माउंट कंचनजंगा के संयुक्त भारत-नेपाल अभियान का नेतृत्व कौन कर रहे हैं?
A) लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज जोशी
B) कर्नल सरफराज सिंह
C) मेजर राजीव शर्मा
D) कर्नल दीपक रावत
Answer : B
Description :
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 03 अप्रैल, 2025 को नई दिल्ली स्थित साउथ ब्लॉक से माउंट एवरेस्ट (8,848 मीटर) और माउंट कंचनजंगा (8,586 मीटर) अभियानों को रवाना किया. भारतीय सेना के माउंट एवरेस्ट अभियान में 34 पर्वतारोही शामिल हैं, जो पारंपरिक साउथ कोल रूट से चढ़ाई करेंगे. इस दल का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज जोशी कर रहे हैं. वहीं, माउंट कंचनजंगा के लिए संयुक्त भारत-नेपाल अभियान में भारतीय सेना के 12 और नेपाली सेना के 6 पर्वतारोही भाग ले रहे हैं, जिसका नेतृत्व भारतीय सेना के कर्नल सरफराज सिंह कर रहे हैं.
Related Questions - 1
एशिया कप हॉकी 2025 की मेजबानी कौन सा राज्य करेगा?
A) बिहार
B) असम
C) उत्तर प्रदेश
D) हरियाणा
Related Questions - 2
नाविका सागर परिक्रमा II अभियान के तहत कौन सा नौसैनिक जहाज अपने अभियान पर निकला है?
A) आईएनएसवी मृगायन
B) आईएनएसवी महादेई
C) आईएनएसवी तारिणी
D) आईएनएस विक्रांत
Related Questions - 3
आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय द्वारा अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर किस खिलाड़ी ने बनाया?
A) विराट कोहली
B) केएल राहुल
C) रोहित शर्मा
D) अभिषेक शर्मा
Related Questions - 4
पेयजल और स्वच्छता विभाग (DDWS) द्वारा मनाए जा रहे पोषण पखवाड़ा 2025 की थीम क्या है?
A) पोषण से समृद्ध भारत
B) स्वच्छ जल, स्वस्थ भारत
C) शुद्ध जल और स्वच्छता से स्वस्थ बचपन
D) हर घर जल, हर घर पोषण
Related Questions - 5
विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 का थीम क्या है?
A) Health is Wealth – स्वास्थ्य ही संपत्ति है
B) Towards a Better Tomorrow – एक बेहतर कल की ओर
C) Healthy Start, Hopeful Future – स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य
D) Health for All – सबके लिए स्वास्थ्य