 6 पर्वतारोही भाग ले रहे हैं, जिसका नेतृत्व भारतीय सेना के कर्नल सरफराज सिंह कर रहे हैं.


Related Questions - 1


फीफा महिला विश्व कप 2035 की मेज़बानी कौन-सा देश करेगा?


A) ऑस्ट्रेलिया
B) यूनाइटेड किंगडम
C) ब्राज़ील
D) कनाडा

View Answer

Related Questions - 2


हाल ही में किस उत्पाद को भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया गया है?


A) बनारसी साड़ी
B) कुंभकोणम पान का पत्ता
C) कांचीपुरम सिल्क
D) नागपुर संतरा

View Answer

Related Questions - 3


हाल ही में किस शहर में DFDR और CVR से लैस अत्याधुनिक "ब्लैक बॉक्स लैब" का उद्घाटन किया गया?


A) बेंगलुरु
B) मुंबई
C) नई दिल्ली
D) हैदराबाद

View Answer

Related Questions - 4


हाल ही में इसरो के किस सैटेलाइट ने 28 मार्च, 2025 को म्यांमार में आए भूकंप के बाद की तस्वीरें लीं?


A) RISAT-2B
B) CARTOSAT-3
C) EOS-01
D) INSAT-3D

View Answer

Related Questions - 5


भारत का 62वां राष्ट्रीय समुद्री दिवस कब मनाया गया?


A) 6 अप्रैल 2025
B) 5 अप्रैल 2025
C) 1 अप्रैल 2025
D) 15 अप्रैल 2025

View Answer