भारत का 62वां राष्ट्रीय समुद्री दिवस कब मनाया गया?
A) 6 अप्रैल 2025
B) 5 अप्रैल 2025
C) 1 अप्रैल 2025
D) 15 अप्रैल 2025
Answer : B
Description :
भारत ने 5 अप्रैल, 2025 को 62वां राष्ट्रीय समुद्री दिवस मनाया. यह दिवस 1919 में एसएस लॉयल्टी की ऐतिहासिक यात्रा की याद में मनाया जाता है, जो पहला भारतीय स्वामित्व वाला व्यापारी जहाज था और मुंबई से लंदन की ओर रवाना हुआ था. यह अवसर देश की समृद्ध समुद्री विरासत को सम्मानित करता है और वैश्विक व्यापार एवं आर्थिक विकास में भारतीय शिपिंग उद्योग की अहम भूमिका को रेखांकित करता है.
Related Questions - 1
खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) 2025 के शुभंकर का नाम क्या है?
A) शेरवीर
B) गजराज
C) गजसिंह
D) सिंहवीर
Related Questions - 2
छठा बिम्सटेक शिखर सम्मेलन 4 अप्रैल 2025 को कहां आयोजित किया गया?
A) काठमांडू
B) बैंकॉक
C) ढाका
D) नई दिल्ली
Related Questions - 3
हाल ही में स्वामीनाथन एस. अय्यर को IRDAI में किस पद पर नियुक्त किया गया?
A) चेयरमैन
B) पूर्णकालिक सदस्य (जीवन)
C) पूर्णकालिक सदस्य (सामान्य बीमा)
D) कार्यकारी निदेशक
Related Questions - 4
हाल ही में इक्वाडोर के राष्ट्रपति चुनाव में किसने निर्णायक जीत दर्ज की?
A) लुइसा गोंजालेज
B) राफेल कोरिया
C) डैनियल नोबोआ
D) गिलर्मो लासो
Related Questions - 5
एपीडा ने हाल ही में किस राज्य सरकार के साथ मिलकर एक कृषि सह क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया?
A) ओडिशा
B) राजस्थान
C) छत्तीसगढ़
D) झारखंड