भारत ने किस देश के साथ 26 राफेल मरीन फाइटर जेट खरीदने के लिए समझौता किया है?
A) अमेरिका
B) रूस
C) फ्रांस
D) इजराइल
Answer : C
Description :
भारत ने 28 अप्रैल 2025 को फ्रांस के साथ लगभग 7.4 बिलियन डॉलर (₹63,000-64,000 करोड़) की सरकारी-स्तर की डील पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते के तहत भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल मरीन फाइटर जेट खरीदे जाएंगे, जिनमें 22 सिंगल-सीट राफेल एम लड़ाकू विमान और 4 ट्विन-सीट ट्रेनर विमान शामिल हैं. ट्विन-सीटर वर्जन लैंड बेस्ड हैं और विमानवाहक पोत पर उपयोग के योग्य नहीं हैं.
Related Questions - 1
किसे हाल ही में एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
A) नजम सेठी
B) शम्मी सिल्वा
C) मोहसिन नकवी
D) इमाम उल हक
Related Questions - 2
भारत किस देश के साथ मिलकर एक्सरसाइज ‘टाइगर ट्रायम्फ’ का आयोजन कर रहा है?
A) फ्रांस
B) रूस
C) यूएसए
D) जर्मनी
Related Questions - 3
"नीति NCAER स्टेट्स इकोनॉमिक फोरम" पोर्टल किसने लॉन्च किया?
A) PM नरेंद्र मोदी
B) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
C) नीति आयोग के उपाध्यक्ष
D) RBI गवर्नर
Related Questions - 4
हाल ही में चर्चा में रहा महुआदानर वुल्फ सैंक्चुरी किस राज्य में स्थित है?
A) असम
B) राजस्थान
C) छत्तीसगढ़
D) झारखंड
Related Questions - 5
हाल ही में ओमान इंडिया ज्वाइंट इन्वेस्टमेंट फंड (OIJIF) का नया CEO किसे नियुक्त किया गया है?
A) संजय मेहता
B) रजनीश कुमार
C) सतीश चाव्वा
D) अरविंद सुब्रमण्यम