Question :

हाल ही में इक्वाडोर के राष्ट्रपति चुनाव में किसने निर्णायक जीत दर्ज की?


A) लुइसा गोंजालेज
B) राफेल कोरिया
C) डैनियल नोबोआ
D) गिलर्मो लासो

Answer : C

Description :


इक्वाडोर के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ (Daniel Noboa) ने हाल ही में देश में हुए चुनावों में दूसरे कार्यकाल के लिए निर्णायक जीत दर्ज की है. उन्होंने लगभग 56% वोट प्राप्त किए और अपनी वामपंथी प्रतिद्वंद्वी लुइसा गोंजालेज को 1 मिलियन से ज्यादा वोटों के अंतर से पराजित किया. इक्वाडोर दक्षिण अमेरिका के पश्चिमी तट पर स्थित एक देश है. 


Related Questions - 1


पद्मश्री राम सहाय पांडे का हाल ही में निधन हो गया, वह किस पारंपरिक लोक नृत्य से जुड़े थे?


A) घूमर
B) राई
C) गरबा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


फीफा महिला विश्व कप 2035 की मेज़बानी कौन-सा देश करेगा?


A) ऑस्ट्रेलिया
B) यूनाइटेड किंगडम
C) ब्राज़ील
D) कनाडा

View Answer

Related Questions - 3


एशिया कप हॉकी 2025 की मेजबानी कौन सा राज्य करेगा?


A) बिहार
B) असम
C) उत्तर प्रदेश
D) हरियाणा

View Answer

Related Questions - 4


डॉ. पूनम गुप्ता ने भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर के रूप में किसका स्थान लिया है?


A) माइकल डी. पात्रा
B) एन. एस. विश्वनाथन
C) बी. पी. कानूनगो
D) एस. एस. मूंदड़ा

View Answer

Related Questions - 5


केंद्र सरकार ने देशभर में कितने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खोलने का लक्ष्य रखा है?


A) 500
B) 650
C) 728
D) 800

View Answer