हाल ही में इक्वाडोर के राष्ट्रपति चुनाव में किसने निर्णायक जीत दर्ज की?
A) लुइसा गोंजालेज
B) राफेल कोरिया
C) डैनियल नोबोआ
D) गिलर्मो लासो
Answer : C
Description :
इक्वाडोर के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ (Daniel Noboa) ने हाल ही में देश में हुए चुनावों में दूसरे कार्यकाल के लिए निर्णायक जीत दर्ज की है. उन्होंने लगभग 56% वोट प्राप्त किए और अपनी वामपंथी प्रतिद्वंद्वी लुइसा गोंजालेज को 1 मिलियन से ज्यादा वोटों के अंतर से पराजित किया. इक्वाडोर दक्षिण अमेरिका के पश्चिमी तट पर स्थित एक देश है.
Related Questions - 1
केंद्र सरकार ने देशभर में कितने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खोलने का लक्ष्य रखा है?
A) 500
B) 650
C) 728
D) 800
Related Questions - 2
टी20 क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर कौन बने हैं?
A) रोहित शर्मा
B) विराट कोहली
C) सूर्यकुमार यादव
D) केएल राहुल
Related Questions - 3
भारत को किस संगठन के विशेषज्ञ समूह के सदस्य के रूप में 2025-2027 कार्यकाल के लिए चुना गया है?
A) यूनिसेफ
B) यूनेस्को
C) ISAR (अंतर्राष्ट्रीय लेखा और रिपोर्टिंग)
D) डब्ल्यूएचओ
Related Questions - 4
किसे हाल ही में एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
A) नजम सेठी
B) शम्मी सिल्वा
C) मोहसिन नकवी
D) इमाम उल हक
Related Questions - 5
डेजर्ट फ्लैग-10 युद्धाभ्यास का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
A) भारत
B) संयुक्त राज्य अमेरिका
C) संयुक्त अरब अमीरात
D) कतर