हाल ही में चर्चा में रहा माउंट कनलाओन किस देश में स्थित है?
A) वियतनाम
B) थाईलैंड
C) चिली
D) फिलीपींस
Answer : D
Description :
फिलीपींस के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में शामिल माउंट कनलाओन ने हाल ही में एक शक्तिशाली विस्फोट के दौरान 4,000 मीटर (लगभग 2.5 मील) ऊँचाई तक राख का गुबार आसमान में भेजा. यह स्ट्रैटोवोलकैनो देश के नीग्रोस द्वीप के उत्तर-मध्य क्षेत्र में स्थित है और फिलीपींस के सक्रिय ज्वालामुखीय क्षेत्रों में प्रमुख स्थान रखता है. माउंट कनलाओन, प्रशांत रिंग ऑफ फायर का हिस्सा है, जो पृथ्वी की सबसे अधिक भूगर्भीय सक्रियता वाला क्षेत्र माना जाता है.
Related Questions - 1
हाल ही में किस शहर में DFDR और CVR से लैस अत्याधुनिक "ब्लैक बॉक्स लैब" का उद्घाटन किया गया?
A) बेंगलुरु
B) मुंबई
C) नई दिल्ली
D) हैदराबाद
Related Questions - 2
हाल ही में किस उत्पाद को भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया गया है?
A) बनारसी साड़ी
B) कुंभकोणम पान का पत्ता
C) कांचीपुरम सिल्क
D) नागपुर संतरा
Related Questions - 3
SpaDeX मिशन के तहत हाल ही में किन दो उपग्रहों के बीच सफलतापूर्वक दूसरा डॉकिंग पूरा किया है?
A) CartoSat-3 और RISAT
B) GSAT-30 और GSAT-31
C) SDX01 (Chaser) और SDX02 (Target)
D) INSAT-4A और INSAT-3D
Related Questions - 4
जेएसडब्ल्यू इंडियन ओपन 2025 स्क्वैश टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में अनाहत सिंह ने किस खिलाड़ी को हराया?
A) सारा जॉनसन
B) हेलेन टैंग
C) जोनाह पॉल
D) निकोल डेविड
Related Questions - 5
हाल ही में चर्चा में रहा महुआदानर वुल्फ सैंक्चुरी किस राज्य में स्थित है?
A) असम
B) राजस्थान
C) छत्तीसगढ़
D) झारखंड