माउंट कंचनजंगा के संयुक्त भारत-नेपाल अभियान का नेतृत्व कौन कर रहे हैं?
A) लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज जोशी
B) कर्नल सरफराज सिंह
C) मेजर राजीव शर्मा
D) कर्नल दीपक रावत
Answer : B
Description :
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 03 अप्रैल, 2025 को नई दिल्ली स्थित साउथ ब्लॉक से माउंट एवरेस्ट (8,848 मीटर) और माउंट कंचनजंगा (8,586 मीटर) अभियानों को रवाना किया. भारतीय सेना के माउंट एवरेस्ट अभियान में 34 पर्वतारोही शामिल हैं, जो पारंपरिक साउथ कोल रूट से चढ़ाई करेंगे. इस दल का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज जोशी कर रहे हैं. वहीं, माउंट कंचनजंगा के लिए संयुक्त भारत-नेपाल अभियान में भारतीय सेना के 12 और नेपाली सेना के 6 पर्वतारोही भाग ले रहे हैं, जिसका नेतृत्व भारतीय सेना के कर्नल सरफराज सिंह कर रहे हैं.
Related Questions - 1
नया पंबन रेल ब्रिज किस द्वीप को मुख्य भूमि से जोड़ता है?
A) श्रीहरिकोटा
B) लक्षद्वीप
C) रामेश्वरम
D) अंडमान
Related Questions - 2
BCCI द्वारा जारी नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में A+ ग्रेड में कितने खिलाड़ियों को शामिल किया गया है?
A) 2
B) 3
C) 4
D) 5
Related Questions - 3
हाल ही में इक्वाडोर के राष्ट्रपति चुनाव में किसने निर्णायक जीत दर्ज की?
A) लुइसा गोंजालेज
B) राफेल कोरिया
C) डैनियल नोबोआ
D) गिलर्मो लासो
Related Questions - 4
नाविका सागर परिक्रमा II अभियान के तहत कौन सा नौसैनिक जहाज अपने अभियान पर निकला है?
A) आईएनएसवी मृगायन
B) आईएनएसवी महादेई
C) आईएनएसवी तारिणी
D) आईएनएस विक्रांत
Related Questions - 5
विश्व होम्योपैथी दिवस किसकी जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है?
A) डॉ. विलियम ओस्लर
B) डॉ. सैमुअल हैनीमैन
C) डॉ. एडवर्ड जेनर
D) डॉ. होरेस डॉबिन्स