भारत को किस संगठन के विशेषज्ञ समूह के सदस्य के रूप में 2025-2027 कार्यकाल के लिए चुना गया है?
A) यूनिसेफ
B) यूनेस्को
C) ISAR (अंतर्राष्ट्रीय लेखा और रिपोर्टिंग)
D) डब्ल्यूएचओ
Answer : C
Description :
भारत को 2025-2027 के कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र के अंतर-सरकारी कार्यकारी समूह आईएसएआर (अंतर्राष्ट्रीय लेखा और रिपोर्टिंग) के विशेषज्ञों का सदस्य सर्वसम्मति से चुना गया है. यह चयन वैश्विक लेखा मानकों के निर्माण और वित्तीय रिपोर्टिंग में पारदर्शिता को बढ़ावा देने में भारत की सक्रिय भूमिका और प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
Related Questions - 1
किसे हाल ही में एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
A) नजम सेठी
B) शम्मी सिल्वा
C) मोहसिन नकवी
D) इमाम उल हक
Related Questions - 2
हाल ही में वर्ल्ड सोशल रिपोर्ट 2025 किसे द्वारा जारी किया गया?
A) निति आयोग
B) वर्ड बैंक
C) यूनाइटेड नेशन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
'गरिया और बोर्शो बोरोन उत्सव 2025' का उद्घाटन किसने किया?
A) बिप्लब देब
B) माणिक साहा
C) रामेश बौद्ध
D) सुदीप रॉय बर्मन
Related Questions - 4
नाविका सागर परिक्रमा II अभियान के तहत कौन सा नौसैनिक जहाज अपने अभियान पर निकला है?
A) आईएनएसवी मृगायन
B) आईएनएसवी महादेई
C) आईएनएसवी तारिणी
D) आईएनएस विक्रांत
Related Questions - 5
भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया जाएगा?
A) संजीव खन्ना
B) एन. वी. रमना
C) डी. वाई. चंद्रचूड़
D) भूषण रामकृष्ण गवई