Question :

हाल ही में इक्वाडोर के राष्ट्रपति चुनाव में किसने निर्णायक जीत दर्ज की?


A) लुइसा गोंजालेज
B) राफेल कोरिया
C) डैनियल नोबोआ
D) गिलर्मो लासो

Answer : C

Description :


इक्वाडोर के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ (Daniel Noboa) ने हाल ही में देश में हुए चुनावों में दूसरे कार्यकाल के लिए निर्णायक जीत दर्ज की है. उन्होंने लगभग 56% वोट प्राप्त किए और अपनी वामपंथी प्रतिद्वंद्वी लुइसा गोंजालेज को 1 मिलियन से ज्यादा वोटों के अंतर से पराजित किया. इक्वाडोर दक्षिण अमेरिका के पश्चिमी तट पर स्थित एक देश है. 


Related Questions - 1


केंद्र सरकार ने देशभर में कितने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खोलने का लक्ष्य रखा है?


A) 500
B) 650
C) 728
D) 800

View Answer

Related Questions - 2


टी20 क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर कौन बने हैं?


A) रोहित शर्मा
B) विराट कोहली
C) सूर्यकुमार यादव
D) केएल राहुल

View Answer

Related Questions - 3


भारत को किस संगठन के विशेषज्ञ समूह के सदस्य के रूप में 2025-2027 कार्यकाल के लिए चुना गया है?


A) यूनिसेफ
B) यूनेस्को
C) ISAR (अंतर्राष्ट्रीय लेखा और रिपोर्टिंग)
D) डब्ल्यूएचओ

View Answer

Related Questions - 4


किसे हाल ही में एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?


A) नजम सेठी
B) शम्मी सिल्वा
C) मोहसिन नकवी
D) इमाम उल हक

View Answer

Related Questions - 5


डेजर्ट फ्लैग-10 युद्धाभ्यास का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?


A) भारत
B) संयुक्त राज्य अमेरिका
C) संयुक्त अरब अमीरात
D) कतर

View Answer