भारत ने किस देश के साथ 26 राफेल मरीन फाइटर जेट खरीदने के लिए समझौता किया है?
A) अमेरिका
B) रूस
C) फ्रांस
D) इजराइल
Answer : C
Description :
भारत ने 28 अप्रैल 2025 को फ्रांस के साथ लगभग 7.4 बिलियन डॉलर (₹63,000-64,000 करोड़) की सरकारी-स्तर की डील पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते के तहत भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल मरीन फाइटर जेट खरीदे जाएंगे, जिनमें 22 सिंगल-सीट राफेल एम लड़ाकू विमान और 4 ट्विन-सीट ट्रेनर विमान शामिल हैं. ट्विन-सीटर वर्जन लैंड बेस्ड हैं और विमानवाहक पोत पर उपयोग के योग्य नहीं हैं.
Related Questions - 1
हाल ही में किस शहर में DFDR और CVR से लैस अत्याधुनिक "ब्लैक बॉक्स लैब" का उद्घाटन किया गया?
A) बेंगलुरु
B) मुंबई
C) नई दिल्ली
D) हैदराबाद
Related Questions - 2
डॉ. पूनम गुप्ता ने भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर के रूप में किसका स्थान लिया है?
A) माइकल डी. पात्रा
B) एन. एस. विश्वनाथन
C) बी. पी. कानूनगो
D) एस. एस. मूंदड़ा
Related Questions - 3
भारत के 23वें विधि आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) जस्टिस यू.यू. ललित
B) जस्टिस दीपक मिश्रा
C) जस्टिस दिनेश माहेश्वरी
D) जस्टिस अरुण मिश्रा
Related Questions - 4
हाल ही में साल 2025 एबल पुरस्कार से किस जापानी गणितज्ञ को सम्मानित किया गया?
A) हियोशी ताकेगावा
B) मसाकी काशीवारा
C) शिंची मोचिजुकी
D) कोशी मात्सुमोतो
Related Questions - 5
हाल ही में हरि दत्त कापड़ी का निधन हो गया, वह किस खेल से जुड़ें थे?
A) क्रिकेट
B) गोल्फ
C) फुटबॉल
D) बास्केटबॉल