हाल ही में चर्चा में रहा माउंट कनलाओन किस देश में स्थित है?
A) वियतनाम
B) थाईलैंड
C) चिली
D) फिलीपींस
Answer : D
Description :
फिलीपींस के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में शामिल माउंट कनलाओन ने हाल ही में एक शक्तिशाली विस्फोट के दौरान 4,000 मीटर (लगभग 2.5 मील) ऊँचाई तक राख का गुबार आसमान में भेजा. यह स्ट्रैटोवोलकैनो देश के नीग्रोस द्वीप के उत्तर-मध्य क्षेत्र में स्थित है और फिलीपींस के सक्रिय ज्वालामुखीय क्षेत्रों में प्रमुख स्थान रखता है. माउंट कनलाओन, प्रशांत रिंग ऑफ फायर का हिस्सा है, जो पृथ्वी की सबसे अधिक भूगर्भीय सक्रियता वाला क्षेत्र माना जाता है.
Related Questions - 1
हाल ही में इसरो के किस सैटेलाइट ने 28 मार्च, 2025 को म्यांमार में आए भूकंप के बाद की तस्वीरें लीं?
A) RISAT-2B
B) CARTOSAT-3
C) EOS-01
D) INSAT-3D
Related Questions - 2
SpaDeX मिशन के तहत हाल ही में किन दो उपग्रहों के बीच सफलतापूर्वक दूसरा डॉकिंग पूरा किया है?
A) CartoSat-3 और RISAT
B) GSAT-30 और GSAT-31
C) SDX01 (Chaser) और SDX02 (Target)
D) INSAT-4A और INSAT-3D
Related Questions - 3
हाल ही में ओमान इंडिया ज्वाइंट इन्वेस्टमेंट फंड (OIJIF) का नया CEO किसे नियुक्त किया गया है?
A) संजय मेहता
B) रजनीश कुमार
C) सतीश चाव्वा
D) अरविंद सुब्रमण्यम
Related Questions - 4
भारत और चिली के बीच स्टार्ट-अप और एसएमई क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने के लिए किसके बीच MoU पर हस्ताक्षर किए गए?
A) नीति आयोग और चिली वाणिज्य मंत्रालय
B) भारत नवाचार परिषद और चिली स्टार्टअप नेटवर्क
C) भारत एसएमई फोरम और प्रोचिली
D) भारतीय वाणिज्य महासंघ और चिली उद्यम संघ
Related Questions - 5
वर्ल्ड अर्थ डे 2025 किस तारीख को मनाया गया?
A) 20 अप्रैल
B) 21 अप्रैल
C) 22 अप्रैल
D) 23 अप्रैल