खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) 2025 के शुभंकर का नाम क्या है?
A) शेरवीर
B) गजराज
C) गजसिंह
D) सिंहवीर
Answer : C
Description :
बिहार राज्य ने पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) 2025 की मेजबानी करते हुए इसके लिए अपना शुभंकर "गजसिंह" (Gajsingh) लॉन्च किया है. इस ऐतिहासिक आयोजन की मेजबानी 4 मई से 15 मई, 2025 तक की जाएगी. शुभंकर का अनावरण 14 अप्रैल, 2025 को पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय में एक विशेष समारोह के दौरान किया गया.
Related Questions - 1
भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के खिलाड़ी आयोग की अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
A) साक्षी मलिक
B) पीवी सिंधु
C) मीराबाई चानू
D) विनेश फोगाट
Related Questions - 2
हाल ही में इसरो के किस सैटेलाइट ने 28 मार्च, 2025 को म्यांमार में आए भूकंप के बाद की तस्वीरें लीं?
A) RISAT-2B
B) CARTOSAT-3
C) EOS-01
D) INSAT-3D
Related Questions - 3
हाल ही में साल 2025 एबल पुरस्कार से किस जापानी गणितज्ञ को सम्मानित किया गया?
A) हियोशी ताकेगावा
B) मसाकी काशीवारा
C) शिंची मोचिजुकी
D) कोशी मात्सुमोतो
Related Questions - 4
भारत को किस संगठन के विशेषज्ञ समूह के सदस्य के रूप में 2025-2027 कार्यकाल के लिए चुना गया है?
A) यूनिसेफ
B) यूनेस्को
C) ISAR (अंतर्राष्ट्रीय लेखा और रिपोर्टिंग)
D) डब्ल्यूएचओ
Related Questions - 5
आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय द्वारा अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर किस खिलाड़ी ने बनाया?
A) विराट कोहली
B) केएल राहुल
C) रोहित शर्मा
D) अभिषेक शर्मा