Question :

भारत ने किस देश के साथ 26 राफेल मरीन फाइटर जेट खरीदने के लिए समझौता किया है?


A) अमेरिका
B) रूस
C) फ्रांस
D) इजराइल

Answer : C

Description :


भारत ने 28 अप्रैल 2025 को फ्रांस के साथ लगभग 7.4 बिलियन डॉलर (₹63,000-64,000 करोड़) की सरकारी-स्तर की डील पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते के तहत भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल मरीन फाइटर जेट खरीदे जाएंगे, जिनमें 22 सिंगल-सीट राफेल एम लड़ाकू विमान और 4 ट्विन-सीट ट्रेनर विमान शामिल हैं. ट्विन-सीटर वर्जन लैंड बेस्ड हैं और विमानवाहक पोत पर उपयोग के योग्य नहीं हैं. 


Related Questions - 1


हाल ही में चर्चा में रहा महुआदानर वुल्फ सैंक्चुरी किस राज्य में स्थित है?


A) असम
B) राजस्थान
C) छत्तीसगढ़
D) झारखंड

View Answer

Related Questions - 2


हाल ही में चर्चा में रहा माउंट कनलाओन किस देश में स्थित है?


A) वियतनाम
B) थाईलैंड
C) चिली
D) फिलीपींस

View Answer

Related Questions - 3


भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया जाएगा?


A) संजीव खन्ना
B) एन. वी. रमना
C) डी. वाई. चंद्रचूड़
D) भूषण रामकृष्ण गवई

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा देश AIKEYME 2025 में भाग लेने वाले नौ अफ्रीकी देशों में शामिल नहीं है?


A) मेडागास्कर
B) जिबूती
C) घाना
D) कोमोरोस

View Answer

Related Questions - 5


"नीति NCAER स्टेट्स इकोनॉमिक फोरम" पोर्टल किसने लॉन्च किया?


A) PM नरेंद्र मोदी
B) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
C) नीति आयोग के उपाध्यक्ष
D) RBI गवर्नर

View Answer