हाल ही में चर्चा में रहा माउंट कनलाओन किस देश में स्थित है?
A) वियतनाम
B) थाईलैंड
C) चिली
D) फिलीपींस
Answer : D
Description :
फिलीपींस के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में शामिल माउंट कनलाओन ने हाल ही में एक शक्तिशाली विस्फोट के दौरान 4,000 मीटर (लगभग 2.5 मील) ऊँचाई तक राख का गुबार आसमान में भेजा. यह स्ट्रैटोवोलकैनो देश के नीग्रोस द्वीप के उत्तर-मध्य क्षेत्र में स्थित है और फिलीपींस के सक्रिय ज्वालामुखीय क्षेत्रों में प्रमुख स्थान रखता है. माउंट कनलाओन, प्रशांत रिंग ऑफ फायर का हिस्सा है, जो पृथ्वी की सबसे अधिक भूगर्भीय सक्रियता वाला क्षेत्र माना जाता है.
Related Questions - 1
विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 का थीम क्या है?
A) Health is Wealth – स्वास्थ्य ही संपत्ति है
B) Towards a Better Tomorrow – एक बेहतर कल की ओर
C) Healthy Start, Hopeful Future – स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य
D) Health for All – सबके लिए स्वास्थ्य
Related Questions - 2
हाल ही में पश्चिम बंगाल में कालीघाट स्काईवॉक का उद्घाटन किसने किया?
A) नरेंद्र मोदी
B) ममता बनर्जी
C) अभिषेक बनर्जी
D) अमित शाह
Related Questions - 3
हाल ही में इक्वाडोर के राष्ट्रपति चुनाव में किसने निर्णायक जीत दर्ज की?
A) लुइसा गोंजालेज
B) राफेल कोरिया
C) डैनियल नोबोआ
D) गिलर्मो लासो
Related Questions - 4
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो दर को कितने प्रतिशत पर निर्धारित किया है?
A) 6.25%
B) 6.0%
C) 6.5%
D) 5.75%
Related Questions - 5
हाल ही में किस राज्य के रिंडिया सिल्क और खासी हैंडलूम उत्पादों को GI टैग दिया गया?
A) असम
B) नागालैंड
C) मिजोरम
D) मेघालय