Question :

इसरो टीम को किस मिशन के लिए प्रतिष्ठित 'जॉन एल. 'जैक' स्विगर्ट जूनियर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया?


A) आदित्य L1 मिशन
B) चंद्रयान-3 मिशन
C) गगनयान मिशन
D) मंगलयान मिशन

Answer : B

Description :


भारत की चंद्रयान-3 मिशन टीम को उनकी ऐतिहासिक सफलता के लिए हाल ही में अंतरिक्ष क्षेत्र के प्रतिष्ठित जॉन एल. 'जैक' स्विगर्ट जूनियर पुरस्कार 2024 (John L ‘Jack’ Swigert Jr. Award) से सम्मानित किया गया. इस अवार्ड का नाम नासा द्वारा जॉन एल. 'जैक' स्विगर्ट जूनियर के नाम पर रखा गया है जिन्होंने अपोलो 13 मिशन पर उड़ान भरी थी.


Related Questions - 1


नेशनल मेरीटाइम डे प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?


A) 03 अप्रैल
B) 04 अप्रैल
C) 05 अप्रैल
D) 06 अप्रैल

View Answer

Related Questions - 2


अयोध्या में श्रीराम 'सूर्य तिलक' कार्यक्रम में किस भारतीय संस्थान ने अहम भूमिका निभाई?


A) आईआईटी वाराणसी
B) आईआईटी दिल्ली
C) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एस्ट्रोफिजिक्स
D) आईआईटी मद्रास

View Answer

Related Questions - 3


फिनटेक फर्म भारतपे ने किसे पूर्णकालिक मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है?


A) सुहैल समीर
B) नलिन नेगी
C) राजीव सिन्हा
D) रवि सिंह

View Answer

Related Questions - 4


मिराज शहर को संगीत वाद्ययंत्र बनाने की अपनी कला के लिए जीआई टैग प्रदान किया गया, यह किस राज्य में है?


A) राजस्थान
B) महाराष्ट्र
C) गुजरात
D) हरियाणा

View Answer

Related Questions - 5


भातीय मिल्क ब्रांड 'नंदिनी' आगामी टी20 क्रिकेट विश्व कप में किन दो टीमों का स्पांसर बना है?


A) स्कॉटलैंड और इंग्लैंड
B) स्कॉटलैंड और आयरलैंड
C) नेपाल और श्रीलंका
D) यूएसए और बांग्लादेश

View Answer