खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) 2025 के शुभंकर का नाम क्या है?
A) शेरवीर
B) गजराज
C) गजसिंह
D) सिंहवीर
Answer : C
Description :
बिहार राज्य ने पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) 2025 की मेजबानी करते हुए इसके लिए अपना शुभंकर "गजसिंह" (Gajsingh) लॉन्च किया है. इस ऐतिहासिक आयोजन की मेजबानी 4 मई से 15 मई, 2025 तक की जाएगी. शुभंकर का अनावरण 14 अप्रैल, 2025 को पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय में एक विशेष समारोह के दौरान किया गया.
Related Questions - 1
हाल ही में साल 2025 एबल पुरस्कार से किस जापानी गणितज्ञ को सम्मानित किया गया?
A) हियोशी ताकेगावा
B) मसाकी काशीवारा
C) शिंची मोचिजुकी
D) कोशी मात्सुमोतो
Related Questions - 2
माउंट लेवोटोबी ज्वालामुखी हाल ही में चर्चा में था, यह किस देश में स्थित है?
A) जापान
B) इंडोनेशिया
C) फिलीपींस
D) म्यांमार
Related Questions - 3
SpaDeX मिशन के तहत हाल ही में किन दो उपग्रहों के बीच सफलतापूर्वक दूसरा डॉकिंग पूरा किया है?
A) CartoSat-3 और RISAT
B) GSAT-30 और GSAT-31
C) SDX01 (Chaser) और SDX02 (Target)
D) INSAT-4A और INSAT-3D
Related Questions - 4
पेयजल और स्वच्छता विभाग (DDWS) द्वारा मनाए जा रहे पोषण पखवाड़ा 2025 की थीम क्या है?
A) पोषण से समृद्ध भारत
B) स्वच्छ जल, स्वस्थ भारत
C) शुद्ध जल और स्वच्छता से स्वस्थ बचपन
D) हर घर जल, हर घर पोषण
Related Questions - 5
माउंट कंचनजंगा के संयुक्त भारत-नेपाल अभियान का नेतृत्व कौन कर रहे हैं?
A) लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज जोशी
B) कर्नल सरफराज सिंह
C) मेजर राजीव शर्मा
D) कर्नल दीपक रावत